Posts

स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई

Image
स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई  Prem bharti  कोडरमा  30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच  जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढाना प्रेम भारती  कोडरमा स्थित  राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को  स्कूल परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रत्येक वर्ष के 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के बारे में स्कूल के छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रचार्य राहुल घोष और परीक्षा प्रभारी ए के लाल ने गांधीजी के चित्र पर  पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन किया | इसके बाद प्रिंसिपल राहुल घोष ने शहीद दिवस के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के तारीख यानि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोली मारकर की गयी थी। देश में भारतीय संविधान लागू के पूर्व ही सिरफिरे युवक नाथूराम ने हत्या कर भारतीय इतिहास को रक्तरंजित किया था। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा बिना हथियार के लिए थे और इस क्रम में कई बार जेल भी गये थे। सत्य -अहिंसा के पुजारी थे। 'हे राम' उनकी अनमोल वचन थे। रघुपति राघव राजा राम सर्व धर्म ...

बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

Image
  बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे  दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  कोडरमा 23 जनवरी 2025 को बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-झुमरी तिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50000 /- रूपया बैंक से निकालकर सिढ़ी से उतरने के क्रम में 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ नशीले पदार्थ शुंघाकर कुल 57500/- (संतावन हजार पांच सौ रूपया) के लूट के घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 27/2025, दिनांक-23.01.2025 धारा-309 (4) भारतीय न्याय संहिता दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड की गंभीरता को देखते हुए काण्ड का उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा थना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गहन अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को मिली गुप्त सूचना तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर काण्ड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को बिहार राज्य के मुजफ्‌फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थानान्तर्गत इमली चट्टी, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप अशोका होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियु...

सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा

Image
  सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा संजय गुप्ता जयनगर प्रखंड में पूरे 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों सरकारी विद्यालयों निजी विद्यालयों संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति कर 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया।  प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अंजू देवी, प्रखंड विकास पदा‌धिकारी गौतम कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देखे गए । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे प्रशासन के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह वार्डन सुनीता कुमारी ने झंडा फहराकर सलामी दी । सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक ने झंडा फहराया। नेशनल पब्लिक उच्च विद्यालय परसाबाद में पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम झंडा फहराकर राष्ट्रीय गीत के तत्पश्चात वीर शहीदों के जीवनी एवं आजादी के बारे में  उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। निजी विद्यालयों में बड़े बुजुर्गों, जनप...

विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम

Image
  विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम प्रेम भारती  कोडरमा : चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन आवॉर्ड सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायिका डॉ नीरा यादव सहित सैकड़ों अन्य अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया। नेहा एवं अन्य छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया। वहीं प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने अतिथियों के सम्मान स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य, संगीत एवं लघु नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिओं एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक खेलकूद एवं अकैडमिक में अव्वल प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने कही कि समग्र शिक्षा का मतलब ...

सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

Image
  सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन  सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम : डॉ. नीरा यादव  झुमरी तिलैया : सेवा भारती के द्वारा कांको पंचायत भवन के समीप मैदान में वैभवश्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव,अमित यादव,जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया श्यामदेव यादव,सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल,किरण देवी,जितेंद कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्जन कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा की विधायक व झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने सम्मेलन को क्षेत्रीय भाषा मे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम है। इसके काम मे सेवा भावना छलकता है।उन्होंने सभी बहनों से कहा कि आप अपने काम को पूरा कर स्वावलंबन के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाए।उन्होंने सभी से संस्कार, समरसता का भाव अपने अंदर जागृत करने की अपील की।वहीं विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सेवा भारती का यह प्रयास काफ...

राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Image
राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया  76 वां गणतंत्र दिवस अनेकता में एकता ही इस देश की शान है       इसलिए तो मेरा भारत देश महान है प्रेम भारती  कोडरमा न्यू कॉलोनी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल, में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर सम्मान देते हुए विद्यार्थियों ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश ग्रहण किया। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल घोष ने कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन उन्हें करना चाहिए। 2025 का गणतंत्र दिवस, गणतंत्र की आत्मा से रूबरू होने के लिए, संविधान की प्रस्तावना है। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना को साकार करके गणतंत्र दिवस के...