Posts

अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न

Image
  अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला  कोडरमा का जिला सम्मेलन संपन्न  प्रेम भारती झुमरी तिलैया अखिल भारतीय धोबी महासंघ जिला इकाई कोडरमा का जिला महासम्मेलन प्रखंड मैदान झुमरी तिलैया में आयोजित की गई । सम्मेलन के पूर्व भीमराव अंबेडकर संत गाडगे एवं स्वर्गीय मथुरा राम के चित्र पर माला अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। वही अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष मनिंदर राम ने किया वही संचालन मिथिलेश कुमार एवं राम रतन अवध्या ने संयुक्त रूप से किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्ष भाषण में अपने अध्यक्षीय भाषण में मनिंदर राम ने कहा कि कोडरमा जिला का सम्मेलन पूरे झारखंड को संदेश देगा इससे दलित एकता कायम होगा। संविधान पर जो खतरा है उसके खिलाफ संघर्ष तेज होगा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि प्रदेश के स्वजातियों ने जो मुझे जिम्मा सौपा है उसे निष्ठा पूर्वक निभाएंगे। बह...

होली जॉन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न

Image
  होली जॉन स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता  संपन्न   प्रेम भारती  कोडरमा लोकाई  होली जॉन स्कूल में हर वर्ष की भांति इस  वर्ष भी तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने फीता  काटकर खेलकूद कार्यक्रम को प्रारंभ किये इस खेल में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिए एवं एक से बढ़कर एक खेलकूद किए जिसमें तीन सौ मीटर दौड़ रेस ,  रस्सी जंप , कैरम बोर्ड , मेढक रेस,  बैडमिंटन कबड्डी और फुटबॉल आदि प्रतियोगिता का खेल  करवाया गया। विद्यालय निदेशक बाबूलाल पासवान ने अपने संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व को समझाया और कहां की खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन को बनाए रखने में भी सहायक है उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों की प्रशंसा की जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में  विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों और शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और कहा कि खेलकूद बच्चों के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ख...

डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Image
 डी पी एस पब्लिक स्कूल, विश्राम बागी का वार्षिक परीक्षा फल घोषित सभी बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रेम भारती  झुमरी तिलैया डी पी एस पब्लिक स्कूल में वार्षिक सत्र 2024, 25 के लिए बच्चों का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया । विद्यालय में पी.टी.एम. का आयोजन किया गया जिसमें शत प्रतिशत बच्चों ने  उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।  बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय परिसर में आकर शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई ।  सभी बच्चों को अंक प्रमाण पत्र दिया गया, जैसे क्लास वन में प्रथम अंक आने वाला ऋतिक कुमार, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाला अंशराज, कक्षा 2 में प्रथम अंक आने वाला दर्पण कुमारी, द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले राजवीर राय, कक्षा 3 में प्रथम अंक आने वाले आदर्श कुमार, कक्षा 4 से में प्रथम अंक आने वाले वैष्णवी कुमारी, कक्षा 5 में प्रथम अंक आने वाली अंकित राज, कक्षा 6 में प्रथम अंक आने वाले ऋषभ राज, कक्षा 7 में प्रथम अंक आने वाले प्राची कुमारी, कक्षा 8 में प्रथम अंक आने वाले ऋषिका रानी है। विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सेंट पांडे ने सभी बच्च...

कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Image
  कोडरमा में हेल्थ रॉक जिम का हुआ उद्घाटन, कोडरमा, बरकट्ठा और बरही विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन  प्रेम भारती  कोडरमा। बाजार स्थित अशोक मार्केट में हेल्थ रॉक जिम का उद्घाटन कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव व बरही विधायक मनोज यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा में इस तरह के जिम खुलने से युवाओं के साथ साथ महिलाओं भी अपने आप को स्वास्थ्य बनाने में मदद मिलेगी। जिम में जो सुविधा होनी चाहिए वो हर सुविधा इस जिम में उपलब्ध है। वहीं बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि आज के समय में जहां बच्चे और युवा मोबाइल में लगे रहते हैं इस तरह के जिम खुलने से युवा जिम में अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे। वहीं बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि संचालक एक सुंदर जिम खोला है यहां के युवाओं को काफी फायदा मिलेगा। हेल्थ रॉक जिम के संचालक विक्कू मास्टर ने कहा कि आज कोडरमा हेल्थ रॉक जिम का हमारे द्वारा खोला गया। जिसमें पुरूष एवं महिलाए वर्तमान समय को देखते हुए निरोग रहने कं लिए जिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है...

डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां, का नौंवे दिन भी धरना जारी है – कृष्णा यादव

Image
  डी०वी०सी० विस्थापित संघर्ष समिति उरवां,  का नौंवे दिन भी  धरना जारी है – कृष्णा यादव  सद्दाम अंसारी चंदवारा विभिन्न मांगों के समर्थन में उरवां फॉर्म के बगल धरना स्थल पर नौंवे दिन (दिनांक 14फरवरी 2025) धरना जारी रहा नौंवे दिन के धरना के दौरान समाजसेवी सैयद अनवर  की अध्यक्षता में सभा की गई।  सभा में जिला परिषद सदस्य  महादेव राम , समिति के संयोजक कृष्ण यादव, उरवां पंचायत के मुखिया मनोज पासवान पूर्व मुखिया वीरेंद्र पासवान, मोती दास, अरुण कुशवाहा , मथुरा यादव , पंचायत समिति सदस्य रामविलास पासवान , वार्ड सदस्य मनोज राम , उप मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, कैलाश पासवान, कैलाश यादव ,सरजू  यादव ने भी संबोधित किया अपने- अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि डी०वी०सी० प्रबंधन धरना में बैठे हुए प्रतिनिधियों से बात करने के लिए टालमटोल कर रहा है जबकि कड़ाके की ठंड चल रही है नौंवे दिन आंदोलन चल रहा है, धरना जारी है ।  जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रयास भी नहीं हो रहा है , ना ही डी०वी०सी० के तरफ से कोई प्रयास हो रहा है। यह दुर्भाग्य है  कि धरनार्थियों के मांग...

सर कटी युवती के शव का पुलिस ने किया उद्भेदन, पिता एवं दो भाइयों पर लगा हत्या का आरोप

Image
  सर कटी युवती के शव का पुलिस ने किया उद्भेदन, पिता एवं दो भाइयों पर लगा हत्या का आरोप प्रेम भारती  मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ब्रहृमटोली में एक नाबालिक लड़की के लापता होने की सूचना प्राप्त हई। नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा दिये गये लिखित आवेदन पर मरकच्चो थाना में कांड संख्या-07/25 दिनांक 05-02-2025 को दर्ज किया गया। सूचना के सत्यापन एवं नाबालिक लड़की की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय, कोडरमा द्वारा एक टीम गठन किया। गठित टीम के द्वारा लापता नाबालिक लड़की की खोजबीन की जाने लगी। खोजबीन के क्रम में दिनांक 12-02-2025 को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बालू में एक शव गड़ा हुआ मिला, जिसकी जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाने लगी। पुलिस द्वारा शव की पहचान हेतु परिजनों को पंचखेरी नदी के जमुनिया घाट किनारे बुलाया गया, जहाँ पर तीनों परिजनों ने ही शव को पहचानने से इंकार कर दिया। पुलिस द्वारा मृतिका के घर पर सेप्टी टैक का नया निर्माण कार्य पाये जाने के कारण शक होने पर लापता लड़की के परिजनों से बार-बार विभिन्न बिन्दु पर सवाल किया गया। बार-बार विभिन्न बिन्दु पर पूछताछ करने पर पर...

पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद

Image
  पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद  Maheshwari prasad  मरकच्चो:थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया है। शव देखने से किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थीं। जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब कुछ चरवाहे भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गए थे इसी दौरान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटे शव को बालू मे दबा हुआ देखा जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था जिसे जानवरो द्वारा नोच खाया गया था । चरवाहो द्वारा ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों को भीड़ शव को देखने वहाँ पंहुच गयी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविन्द सिंह, एसआई विशाल सिंह, एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए बालू मे दबे शव को बाहर निकाल अपने कब्जे मे लिया तथा वहाँ मौजूद लोगों से शव को शिनाख्त कराने कोशिश की लेकिन शव...