Posts

माइका, क्रशर उद्योग को पुनर्जिवित करने व विकास कार्यों के लिए मांगा समर्थन : शालिनी

Image
  माइका, क्रशर उद्योग को पुनर्जिवित करने व विकास कार्यों के लिए मांगा समर्थन : शालिनी  प्रेम भारती   झुमरी तिलैया। कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कोडरमा में माइका और क्रशर उद्योग को पुनर्जीवित करना और जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। शालिनी गुप्ता ने कोडरमा के प्रसिद्ध माइका उद्योग का विशेष उल्लेख किया और कहा कि इसे पुनर्जीवित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यह उद्योग कोडरमा की पहचान रहा है और इसके पुनर्जीवित होने से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। इसके साथ ही क्रशर उद्योग भी रोजगार और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा सकता है, जिसे बढ़ावा देने के लिए । वह ठोस कदम उठाएंगी। रोजगार, शिक्षा और संस्कृति का विकास शालिनी गुप्ता ने रोजगार के साथ-साथ शिक्षा, कला, संस्कृति और खेल के क्षेत्रों में भी विकास की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए छोटे-छोटे पार्क और टहलने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।...

होटल व्यापारी के घर से भारी मात्रा में नगद एवं मादक पदार्थ के साथ सोना मिलने की सूचना देर रात से नोट की गिनती जारी

Image
प्रेम भारती  कोडरमा के एक गांव में भारी मात्रा में कैश मिलने से हड़कंप मच गया है। कोडरमा थाने के लरियाडीह पंचायत के वृंदा गांव में सुखदेव रजक के घर पर छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है। सोमवार की रात 2 बजे से कोडरमा पुलिस सुखदेव रजक के घर पर रेड कर रही है।इधर मंगलवार की सुबह मौके पर 2 काले रंग के बैग के साथ इनकम टैक्स की टीम भी पहुंची। जानकारी के अनुसार छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद के अलावा सोना और मादक पदार्थ भी बरामद होने की सूचना है। बताया जाता है कि सुखदेव रजक हजारीबाग जिले के बरही में होटल का संचालन करता है। इसके अलावा वह अवैध कार्यों से भी जुड़ा हुआ है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद हैं। बरामद नकद रुपये गिनने के लिए काउंटिंग मशीन भी मनवाई गयी है। इसके अलावा 2 काले बैग लेकर इनकम टैक्स विभाग के चार लोग भी वहां पहुंच गए हैं ।  सूत्रों ने बताया कि सुखदेव रजक की उम्र महज 40 वर्ष है और हाल में ही यूपी के जौनपुर में भी उसने अपना व्यवसाय शुरू किया था। छापेमारी में अबतक 90 लाख रुपये से अधिक की गिनती हो चुकी है और गिनती ...

माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा बैठक का आयोजित

Image
  माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा  बैठक का आयोजित प्रेम भारती  झुमरी तिलैया विशुनपुर रोड स्थित सामुदायिक भवन में माली मालाकार उत्थान समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में माली मालाकार समाज के उत्थान को लेकर विशेष चर्चा की गई ।  बैठक में समाज के अध्यक्ष राजू मालाकार, अभिमन्यु कुमार भगत, मनु मालाकार, रणधीर मालाकार, देवेंद्र प्रसाद, राजेश मालाकार, सुरंजन मालाकार एवं समाज के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।

आपकी विकास पार्टी ने कोडरमा विधानसभा से गालिब मंसूरी को बनाया उम्मीदवार

Image
  आपकी विकास पार्टी ने कोडरमा विधानसभा से गालिब मंसूरी को बनाया उम्मीदवार प्रेम भारती  कोडरमा झारखंड विधानसभा की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टी अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारना शुरू कर दी है। वहीं नई नवेली पार्टी आपकी विकास पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। केंद्रीय कार्यालय छतरबर में केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने  14 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। वहीं कोडरमा से कांग्रेस के बागी नेता गालिब मंसूरी को अपना पार्टी का टिकट देते हुए केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि हमारी पार्टी झारखंड के शोषित, बंचित और पिछडों के साथ उनके न्याय के लिए हमेशा आंदोलनरत रही है। हम अपने उम्मीदवार गालिब मंसूरी को कोडरमा विधानसभा से चुनाव लड़ा रहे है।और हमारी पार्टी सत्ता में आते ही झारखंड के ज्वलन्त मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा हमारी पार्टी सिंबल भी मिला है। पार्टी उम्मीदवार मंसूरी ने कहा कि चुनावी मैदान में हमारी पहली प्राथमिकता कोडरमा विधानसभा की आम समस्यायों का निदान करना, रोजगार का सृजन करना,बिजली पा...

फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

Image
  फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा ने कोसमाडीह को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया खेल और खिलाड़ियों का विकास करना मेरी प्राथमिकता - कल्याणी  सद्दाम अंसारी चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पिपराडीह खेल मैदान में बजरंग कलर द्वारा आयोजित नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आनंद क्लब पोकडंडा बनाम कोसमाडीह के बीच खेला गया। निर्धारित 30-30 मिनट के खेल में दोनों टीमें बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और बराबरी पर रही। अंत में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए पोकडंडा की टीम विजय हासिल कर किताब पर कब्जा जमा लिया। इसके पूर्व इस फाइनल मैच का उद्घाटन पिपराडीह पंचायत के माननीय मुखिया कल्याणी देवी ने फीता काट कर किया। मौके पर बतौर अतिथि पूर्व मुखिया धीरज कुमार, पूर्व मुखिया बालेश्वर यादव, पंसस रमेश यादव, कांको मुखिया श्यामदेव यादव, जेकेएलएम नेता रविशंकर यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद के पुत्र पंकज यादव, बलराम राणा आदि मौजूद थे। मौके पर आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कल्याणी देवी ने कहा कि पंचायत में फुटबॉल के विकास के लिए हर संभव मदद करती आ रही हूं। उन्होंने कहा कि पिपराडीह के खिलाड़ियों के ...

भाजपा की ओर से तीसरी बार टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने नीरा यादव के लिए किया आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम आयोजित

Image
भाजपा की ओर से तीसरी बार टिकट  मिलने पर कार्यकर्ताओं ने नीरा यादव के लिए, किया आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम  आयोजित प्रेम भारती  कोडरमा विधानसभा में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीरा यादव जी को बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उमंग और जोश  देखा गया। हजारों लोगों ने उनको फूलों का गुलदस्ता और माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की खुशी में झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम रखा गया था । आयोजित आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में डॉक्टर नीरा यादव  ने कहा कि यह ठग बंधन और गठबंधन की सरकार को इस बार कोडरमा की जनता के साथ-साथ पूरे झारखंड से इनका  सफाया हो जाएगा । आयोजित संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने कोडरमा की प्रत्याशी नीरा यादव को आशीर्वाद के साथ दोनों हाथ उठाकर सहयोग और इस चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने का भरोसा जताया ।

स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त हुई शामिल

Image
  स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित, उपायुक्त हुई शामिल  विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लिया भाग प्रेम भारती  कोडरमा विधानसभा  चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा हमर वोट हमर भागीदारी के संदेश पर वॉल पेंटिंग किया गया। तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं, आप लोगों के द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाये गये पेंटिंग प्रशंसनीय है। 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत 13 नवंबर 2024 को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचायें। उन्होंने कहा कि आप अपने आस पास के...