राज इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
राज इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करिये,देश की तरक्की में भागीदार बनिए
प्रेम भारती
कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। विज्ञान के शिक्षक एमडी इकबाल और सामाजिक अध्ययन के शिक्षक आदित्य राज स्लाइड्स दिखाकर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का महत्व समझाया। विद्यार्थियों को बताया गया कि हमें कभी बिजली व्यर्थ नहीं करनी चाहिए बल्कि जितनी जरूरत उतनी ही प्रयोग में लानी चाहिए। ऊर्जा अहम है और इसके संरक्षण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा की कमी न हो। 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है "सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना: हर वाट मायने रखता है"। यह थीम ऊर्जा संरक्षण में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर देती है और इसका उद्देश्य लोगों को स्थायी ऊर्जा प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
प्रिंसिपल राहुल घोष ने स्कूल में लगे हुए सोलर पैनल का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को संदेश दिया गया कि हम सबको दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहिए और ऊर्जा के संरक्षण व संवर्धन में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। चाहे स्कूल हो या घर, कभी व्यर्थ में बिजली नहीं चलनी देनी होगी। जितनी जरूरत हो उतनी ही बिजली का प्रयोग करना होगा। पुराने बल्व के बजाए एलईडी लाईट्स का प्रयोग करने और बिजली उपकरण प्रयोग में ना होने पर स्विच आफ करके हम ऊर्जा की बचत कर सकते हैं। अगर कमरे में प्रयाप्त मात्रा में रोशनी आती हैं तो उस समय लाइट जलाने से परहेज करना चाहिए। केवल जरूरत पर ही बिजली का उपयोग करना चाहिए।
इस तरह के छोटे-छोटे प्रयासों के जरिए हम ऊर्जा संरक्षण में बहमूल्य योगदान डाल सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया | एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता कक्षा सात और कक्षा आठ में बच्चों को ऊर्जा संरक्षण से संबंधित अलग-अलग विषय दिए गए जिसमें पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत शामिल थे |प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र कार्तिकेय, कक्षा 8 की आयशा नोमानी और कक्षा 4 के आदित्य राज ने शानदार प्रदर्शन किया |
कक्षा 7 की अंशिका अनुराग ने कविता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझाया |
इसके बाद कक्षा पांच में भाषण प्रतियोगिता में प्रगति राठौड़ और इशिका तिवारी ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार साझा किए | इसके साथ पोस्टर के माध्यम से पल्लवी कुमारी और अनुप्रिया ने ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया |
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन रामलखन सिंह ने शिक्षकों के प्रयास की सराहना की।
इस विद्यालय के समन्वयक पूजा शेखर, एमडी इकबाल, असेंबली प्रभारी अनिता सिंह, आशीष भुजेल , इंदु, ज्योतिषना, काजल, चंपा, सैफ, खेल शिक्षक शरद, रिजवान, सम्मा, ज्योति सिंह, श्रेया आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment