माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा बैठक का आयोजित
माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा बैठक का आयोजित
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया विशुनपुर रोड स्थित सामुदायिक भवन में माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में माली मालाकार समाज के उत्थान को लेकर विशेष चर्चा की गई । बैठक में समाज के अध्यक्ष राजू मालाकार, अभिमन्यु कुमार भगत, मनु मालाकार, रणधीर मालाकार, देवेंद्र प्रसाद, राजेश मालाकार, सुरंजन मालाकार एवं समाज के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment