साजिश के तहत पत्नी की हत्या करा कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया, पुलिस ने केस का किया उद्भेदन पति एवं दो अन्य गिरफ्तार

 साजिश के तहत पत्नी की हत्या करा कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया, पुलिस ने केस का किया उद्भेदन पति एवं दो अन्य गिरफ्तार 





दिनांक-05 दिसंबर 2024 को कोडरमा थाना में एक महिला की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसका कोडरमा थाना काण्ड सं0-258/ 2024 दिनांक-06.12.2024 धारा- 281/125/106 (1) बी०एन०एस० है। परन्तु मृतिका के अन्त्य परीक्षण के क्रम में संदेहत्मक प्रतित होने के कारण काण्ड की गंभीरता को देखते हुए गहन अनुसंधान कर सही तथ्य का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में एक विषेश टीम का गठन किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में मृतक महिला के पति कृष्णा यादव से गहनता पूर्वक पुछ-ताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि मृतक एवं इसके पति के बीच शादी के बाद से ही बिवाद चला आ रहा था तथा कृष्णा यादव अपनी पत्नी को पसंद नही करता था। कृष्णा यादव के द्वारा अपनी मृतक पत्नी के नाम पर चार पहिया, दो पहिया वाहन एवं एक समुह लोन लिया था। जिसका किस्ती जमा नही कर पाने के कारण इसके किसी दोस्त ने बताया की यदि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो सारा लोन माफ हो जाएगा, ईन्ही सब कारणो के कारण पूर्व पलान के तहत अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने के नियत से सड़क दुर्घटना का रूप देने का कार्य किया गया है। घटना में प्रयुक्त बलेनो कार एवं टी०भी०एस० रायडर मोटरसाईकल को जप्त किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त में – कृष्णा यादव उम्र 33 वर्ष पिता रामेशवर यादव ग्राम-बिगहा,  मोहम्मद मिनहाज अंसारी पिता-खुसरू अंसारी ग्राम-दुधीयारी, मोहम्मद सरफराज अंसारी पिता-सहादत अंसारी ग्राम-दुधीयारी तीनो थाना-मरकच्चो, जिला कोडरमा। जप्त समाग्री में • उजला रंग का बलेनो कार सं०-JH-02BD-4364, • काला रंग का टी०भी०एस० रेडर मोटरसाईकल सं0-JH-120-0134

तीन मोबाईल। छापामारी दाल में शामिल अधिकारी पु०नि० सुजीत कुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कोडरमा थाना, पु०अ०नि० बलीन्दर रविदास कोडरमा थाना, क्यू०आर०टी० एवं सशस्त्र बल कोडरमा थाना थे।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी