माकपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच में संजय पासवान शामिल
माकपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच में संजय पासवान शामिल
प्रेम भारती
कोडरमा - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष 5 नेताओं में सीटू नेता और माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान को भी शामिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपे गए 17 लोगों की सूची में पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सासंद बृंदा कारात, पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद डा.रामचंद्र डोम, केन्द्रीय कमिटी सदस्य व राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सचिवमंडल सदस्य सुफल महतो, संजय पासवान, एहतेशाम अहमद, प्रफुल्ल लिंडा, सुखनाथ लोहरा, मो. इकबाल, समीर दास, शिवानी पाल, सुरजीत सिन्हा, राज्य कमिटी सदस्य बिश्वजीत देव, शिवबालक पासवान, रंगोवती देवी और वीणा लिंडा शामिल हैं. मालूम हो कि सीपीएम झारखंड में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें तमाड़, चतरा, सिसई, मांडर, बहरागोड़ा, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा और जामा शामिल है. पार्टी नेता श्री पासवान को महेशपुर और चतरा का प्रभारी भी बनाया गया है.
प्रतिक्रिया देते हुए सीपीएम नेता संजय पासवान ने कहा कि पार्टी राज्य में भाजपा को हराने तथा झारखंड में एक जनपक्षीय वैकल्पिक नीतियों को राज्य की राजनीति के केंद्र में लाने तथा झारखंड विधानसभा में मेहनतकश जनता के प्रतिनिधि चुन कर जाएं इस लक्ष्य को सामने रखकर पार्टी चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में दोनों गठबंधनों में जिस प्रकार दल - बदल का खेल चल रहा है, उससे राज्य के मतदाता हैरान हैं. क्योंकि इन दलों में राजनीतिक विचारधारा के लिए कोई जगह नहीं है. कल तक नफरत और घृणा फैलाने वाले नेता रातों - रात दल बदल कर चुनाव में टिकट पाने के कथित सेक्युलर पार्टी में शामिल हो जाते हैं. यह अवसरवादी राजनीति झारखंड के राजनीतिक भविष्य के लिए खतरे की घंटी है. झारखंड में बेरोजगारी, विस्थापन, पलायन, बढती गरीबी, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों का क्षरण, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनके मूलभूत अधिकारों से वंचित रखना जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए जरूरी है कि विधानसभा में सीपीआई (एम) समेत वामदलों के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ायी जाए ताकि गरीबों की आवाज विधानसभा में गूंज सके.
Comments
Post a Comment