Posts

पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद

Image
  पंचखेरो नदी के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को किया बरामद  Maheshwari prasad  मरकच्चो:थाना क्षेत्र के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा (पंचखेरो नदी) के समीप से पुलिस ने बालू में दबे एक सिर कटे शव को बरामद किया है। शव देखने से किसी युवती का शव प्रतीत हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थीं। जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब कुछ चरवाहे भगवतीडीह के जमुनिया गढ़ा की तरफ मवेशी चराने गए थे इसी दौरान उन्होंने बालू मे गड़े एक सिर कटे शव को बालू मे दबा हुआ देखा जिसका हाथ बालू से बाहर निकला हुआ था जिसे जानवरो द्वारा नोच खाया गया था । चरवाहो द्वारा ग्रामीणों की इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद काफी संख्या मे ग्रामीणों को भीड़ शव को देखने वहाँ पंहुच गयी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सौरव शर्मा, एसआई गोविन्द सिंह, एसआई विशाल सिंह, एएसआई एमएम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे तथा वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए बालू मे दबे शव को बाहर निकाल अपने कब्जे मे लिया तथा वहाँ मौजूद लोगों से शव को शिनाख्त कराने कोशिश की लेकिन शव...

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह

Image
  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में मनाया गया दसवीं वर्ग का विदाई समारोह प्रेम भारती  कोडरमा ग्लोरियस पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद कक्षा नौ के छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गायन और नाटक शामिल थे। छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ बिताए पलों को साझा किया और उन्हें धन्यवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने छात्रों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।   समारोह के अंत में विद्यार्थियों को उपहार और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर इस अवसर को यादगार बनाया। कार्यक्रम का समापन सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त का जिलावासियों से अपील

Image
वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 को लेकर उपायुक्त का जिलावासियों से अपील उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा….बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए कदाचार मुक्त परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के सफल संचालन में सहयोग करें प्रेम भारती  कोडरमा उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज ने अपील करते हुए कहा कि वार्षिक माध्यमिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा दिनांक 11 फरवरी 2025 से प्रारम्भ हो रही है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, आम नागरिकों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों / पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने अपील किया कि कोडरमा प्रशासन शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा मानव संसाधन विकास हेतु कटिबद्ध है। इसके लिए आवश्यक है कि संपूर्ण कोडरमा में परीक्षाओं का संचालन पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त तरीके से सम्पन्न हो। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से समुचित व्यवस्थाएँ की गयी है। कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षाओं का संचालन, जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु सभी संबद्ध व...

चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
  चोरी के शक में 2 युवकों से मारपीट करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार झुमरी तिलैया 02 फरवरी 2025 को तिलैया थाना अन्तर्गत ग्राम - झुमरी तिलैया में पी० काम्पलेश के पास दो लड़का अपना गैरेज से काम करके जा रहे थे कि चोरी के शक के आधार पर उक्त दोनों लड़को को स्थानीय कुछ लोगों के ट्रक में बांध कर मार पीट कर दिए, जिससे दोनों लड़के जख्मी हो गए थे, जिसके बाद सूचना पर तिलैया थाना की पुलिस अविलम्ब घटनास्थल पर पहुँच कर जख्मी दोनों लड़को को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में आवेदक सैफ अली रजा के द्वारा तिलैया थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर तिलैय थाना कांड सं0- 37/2025 दिनांक-02.02.2025 दर्ज कर अनुसंधाना प्रारंभ किया गया। तिलैय थान की पुलिस के द्वारा तत्परता पूर्वक कार्य करते हुए पांच लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. प्रेम कुमार वर्मा, उम्र 24 वर्ष, पिता महादेव वर्मा, सा०- गुमो, थाना- तिलैया, जिला-कोडरमा । 2. मुकेश कुमार, उम्र- 51 वर्ष, पिता स्व० प्रसादी यादव, सा०- असना इन्द्रवा बस्ती, थाना-तिलैया, जिला- कोडरमा । 3. विजय कुमार यादव, उम्र 2...

अपराध करने के पूर्व पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार पहला अभियुक्त एक दिन पूर्व निकला था जेल से

Image
अपराध करने के पूर्व पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार पहला अभियुक्त एक दिन पूर्व निकला था जेल से  झुमरी तिलैया 2 फरवरी 2025 को रात्रि में सुचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना अन्र्तगत देवी मंडप रोड में कोडरमा जेल से छुटे दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं मिष्टी कुमार पुरानी रंजीस को लेकर किसी के साथ मारपीट तथा अप्रीय घटना करने के फिराक में चाकू एवं पिस्टल लेकर घुम रहे है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशनुसार थाना प्रभारी तिलैया के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा अविलम्ब तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्यवाई करते हुए, तिलैया थाना अन्तर्गत देवी मंडप रोड बंगाली मोहल्ला से दो अपराधकर्मी पियूष यादव एवं अभय कुमार उर्फ मिष्टी को पकड़ा गया, इन दोनो के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक चाकु बरामद किया गया है। इस संबंध में तिलैया थाना कांड सं0-39/2025 दिनांक-03.02.2025 धारा-25 (1-बी0) ए०/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिवत अग्रतर कार्रवाई की गई। उल्लेखनिय है, कि अपराधी पियूष यादव एक दिन पूर्व दिनांक 01.02. 2025 को ही जेल से छुट कर बाहर आया है। इन दोनों अपराधकर्मी के विरूद्ध पू...

स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई

Image
स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई  Prem bharti  कोडरमा  30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच  जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढाना प्रेम भारती  कोडरमा स्थित  राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को  स्कूल परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रत्येक वर्ष के 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के बारे में स्कूल के छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रचार्य राहुल घोष और परीक्षा प्रभारी ए के लाल ने गांधीजी के चित्र पर  पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन किया | इसके बाद प्रिंसिपल राहुल घोष ने शहीद दिवस के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के तारीख यानि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोली मारकर की गयी थी। देश में भारतीय संविधान लागू के पूर्व ही सिरफिरे युवक नाथूराम ने हत्या कर भारतीय इतिहास को रक्तरंजित किया था। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा बिना हथियार के लिए थे और इस क्रम में कई बार जेल भी गये थे। सत्य -अहिंसा के पुजारी थे। 'हे राम' उनकी अनमोल वचन थे। रघुपति राघव राजा राम सर्व धर्म ...