सतगावां में प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का जनसंपर्क अभियान

सतगावां में प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का जनसंपर्क अभियान प्रेम भारती कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने रविवार को सतगावा प्रखंड के कई क्षेत्रों का दौरा कर जनता से समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने अंबाबाद, मनोरथडीह, जोगीडीह, नगड़ी, खैरा, कटैया, मोदीडीह, मीरगंज, राजावर, टेसवा, विशनीडीह, मरचोई, शिवपुर (रविदास टोला), मोदीडीह टेहरो, खुट्टा, बासोडीह बाजार, समलडीह (दुर्गा मंदिर) सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने 13 नवंबर को 12 नंबर अलमारी छाप पर वोट डालने का आशीर्वाद मांगा।शालिनी गुप्ता ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद भगवान रूपी जनता ने उन्हें इतनी शक्ति दी है कि पिछले पांच साल से बिना किसी पद पर रहते हुए भी उन्होंने जनसेवा जारी रखी है। उन्होंने जनता से जुड़े रहने और उनके मुद्दों को समझने की बात कही। उनका कहना था कि जनता के आशीर्वाद से वे अपने कद को ऊंचा बनाए रखने में सफल रही हैं और उन्हें यह एहसास कभी नहीं हुआ कि उनका जनता से संपर्क टूटा है। जनता को संबोधित करते हुए शालिनी गुप्ता ने कहा, मैं जनता का प्रत्याशी हूँ, किसी राजनीतिक दल का नहीं। आ...