शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे स्कूल के बच्चों का बस दुर्घटनाग्रस्त कई घायल
शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे स्कूल के बच्चों का बस दुर्घटनाग्रस्त कई घायल
घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता पहुंची विधायक डॉ नीरा यादव
प्रेम भारती
चंदवारा शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों का बस अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए। बस कोडरमा से बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर रांची गई थी। बच्चों को साइंस सिटी और हुंडरू फॉल ले जाना था। हुंडरू फॉल जाते समय जलप्रपात से 3 किलोमीटर पहले सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और तत्काल सभी घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा गया जहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है।
कोडरमा। विधायक डॉ नीरा यादव शनिवार शाम घायल बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायल स्कूली बच्चों हालचाल लिया और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की। ज्ञात हो कि कोडरमा जिला के चन्दवारा प्रखंड अन्तर्गत करौंजिया में संचालित राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण पर हुंडरु जलप्रपात देखने व घूमने जा रहे थे। सिकिदरी घाटी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में 18 बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को ओरमांझी स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया। बस पलटने की सूचना मिलने पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव अस्पताल पहुंची और स्थिति जानने की कोशिश की । विधायक डॉ नीरा यादव ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस प्रशासन और अस्पताल के चिकित्सकों की सराहना की, जिनके प्रयास से बच्चों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी। विधायक डॉ नीरा यादव ने बताया कि कई घायल हुए, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बच्चों का इलाज हो रहा है। उन्होंने घायल बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
Comments
Post a Comment