बिहार फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा निर्दोष लोगों को मारपीट करने के विरोध में नीरू पहाड़ी चेक नाका पर ग्रामीणों के द्वारा किया गया रोड जाम
बिहार फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा निर्दोष लोगों को मारपीट करने के विरोध में नीरू पहाड़ी चेक नाका पर ग्रामीणों के द्वारा किया गया रोड जाम
Ranjan singh
डोमचांच नीरू पहाड़ी के पास घंटों किया गया जाम राहगीरों को हुई काफी परेशानी वही ढिबरा स्क्रैप के मजदूर अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि बिहार के रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में फॉरेस्ट के कुछ जवान आ कर के अहले सुबह निर्दोष लोगों को जमकर मारपीट कर बिना वजह बताए कुछ लोगों को अपने साथ ले गए और लोगों को बेहरमी से मार पीट किया जिसमें अमित यादव ग्राम नावाडीह ने बताया कि में एक बकरा का व्यापारी हु और में राजस्थान से बकरा लेकर आया था और नीरू पहाड़ी स्थित अपने दुकान पर बकरा अनलोडिंग करवा रहा था इसी बीच लगभग दस बारह की संख्या में जवान आकर मार पीट करने लगे मेरे साथ साथ कई लोगों को भी मार पीट किए जो बुरी तरह जख्मी है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिए मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार के अगुआई में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात को लेकर कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को लोगों से जाम को हटाया मौके पर इंस्पेक्टर सुजीत कुमार डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार आदि अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment