Posts

धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन

Image
 धूमधाम से मनाया गया दिसुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन JMM नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रेम भारती    झुमरी तिलैया 11 जनवरी  2025 दिन शानिवार को नगर कार्यलय राँची पटना रोड विवाह भवन के सामने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिसुम गुरु शिबू सोरेन  का 81 वां जन्मदिन करीब 200 गरीबों के बीच झामुमों नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा के द्वारा कम्बल वितरण कर उनके नेतृत्व में एवं उनके द्वारा केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर झामुमों जिला समिति के नेता बिरेंदर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित हुए सभी नेताओं ने उनके अच्छे स्वस्थ की कामना किए नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारें दिसुम गुरु शिबू सोरेन 81 वर्ष के हो गए है, उनका मार्गदर्शन हम सभी को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा गुरु जी का देन है कि आज हमारा सोना झारखण्ड जिस पर हम सभी झारखण्ड वाशी अपने आप को गर्व से झारखण्ड वाशी कहतें है वो उनका देन है। आज भी गुरु जी समस्त पार्टी के पदाधिकारियों को वो मार्गदर्शन देतें रहतें है । सभी ने दिसुम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद के नारा लगातें हुए ...

क्या है भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच का बड़ा खुलासा ?

Image
क्या है भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच का बड़ा खुलासा ? भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा का करनामा पूरे भारत के बैंकिंग सेक्टर के क्षेत्र में हिला के रख दिया है बताते चलें कि ग्राहक रामकृष्ण मेहता अपने परिवार के भरण पोषण के लिए 12 चक्का ट्रक भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच से 2070000 हजार वित्त प्रदत जनवरी 2013 में कराया था लोन के एवज में बैंक को ग्राहक रामकृष्ण मेहता 25,64,026 रुपया भुगतान कर दिया। फिर भी भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा बिना सूचना का 12 चक्का ट्रक संख्या Jh12f0154 को 23 दिसंबर 2016 को जप्त कर लिया।जप्त करने के बाद ग्राहक रामकृष्ण मेहता माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा के शरण में इंसाफ के लिए जनवरी 2017 में गए।जिसका परिवाद वाद संख्या 4/ 2017 है तो बैंक उक्त वाद से बचने के लिए रामकृष्ण मेहता के ऊपर जिला नीलम न्यायालय में सर्टिफिकेट वाद मई 2017 में दायर कर दिया।जिसका नीलाम पत्र वाद संख्या 20/2017-18 शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच बनाम रामकृष्ण मेहता है। माननीय न्यायालय जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी कोडरमा एवं माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम में मामला विचार अधीन र...

गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार

Image
  गिरफ्तारी के डर से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर बैंक से फरार वारंट का भनक लगते ही ब्रांच मैनेजर ब्रांच से गायब, ग्राहक को हो रही परेशानी। ब्रांच से कब तक भागेंगे बैंक से ग्राहक का विश्वास उठता हुआ,आखिर फरार क्यों हो गया ब्रांच मैनेजर?  कोडरमा जिला के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच का मामला है। माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने के कारण बैंक के खिलाफ जारी हुआ डी डब्लू वारंट।माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म इजराय वाद 11/2017 रामकृष्ण मेहता बनाम भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर वगैरह में निर्गत डी डब्लू वारंट लेकर जब डोमचांच थाना पुलिस 10 जनवरी 2025 को दिन के लगभग 12:00 बजे डोमचांच ब्रांच पहुंचती है तो ब्रांच मैनेजर गायब हो जाते हैं यह मामला सुनकर जनता को लगता है कि भरोसे मंद बैंक जहां लोग अपनी कमाई की पूंजी को जमा करते हैं। वहां से ब्रांच मैनेजर अगर भाग जाए तो जनता का क्या होगा ?आखिर बैंक के वरीय पदाधिकारी का नींद कब खुलेगी ? माननीय न्यायालय के आदेश का पालन को लेकर क्या कहते हैं?डोमचांच थाना प्रभारी  डोमचांच थाना प्रभार...

अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप का मामला तूल पकड़ा, तथा कथित अध्यक्ष के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन

