अवैध बालू परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया जप्त
अवैध बालू परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया जप्त
संजय गुप्ता
जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालु का उठाव किया जा रहा है। प्रशासन को बार-बार गुप्त सुरक्षा आधार पर सूचित किया जा रहा था। प्रशासन के द्वारा लेकरक्षेत्र भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने जयनगर प्रखंड के डुमरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। बताते चलें कि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी शनिवार को जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी रेलवे फाटक के पास अवैध तरीके से परिवहन कर रहे हैं बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जप्त कर के जयनगर थाना लाया गया। वही अंचलाधिकारी सारांश जैन ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा। अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे हैं मालिकों पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जयनगर प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में अवैध बालू खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर जप्त कर के जयनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग कोडरमा को लिखा जाएगा। मौके पर अंचलाधिकारी सारांश जैन थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह एवं कई पुलिस के पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे।
Comments
Post a Comment