अनाहत फोर चेंज फाउंडेशन और फ्यूजन फाइनेंस संस्था के द्वारा स्वच्छता माहवारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन

 अनाहत फोर चेंज फाउंडेशन और फ्यूजन फाइनेंस संस्था के द्वारा स्वच्छता माहवारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन



प्रेम भारती 

कोडरमा। डोमचांच प्रखंड के मसमोहना में अनाहत फोर चेंज फाउंडेशन और फ्यूजन फाइनेंस संस्था द्वारा संचालित गरिमा परियोजना के तहत महिलाओं और किशोरियों के साथ स्वच्छता माहवारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में हेल्थ ट्रेनर प्रीति राम ने स्वच्छ माहवारी से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की जिसमें माहवारी चक्र पर समझ, माहवारी के समय सही तरीके से साफ सफाई, पैड निपटार के बारे में जानकारी दी। वहीं इस मौके पर उपस्थित मुखिया चांदनी कुमारी ने यह जानकारी दी कि अभी भी माहवारी को लेकर कई भ्रांतियां फैली हुई है और इस तरह के कार्यशाला से ही लोगों में माहवारी स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ेगी। साथ ही सहिया सोनी कुमारी पाण्डेय ने यह संदेश दिया कि माहवारी से जुड़ी गलत जानकारी को न बढ़ावा दे बल्कि यह एक प्राकृतिक प्रकिया है सही जानकारी अपने बेटी बहु के साथ साझा करे। कार्यशाला के अंत में उपस्थित महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड दिया गया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शिवलाल सिंह, वार्ड सदस्य रूबी देवी, कार्यकर्ता ललिता कुमारी, रिया कुमारी, दीपा कुमारी और प्रभाकर कुमार व अन्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी