गैर मजरूआ जमीन में रास्ते को लेकर हुआ मारपीट, अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन
गैर मजरूआ जमीन में रास्ते को लेकर हुआ मारपीट, अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन
लगभग 100 घरों के लोग का रास्ते से निकलने का सवाल
प्रेम भारती
झुमरी तिलैया वार्ड 7 (नगर परिषद, झुमरी तिलैया) जिला- कोडरमा में आम रास्ता मौजा- झलपो, थाना नं0- 01, खाता नं0- 21, प्लॉट-48 को पुष्पा देवी पति-अरविन्द सिंह, अभिषेक सिंह पिता अरविन्द सिंह एवं अन्य लोग के द्वारा गैरमजरूआ भूमि को अतिक्रमण कर बैजनाथ नगर मुहल्ला वासियों का एक मात्र रास्ता है, जिसमे आवागमन के रास्ता पर भू-माफियों के द्वारा ट्रंच काट कर आम रास्ता को अवरूद्ध करने के साथ-साथ रास्ते में आते-जाते लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम देने के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा को सभी ग्रामीणों ने आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगाए है। आवेदन में कहा गया है, कि वार्ड नं0-07 (नगर परिषद, झुमरी तिलैया) जिला- कोडरमा में आम रास्तां मौजा झलपो, थाना नं0-01, खाता नं0- 21, प्लॉट-48 को पुष्पा देवी पति अरविन्द सिंह, अभिषेक सिह पिता-अरविन्द सिंह (C.H.School रोड रामेश्वर मंदिर के पास झुमरी तिलैया, थाना-तिलैया, एवं पिन्टु सिंह पिता स्व० जर्नादन सिंह निवासी झलपो थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा एवं अन्य लगभग 10-15 लोग के द्वारा अतिक्रमण कर बैजनाथ नगर मुहल्ला-वासियों का आवागमन का एक मात्र रास्ता है जिसमे आवागमन के रास्ता पर भू-माफियों के द्वारा टंच काट कर आम रास्ता को अवरूद्ध करने के साथ-साथ रास्ते में आते-जाते लोगों के साथ मारपीट कर घटना का अंजाम दिया जा रहा है।
दिनांक-18.11.2024 को पुष्पा देवी पति-अरविन्द सिंह, अभिषेक सिंह पिता अरविन्द सिंह (C.H.School रोड रामेश्वर मंदिर के पास विधापुरी, थाना-तिलैया, जिला-कोडरमा) एवं पिन्टु सिंह पिता स्व० जर्नादन सिंह निवासी झलपो, थाना- तिलैया, जिला- कोडरमा के द्वारा दबंगता पूर्वक सरकारी भूमि पर अवस्थित रास्ते पर ट्रंच काट कर आम रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया था। जिसकी जानकारी उपायुक्त कोडरमा, थाना प्रभारी तिलैया, नगर परिषद पदाधिकारी झुमरी तिलैया, अंचल अधिकारी कोडरमा को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई जिसके बाद समय लगभग 5.30 बजे अंचल कार्यालय कोडरमा के अंचल निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं तिलैया थाना के पुलिस बल द्वारा रास्ता में काटा गया ट्रंच को भरवाया गया। जिसके बाद समय लगभग 6.00 बजे, पुष्पा देवी पति-अरविन्द सिंह, अभिषेक सिंह पिता-अरविन्द सिंह, पिन्टु सिंह पिता स्व० जर्नादन सिंह एवं अन्य लोगो के द्वारा रास्ते में आते-जाते लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया जा रहा जिसकी जानकारी थाना प्रभारी तिलैया को दी गई लेकिन घटना स्थल पर तिलैया पुलिस पदाधिकारी 20 नवंबर को शाम 4:30 के करीब पहुंच कर लिखा पढ़ी किए हैं। सभी मुहल्ला वासी में काफी दहशत का महौल बना हुआ है और कभी भी अप्रीय घटना घट सकती है। जिसकी सारी जवाबदेही अभिषेक सिंह पिता अरविन्द सिंह, पिन्टु सिंह पिता स्व० जर्नादन सिंह पर होगी। मौके पर विनोद यादव इंदु मोहन, अमन कुमार, संजय कुमार ,राहुल मोदी, विभा देवी, प्रीति कुमारी, उर्मिला देवी, संजू कुमारी, प्रतिमा कुमारी, कुसुम देवी, सुनीता देवी, सुरेश स्वर्णकार, निलेश कुमार, सतीश कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, अंकित रंजन, नीरज मालाकार, इंद्र मोहन, अक्की सिंह, दयानंद झा, बीरबल स्वर्णकार, मनोज साव, इत्यादि पूरे मोहल्ले के महिला पुरुष मौके पर मौजूद थे।
Comments
Post a Comment