मुकेश चंद्राकर की कुल्हाड़ी से हत्या कर सेफ़्टी टैंक में चुनवाया, ठेकेदार समेत चार आरोपी गिरफ्तार

 पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठिकाने पर चला बुलडोजर, ठिकेदार सहित 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार



चंद्राकर की कुल्हाड़ी से हत्या कर सेफ़्टी टैंक में चुनवा दिया गया था


छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या का मामला बड़ा विवाद और चिंता का कारण बन गया है. यह हत्या न केवल पत्रकारिता समुदाय के लिए एक गंभीर झटका है, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए भी एक गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती है

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपी के ठिकाने पर चला बुलडोजर. छत्तीसगढ़ सरकार ने आरोपी ठेकेदार के ख़िलाफ़ यह एक्शन लिया है. चंद्राकर की कुल्हाड़ी से हत्या कर सेफ़्टी टैंक में चुनवा दिया गया था. 

बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यहां सैप्टिक टैंक में मिला था. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर यही वो शख्स है, जो अपने लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. उसने नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सबसे महंगी शादी की थी. पत्नी की डिमांड को पूरा करने के लिए उसने किराए का हेलीकॉप्टर बुक किया था. इसकी चर्चा प्रदेशभर में थी.

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी