NCC हमें सिखाता है, भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान– कमांडर राजेश करेल

NCC हमें सिखाता है, भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान– कमांडर राजेश करेल






प्रेम भारती 

कोडरमा  नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ  भारत -1 के नौवे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के कैंप कमांडेंट राजेश करेल विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट के  साथ महत्वपूर्ण बातें साझा की । उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य अनुशासन पर्यावरण और समाज सेवा के ऊपर विशेष चर्चा की, कैडेटो को पर्यावरण की रक्षा करना पेड़ लगाना दुर्घटना में घायल लोगों को बिना डर  के  उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाना एनसीसी कैडेट से को भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना, राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान करना सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के महत्व को काफी सरलता से कैडेट को समझाया उन्होंने रक्तदान शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया एवं विभिन्न राज्यों के कैडेट्स के सवालों का बड़े ही सरलता से उत्तर दिए।  एक दूसरे के धर्म का सम्मान करने और राष्ट्र प्रथम की सोच को अपनाने की बात कही ।  मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सीके दुबे ,व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर एवं शिविर के नोडल पदाधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, एनसीसी ऑफिसर मुकेश कुमार एनसीसी आफिसर डॉ  देवाशीष ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया इसके पश्चात वॉलीबॉल खो खो प्रतियोगिता ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार एवं परमानेंट इंस्ट्रक्टर ईमेल बेरा के देखरेख में कराई गई वही गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज एवं एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एनसीसी छात्रों के बीच कराया वही कलर कोऑर्डिनेटर गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज के द्वारा ग्रुप डांस सोलो डांस ग्रुप सॉन्ग नेशनल इंटीग्रेशन अवेयरनेस प्रोग्राम की तैयारी कराई जा रही है मौके पर 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार के द्वारा शिविर के गतिविधियों को नियमानुसार क्रियान्वयन किया जा रहा है समस्त एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग जेसीओ आलोक कुमार सूबेदार सुदीप सूबेदार ए एन ठाकुर सूबेदार घसीटाराम सूबेदार एसडी भगत सूबेदार चंद्रहास  समस्त परमानेंट इंस्ट्रक्टर एवं 45 झारखंड बटालियन एनसीसी के प्रधान सहायक एवं समस्त कर्मचारी गण नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत को  सफल बनाने में अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी