सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा

 सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा




संजय गुप्ता

जयनगर प्रखंड में पूरे 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों सरकारी विद्यालयों निजी विद्यालयों संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति कर 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया।  प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अंजू देवी, प्रखंड विकास पदा‌धिकारी गौतम कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देखे गए । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे प्रशासन के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह वार्डन सुनीता कुमारी ने झंडा फहराकर सलामी दी । सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक ने झंडा फहराया। नेशनल पब्लिक उच्च विद्यालय परसाबाद में पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम झंडा फहराकर राष्ट्रीय गीत के तत्पश्चात वीर शहीदों के जीवनी एवं आजादी के बारे में  उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। निजी विद्यालयों में बड़े बुजुर्गों, जनप्रतिनिधियों विद्यालय के डायरेक्टर, विद्यालय के प्रिंसिपल ने झंडा फहराया। आदर्श उच्च विद्यालय मधवाटांड़ में प्राचार्य पुनीत यादव, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाधमारा में प्राचार्य प्रोफेसर दशरथ प्रसाद राणा, एसपी राजकमल मधवाटांड में निदेशक जय विजय यादव, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा में प्राचार्य विजय यादव,अभिषेक कुमार मेमोरियल दिल्ली पब्लिक स्कूल परसाबाद कटिया में निदेशक सोनिया यादव, अप्रिशिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में प्राचार्य मुंशी यादव ज्ञान भारती पब्लिक उच्च विद्यालय परसाबाद में प्राचार्य अरुण यादव, विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल डायरेक्टर मुकेश यादव, कंम्पिटेंट पब्लिक स्कूल डायरेक्टर सत्तर अहमद, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, डायरेक्टर संतोष यादव,इंडियन पब्लिक स्कूल डायरेक्टर चंदन बरनवाल, चाणक्य एक्सीलेंट ऑफ़ लर्निंग डायरेक्टर शशि कांत शर्मा, राज संपोषित उच्च विद्यालय परसाबाद प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पांडे, बी एस भी उच्च विद्यालय डायरेक्टर विवेकानंद कश्यप, सरस्वती पब्लिक स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में प्राचार्य अर्जुन चौधरी, एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल पावर हाउस डंडाडीह में निदेशक हीरामन मिस्त्री, आइडियल प्रोगेसिव स्कूल में निदेशक कन्हाय चंद्र यादव, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय तिलोकरी में प्रभारी में प्राचार्य उपेंद्र कुमार, बिरसा प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय डायरेक्टर रामनारायण यादव आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी में प्राचार्य नीलकंठ बरनवाल, मॉडर्न किड्स वे इंग्लिश मीडियम में निदेशक कैलाश लाल बरनवाल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपचो में प्रभारी प्राचार्य सकलदेव राम, केटीपीएस बांझेडीह में परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, विभिन्न पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव तथा संबंधित पंचायत के मुखिया ने झंडोतोलन किया।

Comments

Popular posts from this blog

आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म, सीटू ने की कड़ी भर्त्सना

कोडरमा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पांच अभियुक्त, तीन वाहन को किया जप्त

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी