द आरवीएस स्कूल के प्रांगण में भव्य दिवाली मेले का आयोजन

 द आरवीएस स्कूल के प्रांगण में भव्य  दिवाली मेले का आयोजन 




सेल्फी काउंटर और थीम के साथ  रंगोली बना आकर्षण का केंद्र।




प्रेम भारती 

झुमरी तिलैया।दीपावली पर्व के माहौल में द रामेश्वर वैली स्कूल के प्रांगण में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें  सेल्फी काउंटर और  रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली थीम की भरपूर सराहना की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्य रश्मि वर्णवाल ने कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश जीत का पर्व है। यह रोशनी का त्योहार है - प्रकाश जो हमें अच्छे कर्मों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने की शक्ति देता है और हमें देवत्व के करीब लाता है। इस अवसर में आए  छात्रों, अभिभावकों, उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने आयोजन में लजीज व्यंजनों, रंग-बिरंगे स्टॉल, साज-सज्जा समान का पूरे मन से लुत्फ उठाया।साथ ही बच्चों के द्वारा बनाए गए क्राफ्ट को लोगों ने सराहा और घर सज्जा हेतु खरीदा। स्कूल के बच्चो द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया और सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने का संदेश दिया। वहीं बड़े बच्चो के बीच रंगोली प्रतियोगिता भी कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अनिल कुमार, सुदय कुमार,आकाश बर्णवाल, सूर्या कुमार,विकाश शर्मा,विकाश यादव,मनाली,एकता तिवारी,प्रज्ञा शुक्ला,शिवानी,राजनंदनी,साची,प्रिती अजमानी,दिव्या, श्रृष्टि पाठक,श्रुति कुमारी,सीमा,के अलावा विक्टरी हाउस के श्रेयांस मोदी,सक्षम,साक्षी, श्रीनिका, किंजल, कृति,नमीश, आराध्या ज्वाय हाउस के मुस्कान, निशिकेत,शिवांश,श्रृष्टि, ग्लोरी हाउस के  निधि,कलश, प्रियांशी,पीस हाउस के आयुष,  के साथ सभी छात्र छात्राओं ने अपना योगदान दिया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी