स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त हुई शामिल

 स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त हुई शामिल




 विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग





प्रेम भारती 

कोडरमा विधानसभा  चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा हमर वोट हमर भागीदारी के संदेश पर वॉल पेंटिंग किया गया। तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं, आप लोगों के द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाये गये पेंटिंग प्रशंसनीय है। 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत 13 नवंबर 2024 को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचायें। उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताये। 



सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर चलो चलें बूथ  का संदेश दिया


जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और मतदाता को चलो चलें बूथ का संदेश दिया। वोट करेगा कोडरमा का संदेश देते हुए मताधिकार के महत्व को बताया। लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।


हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने का पाठ पढ़ाया


जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता समेत अन्य पदाधिकारियों समेत युवा मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान करने का पाठ पढ़ाया। सभी करेंगे मतदान यही तो है सशक्त लोकतंत्र की पहचान… का संदेश देते हुए लोगों को नैतिक मतदान के महत्व को बताया गया।


नैतिक मतदान की शपथ दिलाया गया


जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज  के द्वारा नैतिक मतदान करने का शपथ दिलाया गया।"हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।'' की शपथ दिलाया गया।


प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया


जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ-साथ जेएसएलपीएस के दीदी और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में सी.डी गर्ल्स स्कूल को तृतीय, डीएवी पब्लिक स्कूल द्वितीय और मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी प्रथम स्थान पर रहा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला शिक्षा अधीक्षक अजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे‌।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी