13 प्रत्याशियों में से किसके सिर होगा कोडरमा का ताज फैसला कुछ घंटों बाद
13 प्रत्याशियों में से किसके सिर होगा कोडरमा का ताज फैसला कुछ घंटों बादा
प्रेम भारती
कोडरमा। 19 कोडरमा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद है। इनकी किस्मत का ताला आज 23 नवंबर को सुबह 8 बजे के बाद से खुलने लगेगा। किसके सिर होगा कोडरमा का ताज, कौन होगा विनर और और कौन होगा रनर, उसको लेकर धुंध बरकरार है। वहीं प्रत्याशियों के भाग्य की उल्टी गिनती के कुछ घंटे शेष रह गयी है। यहां कोई बता रहा फिर खिलेगा कमल तो कोई बता रहा लालटेन जलेगा तो कोई निर्दलीय की बता रहा जीत। बहरहाल लोगों को इंतजार खत्म हुआ।
चाय की चुस्कियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी जंगः चाय की दुकानों में चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव के रिजल्ट को लेकर जीत हार पर मानो जंग छिड़ी दिखाई पड़ रही है। वहीं चुनावी रिजल्ट को लेकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भी जंग छिड़ गयी है। एक ओर भाजपा समर्थक पीएम मोदी के नेतृत्व में बटेंगे तो कटेंगे, गो- गो दीदी योजना डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव फिर से रिकार्ड मतो से जीत कर हैट्रिक मारने की बात कह रहे हैं। वहीं इंडिया महागठबंधन से जुड़े विभिन्न दलों के नेताओं व राजद समर्थको ने 200 यूनिट फ्री बिजली, मंईयां सम्मान योजना आदि के बल पर राजद के सुभाष यादव के जीतने की बात कह रहे तो वहीं सबके बीच निर्दलीय शालिनी गुप्ता के समर्थक बदलाव के नाम पर, रोजी रोजगार पर कोई रुचि नही रखने आदि के सवालों के बीच परिवर्तन की बात कह बड़ी जीत मान रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषक भी नहीं लगा पाए सही अनुमान
कोडरमा की राजनीति में यह पहली बार देखने को मिल रहा कि चुनाव खत्म होने के बाद भी विश्लेषक नहीं बता पा रहे हैं कि किसकी जीत होगी और लड़ाई किनके बीच है। कोडरमा चुनाव के बाद मतगणना के दिन यानी 23 नवंबर को दो प्रमुख दलों यथा भाजपा, राजद व निर्दलीय शालिनी गुप्ता के समर्थक अपनी-अपनी जीत मान विजय जुलूस तक की तैयारी कर रहे हैं।
सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की गयी है। कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और त्रुटिहीन रहे। पुलिसकर्मियों की मदद से ट्रैफिक नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न हो। कोडरमा में 429 मतदान केंद्रों के लिए 20 टेवल बनाये गये हैं, वहीं पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 6 टेबल लगाये गये हैं। यहां कुल 22 राउंड में गिनती होगी।
Comments
Post a Comment