Image
  अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप का मामला तूल पकड़ा, तथा कथित अध्यक्ष के विरोध में उपायुक्त को ज्ञापन झुमरी तिलैया  सार्वजनिक दुर्गा पूजा अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया के संदर्भ में बैठक के पश्चात एक ज्ञापन कोडरमा के उपायुक्त मेघा भारद्वाज के समक्ष दिया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई की हर हाल में प्रशासन अपनी निगरानी में इस समिति को दुरुस्त करें । इसके  लेखा-जोखा की जांच करें , गबन होने वाले राशि का पता लगाकर उसे विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक संपत्ति किसी की व्यक्तिगत संपत्ति ना बने इसके लिए प्रशासन की निगरानी में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर एक निष्पक्ष जांच  कमिटी बनाकर सार्वजनिक कमिटी बनाई जाए। जो पूर्णतया अनुमंडल पदाधिकारी के देखरेख में संपादित हो। श्रद्धालु एवं भक्त जनों के द्वारा दी जाने वाली एवं मंदिर में आने वाले राशि, सामग्री ,रखरखाव ,वितरण व्यवस्था तथा निर्माण हो रहे धर्मशाला आदि सभी विषयों का एक बायलॉज बने। साथ ही साथ मंदिर समिति की एक ट्रस्ट  बनाया जाए। समाज के गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी हो और उन गण मान्य व्यक्तियों की निगरानी में भविष्य म...

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश

Image
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला झुमरी तिलैया हुआ किसी का बपौती, आम लोगों में आक्रोश झुमरी तिलैया अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड्डी बांग्ला बड़े विवादों का अखाड़ा बना हुआ है। यह समिति वर्तमान में भंग है, फिर भी पूर्व अध्यक्ष बब्लू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित करके पूजा समिति को अपना बपौती बनाते हुए मंडप परिसर को मनमाना ढंग से आय का साधन बना लिए हैं। बब्लू सोनकर अपने मन से दुर्गा मंडप के पीछे बना हुआ धर्मशाला एवं मैदान को भाड़े पर दे दिए हैं। उपस्थित लोगों का कहना है कि  मंडप परिसर से आने वाला आय उनके पर्सनल पॉकेट में जा रहा है। इसी कारण  मोहल्ले के सभी आम लोगों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में 9 जनवरी 2025 को मंडप परिसर में आम लोगों द्वारा एवं पूर्व कमिटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्य के द्वारा प्रेस वार्ता कर यह बताया गया की पूर्व अध्यक्ष बबलू सोनकर अपने आप को अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं और मनमाना  ढंग से कार्य कर रहे हैं । बब्लू सोनकर अपने मर्जी से किसी टेंट वाले को 4 सालों के लिए दुर्गा मंडप एवं उसका परिसर लीज पर दे दिए। जिस कारण टेंट वाला...

भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना

Image
  भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8 वें रास्ट्रीय सम्मेलन दीघा (हावड़ा) के लिये कोडरमा से 12 सदस्य हुए रवाना प्रेम भारती  झुमरी तिलैया :- भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा दीघा हावड़ा के आयोजित तीन दिवसीय 8 वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9 से 11 जनवरी में भाग लेने के लिए झारखंड की इकाई झारखंड जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई कोडरमा से 12 सदस्यी टीम आज वंदे भारत से हावड़ा के लिए रवाना हुए।इस संदर्भ में जेजेए कोडरमा के जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कोडरमा से  12 सदस्यीय टीम हावड़ा के लिए रवाना हुए है। वही आज सुबह हावड़ा से निजी वाहन के द्वारा कार्यक्रम स्थल दीघा के लिए रवाना होंगे।बताते चले कि पत्रकारों के हित के लिए भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रत्येक वर्ष और समय समय पर इस प्रकार का आयोजन करते रहती है।जिसमे पूरे देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा लगता है।वहीं कोडरमा से राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व जेजेए के राष्ट्रीय कॉउंसिल सदस्य जगदीश सलूजा, संजीव समीर,जावेद इस्लाम,संजय कुमार यादव जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा, कोष...

भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी

Image
  जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा से भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच मैनेजर के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी क्या है मामला? क्यों हुआ भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच ब्रांच के खिलाफ डी डब्लू वारंट जारी? प्रेम भारती  कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक डोमचांच शाखा से व्यवसाय हेतु रामकृष्ण मेहता, पिता जयनारायण मेहता,ग्राम धरगांव पोस्ट-फुलवरिया, थाना- नवलशाही जिला- कोडरमा ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा डोमचांच से 2070000 ट्रक लोन वित्त प्रदत 2013 ईस्वी में कराया था लोन के एवज में बैंक को 2564026 रुपया का भुगतान कर दिया। फिर भी बैंक ग्राहक को बिना सूचना दिए 23 दिसंबर 2016 को गाड़ी को जप्त कर लिया। इतना ही नहीं मामला माननीय न्यायालय में विचार अधीन रहने के बावजूद भी बैंक के द्वारा गाड़ी को बेच भी दिया गया। इस मामला को लेकर शिकायत वाद संख्या 04/ 2017 मे माननीय न्यायालय जिला उपभोक्ता फॉर्म कोडरमा ने बैंक को दोषी ठहराते हुए 25000 का जुर्माना लगाया एवं जप्त ट्रक को छोड़ने का भी आदेश दिया। लेकिन बैंक हठ धर्मी के कारण माननीय न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया।जिसके कारण माननीय न्याय...