आपकी विकास पार्टी ने कोडरमा विधानसभा से गालिब मंसूरी को बनाया उम्मीदवार
आपकी विकास पार्टी ने कोडरमा विधानसभा से गालिब मंसूरी को बनाया उम्मीदवार
प्रेम भारती
कोडरमा झारखंड विधानसभा की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टी अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दी है। वहीं नई नवेली पार्टी आपकी विकास पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। केंद्रीय कार्यालय छतरबर में केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने 14 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। वहीं कोडरमा से कांग्रेस के बागी नेता गालिब मंसूरी को अपना पार्टी का टिकट देते हुए केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंड के शोषित, बंचित और पिछडों के साथ उनके न्याय के लिए हमेशा आंदोलनरत रही है। हम अपने उम्मीदवार गालिब मंसूरी को कोडरमा विधानसभा से चुनाव लड़ा रहे है।और हमारी पार्टी सत्ता में आते ही झारखंड के ज्वलन्त मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हमारी पार्टी सिंबल भी मिला है। पार्टी उम्मीदवार मंसूरी ने कहा कि चुनावी मैदान में हमारी पहली प्राथमिकता कोडरमा विधानसभा की आम समस्यायों का निदान करना, रोजगार का सृजन करना,बिजली पानी की समस्या को दूर करना आदि प्रमुख होंगे। संभवतः 23 अक्टूबर को नामांकन किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment