Posts

Showing posts from December, 2024

मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप

Image
  मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप  जीवदया एवं पशुकल्याण के लिए राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ शाखा व पूर्व सचिव सारिका लड्ढा को राष्ट्रीय श्रेष्ठ सचिव से किया गया सम्मानित प्रेम भारती  झुमरी तिलैया:-मारवाड़ी युवा मंच कि ईकाई प्रेरणा शाखा महिला सशक्तिकरण के तहत आधी आबादी ने झुमरी तिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में पनशाला (अमृत धारा) पाठशाला के साथ पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गो आहार, खेलकूद कला संस्कृति के तहत कई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है। जो अद्वितीय है। इधर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर को गुजरात के गांधीधाम में संपन्न हुआ जिसमें सत्र 2023-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर ने झारखंड प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत के साथ -साथ झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा तथा 23-24 सत्र की निवर्तमान सचिव सारिका लड्ढा को श्रेष्ठ सचिव से सम्मानित किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नारी शक्ति तेजी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सेवा के क्...

डॉ अम्बेडकर का उपहास उड़ाने के खिलाफ वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

Image
 डॉ अम्बेडकर का उपहास उड़ाने के खिलाफ वामदलों ने निकाला प्रतिवाद मार्च, गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया - संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत सोमवार को सुभाष चौक के समीप स्थित बाब साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मुर्ति पर अम्बेडकरवादी शिक्षक दुर्गा राम के द्वारा माल्यार्पण करने के बाद वहां से झंडा चौक तक वामदलों के द्वारा सीपीएम के जिला सचिव असीम सरकार, माले के जिला सचिव राजेन्द्र मेहता और सीपीआई के जिलामंत्री प्रकाश रजक के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया. मार्च में अमित शाह मुर्दाबाद, संविधान जिन्दाबाद, मनुस्मृति को लागू करने की साजिश नहीं चलेगी आदि नारे लगाये जा रहे थे. झंडा चौक पर सीपीएम नेता रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित विरोध सभा को सीपीएम राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, सीपीआई राष्ट्रीय परिषद के सदस्य महादेव राम, माले के राज्य कमिटी सदस्य इब्राहिम अंसारी, डीएसएमएम के प्रेम प्रक...

साजिश के तहत पत्नी की हत्या करा कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया, पुलिस ने केस का किया उद्भेदन पति एवं दो अन्य गिरफ्तार

Image
  साजिश के तहत पत्नी की हत्या करा कर सड़क दुर्घटना का रूप दिया, पुलिस ने केस का किया उद्भेदन पति एवं दो अन्य गिरफ्तार  दिनांक-05 दिसंबर 2024 को कोडरमा थाना में एक महिला की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसका कोडरमा थाना काण्ड सं0-258/ 2024 दिनांक-06.12.2024 धारा- 281/125/106 (1) बी०एन०एस० है। परन्तु मृतिका के अन्त्य परीक्षण के क्रम में संदेहत्मक प्रतित होने के कारण काण्ड की गंभीरता को देखते हुए गहन अनुसंधान कर सही तथ्य का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में एक विषेश टीम का गठन किया गया। काण्ड अनुसंधान के क्रम में मृतक महिला के पति कृष्णा यादव से गहनता पूर्वक पुछ-ताछ करने पर यह बात प्रकाश में आई कि मृतक एवं इसके पति के बीच शादी के बाद से ही बिवाद चला आ रहा था तथा कृष्णा यादव अपनी पत्नी को पसंद नही करता था। कृष्णा यादव के द्वारा अपनी मृतक पत्नी के नाम पर चार पहिया, दो पहिया वाहन एवं एक समुह लोन लिया था। जिसका किस्ती जमा नही कर पाने के कारण इसके कि...

शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की लापरवाही, एसडीएम आवास के गेट में मारी टक्कर बाल बाल बचे लोग

Image
  शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की लापरवाही, एसडीएम आवास के गेट में मारी टक्कर बाल बाल बचे लोग  प्रेम भारती  कोडरमा में एक ईटा लोड ट्रैक्टर ने एसडीएम आवास की दीवार को टक्कर मार दी, जिससे दीवार और गाड़ी दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में ड्राइवर और उसके सहयोगी बाल-बाल बच गए। यह घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था, जो कि अब एक आम समस्या बन चुकी है।रजौली से कोडरमा तक रोजाना दर्जनों ईटा लोड ट्रैक्टर चलते हैं, और इनमें अधिकांश ड्राइवर युवा होते हैं। इन ड्राइवरों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने की यह प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है, जिसके कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बावजूद इसके, प्रशासन द्वारा इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।दो-तीन महीने पहले भी ट्रैक्टर लोड ईट प्रसाद मेडिकल कोडरमा कोर्ट के पास दुकान के अंदर घुसा दिया था जिसमें दुकानदार बाल बाल बचे थे । इस घटना में मेडिकल स्टोर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था और सारी दवाइयां चूर-चूर हो गई थी। इस तरह की घटनाएँ लगातार हो रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिका...

अहिवरण जयंती, सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
  धूमधाम से मनाया गया अहिवरण जयंती, सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन प्रेम भारती  अहिवरन जयंती के तत्वाधान में झुमरी तिलैया रांची पटना रोड स्थित शगुन बैंक्विट होटल में मोदी वर्णवाल समाज झुमरी तिलैया कोडरमा ने महाराजा अहिवरण जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिवरण वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने किया l मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, उद्घाटनकर्ता जिला जज राँची विक्रम आनंद, रिटायर्ड जज अर्जुन मोदी, मोदी समाज के जिला अध्यक्ष रामेश्वर मोदी,अहिवरण वंशज के अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी, डॉ जे पी एन वर्णवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन और परियोजना निदेशक अजय वर्णवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं महाराजा अहिवरण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया! जिसके बाद अहिवरण वंशज के युवाओं के द्वारा अतिथियों को फ्लावर पोट और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी सुरेन्द्र मोदी ने कहा कि अहिवरण महाराज जैसे महान व्यक्तित्वों की जयंती हमें उनके शिक्षाओं और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के प्रेरणा देती है। समाज में ...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

Image
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस प्रेम भारती  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 92 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जानकारी के अनुसार साल 2006 में मनमोहन सिंह की दूसरी बार बाईपास सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह काफी बीमार चल रहे थे। गुरुवार को उन्हें सांस लेने में तक़लीफ और बेचैनी के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका जन्म 26 सितम्बर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह (अब पाकिस्तान) में हुआ था।

वीर बालकों का बलिदान को देश हमेशा याद करेगा- डॉ नीरा यादव

Image
वीर बालकों का बलिदान को देश हमेशा याद करेगा- डॉ नीरा यादव प्रेम भारती  कोडरमा। भाजपा की ओर से गुरुवार को गोमिया स्थित गुरुद्वारे में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यह दिन उन वीर बालकों के बलिदान को याद करने का दिन है, जिन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। देश उनके बलिदान को हमेशा याद करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा करने से देश के बच्चों में राष्ट्र के बारे में जानकारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सिक्ख पंथ के 10वें गुरु गोविन्द सिंह के सुपुत्रों ने धर्म की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, वह हमेशा भारतीय इतिहास में स्वर्णीम अक्षरों में लिखा रहेगा। उनके बलिदान का ही परिणाम है कि देश में उस समय जबरन धर्म परिवर्तन करने पर रोक लगी और धर्म की रक्षा हुई। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज के दिन को मनाने की घोषणा की, क्योंकि इस दिन गुरु गोविन्द सिंह के साह...

अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ

Image
  अग्रवाल समाज और प्रेरणा शाखा के नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का भव्य शुभारंभ प्रेम भारती  झुमरी तिलैया  मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा और अग्रवाल समाज, झुमरी तिलैया द्वारा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण  तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। शुभारंभ का कार्य अग्रवाल समाज के सचिव संजीव खैतान, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, कमल दारुका, मारवाड़ी युवा मंच मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया, शाखा अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया।शिविर में जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क सहायता प्रदान की जा रही है। पहले दिन 3 व्यक्तियों को कृत्रिम पैर, 3 को बैसाखी और 1 व्यक्ति को हियरिंग मशीन प्रदान की गई। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विकलांगों को सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। शिविर में मरीजों का नि:शुल्क जांच किया जा रहा है। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता है। यह शिविर 28 दिसंबर तक चलेगा,...

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में वीर बाल दिवस बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया

Image
  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में वीर बाल दिवस बड़े ही  श्रद्धा के साथ मनाया गया    प्रेम भारती  झुमरी तिलैया 20 दिसंबर से चल रहे सफर ए शहादत शहीदी सप्ताह के अंतर्गत विशेष दीवान सजाया गया जिसमें पांच चौपाई साहिब जी तथा जपजी साहब का पाठ किया गया उसके उपरांत बच्चों ने वीर रस की कविता शब्द गायन किया बच्चों में नायश चावला व  तेजस सिंह हरनेक सिंह हरवीन सिंह नमनप्रीत सिंह हरजीत कौर  साई दीप सिंह प्रदीप सिंह दिल जोत सिंह व  हरकीरत भाटिया गंगनदीप कौर दीवान को भक्तिमय बना दिया दीवान में गुरुभेज सिंह शम्मी सलूजा सुरेंद्र सिंह पप्पू सलूजा बग्गा जसवीर सिंह हरजीत सिंह  बलबीर सिंह छाबड़ा ने नाम सिमरन कराया वहीं जपजी साहिब का पाठ हरमीत छाबड़ा तथा रिंटू छाबड़ा ने कराया साफर ए शहादत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रकार मुगल शासकों ने  साहिबजादे जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह जिनकी उम्र मात्र 9 वर्ष तथा 6 वर्ष थी उन पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने पर जोर डाला  पर उन्होंने जान देना मंजूर किया पर धर्म तथा मानवता पर आंच नहीं आने दी वहीं वजीर खान न...

झुमरी तिलैया नगर परिषद ने 58 होल्डिंग बकायादारों का बैंक खाता किया फ्रीज

Image
  झुमरी तिलैया नगर परिषद ने 58 होल्डिंग बकायादारों का बैंक खाता किया फ्रीज        प्रेम भारती   झुमरी तिलैया नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया है।इसके तहत 58 होल्डिंगधारकों का बैंक खाता फ्रीज कराया। बताया गया कि वार्ड नं 1 मधुसुदन दारूका निर्मला सिन्हा ,सुमित्रा देवी । वार्ड नं 2 चंचला देवी ,गौरी देवी राजेन्द्र यादव  वार्ड नं 3 बिनोद राणा प्रमोद राणा वार्ड नं 4 संजय सिंह वार्ड नं 5 सुधीर कुमार ,सोमर यादव वार्ड नं 6 मो रफीक , वार्ड नं7  माँ दुर्गा डेवेलोपेर्स विकास रवानी ,राज कुमार सिंह, वार्ड नं 9 रेणु बजाज,राजेन्द्र प्रसाद वार्ड नंबर 10 पूर्णिमा टॉकीज, रजत कुमार अरविंद कुमार अखिलेश्वर प्रसाद,बिना देवी शिव शंकर प्रसाद बडग्वे,अनिल कुमार एंड ब्रथर्स ,सुषमा देवी ,विमला देवी ,वार्ड नंबर 11 मनोज कुमार पंडित ,रेणुका सिंह ,संजय दारूका, अंजली देवी ,शंभू मेहता, वार्ड नंबर 12 अमीना खातून,सरोज देवी जैन ,वार्ड नं 13 मीरा देवी वार्ड नंबर 14 स्टोनगे रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड विकाश रवानी, कृष्णा कुमार अ...

शिव तारा सरस्वती विद्या में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन

Image
  शिव तारा सरस्वती विद्या में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की  जयंती पर गणित  मेला का आयोजन  प्रेम भारती   झुमरी तिलैया 23 .12. 2024 को स्थानीय विद्यालय शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में गणित मेला का आयोजन किया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड  में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन भर में 3,884 प्रमेयों का संकलन किया । रामानुजन ने इंफिनिट सीरीज के नए सूत्र और विधियां दी, जो आज आधुनिक गणित के लिए आधार बन गए। रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया।रामानुजन की जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए ही हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक तथा गणित प्रमुख रवि रंजन जी  के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस गणित मेला में विद्यालय के तीनों वर्ग शिशु , ब...

सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों को हो रही है भारी परेशानी

Image
  सर्वर डाउन रहने के कारण ई केवाइसी करवाने के लिए कार्ड धारियों  को हो रही है भारी परेशानी Maheshwari prasad  मरकच्चो प्रखंड के कई राशन कार्डधारी इन दिनों जन वितरण प्रणाली दुकान में इ-केवाइसी कराने को लेकर परेशान है। सर्वर डाउन रहने के कारण यह परेशानी बनी है। लाभुकों को दोहरी मार पड़ रही है। ज्ञात हो कि सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक जविप की दुकान पर जाकर निःशुल्क इ-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद से प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली दुकान पर कार्डधारियों की भीड़ लगी रहती है। सर्वर नहीं रहने के कारण लोग परेशान हो रहे है।यंहा तक कि राशन वितरण करने भी परेशानी हो रही है। कई लाभुक दिन-दिन भर जन वितरण  प्रणाली दुकान पर बैठ कर सर्वर ठीक होने की बाट जोहते रहते है। अंतत: बैरन घर लौट रहे है। रविवार को दक्षिणी पंचायत के कार्डधारी पप्पु तिवारी, सीताराम तिवारी, सुजीत यादव, दुलारी देवी ,तमन्ना खातून, गीता देवी, रियाउल शाह, सैरुन खातुन समेत अन्य कार्ड धारकों ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए सुबह 8 बजे से खेती-बाड़ी समेत अन्य काम...

बिहार फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा निर्दोष लोगों को मारपीट करने के विरोध में नीरू पहाड़ी चेक नाका पर ग्रामीणों के द्वारा किया गया रोड जाम

Image
बिहार फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा  निर्दोष लोगों को मारपीट करने के विरोध में नीरू पहाड़ी  चेक नाका पर ग्रामीणों के द्वारा किया गया रोड जाम Ranjan singh डोमचांच नीरू पहाड़ी के पास घंटों किया गया जाम राहगीरों को हुई काफी परेशानी वही ढिबरा स्क्रैप के मजदूर अध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि बिहार के रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में फॉरेस्ट के कुछ जवान आ कर के अहले सुबह निर्दोष लोगों को जमकर मारपीट कर बिना वजह बताए कुछ लोगों को अपने साथ ले गए और लोगों को बेहरमी से मार पीट किया जिसमें अमित यादव ग्राम नावाडीह ने बताया कि में एक बकरा का व्यापारी हु और में राजस्थान से बकरा लेकर आया था और नीरू पहाड़ी स्थित अपने दुकान पर बकरा अनलोडिंग करवा रहा था इसी बीच लगभग दस बारह की संख्या में जवान आकर मार पीट करने लगे मेरे साथ साथ कई लोगों को भी मार पीट किए जो बुरी तरह जख्मी है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिए मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद रहे बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार के अगुआई में  जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात को लेकर...

शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे स्कूल के बच्चों का बस दुर्घटनाग्रस्त कई घायल

Image
  शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे स्कूल के बच्चों का बस दुर्घटनाग्रस्त कई घायल  घायल स्कूली बच्चों को देखने मेदांता पहुंची विधायक डॉ नीरा यादव प्रेम भारती  चंदवारा शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे राइजिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों का बस अनगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें 2 दर्जन बच्चे घायल हो गए। बस कोडरमा से बच्चों को लेकर शैक्षणिक भ्रमण पर रांची गई थी। बच्चों को साइंस सिटी और हुंडरू फॉल ले जाना था। हुंडरू फॉल जाते समय जलप्रपात से 3 किलोमीटर पहले सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची और तत्काल सभी घायल बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा गया जहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है। कोडरमा।  विधायक डॉ नीरा यादव शनिवार शाम घायल बच्चों को देखने मेदांता अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने घायल स्कूली बच्चों हालचाल लिया और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना की। ज्ञात हो कि कोडरमा जिला के चन्दवारा प्रखंड अन्तर्गत करौंजिया में स...

एंटी-प्लास्टिक अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

Image
  एंटी-प्लास्टिक अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित  प्रेम भारती  कोडरमा  जवाहर नवोदय विद्यालय   ने एंटी-प्लास्टिक अभियान के तहत एक अनोखा और सराहनीय कदम उठाने का निश्चय किया है। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक के खतरों से सभी को अवगत कराना और उसके विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है। प्लास्टिक के कारण न केवल भूमि और जल प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि इसका नष्ट होना भी अत्यंत कठिन है। इससे हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए छात्रों ने अखबारों का उपयोग करके पर्यावरण-अनुकूल बैग बनाए। इन बैगों को न केवल टिकाऊ बनाया, बल्कि आकर्षक रूप से सजाया भी। यदि कोई वस्तु आकर्षक और उपयोग में सुविधाजनक हो, तो लोग उसकी ओर अधिक आकर्षित होंगे। इस मौके पर नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य पंकज राणा ने बतलाया कि इस पहल के माध्यम से आम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि प्लास्टिक का उपयोग कम करके हम पर्यावरण को बचा सकते हैं। हमारी यह छोटी-सी कोशिश है कि हमारा विद्यालय ...

बाबा साहब न्याय पंसद लोगो के मसीहा-रामधन यादव

Image
राजद ने झंडा चौक पर अमित शाह का फूंका पुतला बाबा साहब न्याय पंसद लोगो के मसीहा-रामधन यादव  प्रेम भारती  कोडरमा। गृह मंत्री अमित शाह के संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में संविधान के 75 वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान बयान पर देशभर में कोहराम मचा है। गृह मंत्री के बाबा साहब को लेकर बयान की विपक्ष समेत दलित संगठनों में भारी आक्रोश है और गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रहे है। झुमरी तिलैया में 20 दिसंबर को राष्ट्रीय जनता दल ने इंडिया गठबन्धन के बैनर तले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। साथ ही राजद नेताओ ने अमित शाह को देश से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की। पुतला दहन के बाद सभा की गई।जिसकी अध्यक्षता राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय दास ने की,जबकि संचालन राजद नेता घनश्याम तुरी ने की। सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि भाजपा को संविधान से नफ़रत है और संविधान को खत्म करने की साजिश रचने में नाकाम कोशिश में जुटे है।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं ने  चुनाव जीतने पर संबिधान बदलने का बयान खुलेआम...

बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : डीएसएमएम

Image
  बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : डीएसएमएम  डॉ० अम्बेडकर पर अपमानित टिप्पणी के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन प्रेम भारती  कोडरमा - संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के प्रति उपहास उड़ाने वाली टिप्पणी के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले कोडरमा बाजार में अमित शाह का पुतला फूंका गया और जमकर नारेबाजी की गई। मालूम हो कि शीतकालीन सत्र के दौरान भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरा होने पर संविधान पर चर्चा के दौरान मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि एक नया फैशन चला है अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर . . अगर इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। जिस पर पूरे देश में केन्द्र सरकार और अमित शाह के खिलाफ संपूर्ण विपक्ष और अम्बेडकरवादी लोग सड़क पर उतरकर विरोध कर गृहमंत्री का इस्तीफा और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर कोडरमा अम्बेडकर पार्क से कोडरमा बाजार तक डीएसएमएम के जिलाध्यक्ष दिनेश रविदास और सचिव शम्भु पासवान के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया, जिसमें बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, गृहमंत्री इस्तीफा द...

कोडरमा पुलिस ने 'जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का किया आयोजन

Image
  कोडरमा पुलिस ने 'जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का  किया आयोजन प्रेम भारती  कोडरमा महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा निर्गत पुलिस आदेश संख्या 99/2024 के आलोक में 18 दिसंबर 2024 को कोडरमा जिले में 'जन शिकायत समाधान कार्यक्रम" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम हेतु पुलिस मुख्यालय स्तर से सभी जिलो के लिए एक-एक वरीय पुलिस पदाधिकारी को नामित किया गया। जिसके तहत मयुर पटेल कन्हैया लाल (भा०पु० से०) पुलिस उप-महानिरीक्षक झा०स०पु० राँची के अध्यक्षता में कोडरमा जिला में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यक्रम में मौजुद थे। इस दौरान उनके द्वारा कोडरमा जिला के सुदूरवर्ती एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओ को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाना को त्वरित कार्यवाही कर समाधान करने हेतु आदेशित किया गया। यह कार्यक्रम तीन केन्द्रों पर आयोजित किया गया। जिसमे बिरसा सांस्कृतिक भवन में 71, पंचायत भवन (पूर्वा) जयनगर में 26 तथा पंचायत भवन शिवपुर, सतगावां में 13 कुल 110 मामले प्राप्त हुए जिसके त्व...

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: हेलमेट और यातायात नियमों की महत्ता पर जोर

Image
  सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: हेलमेट और यातायात नियमों की महत्ता पर जोर प्रेम भारती  कोडरमा: 18 दिसंबर को चंदवारा रामेश्वर मोदी महादेव मोदी +2 उच्च विद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की अगुवाई यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने की, जिनकी नेतृत्व शैली और प्रतिबद्धता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर जाकर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान, पुलिस अधिकारियों ने पंपलेट वितरण किया और वाहनों में स्टिकर लगाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के महत्व के बारे में बताया। यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती हैं। यातायात प्रभारी ओम प्रकाश ने नागरिकों से अपील की कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस जागरूकता कार्यक्रम में एक प्रश्नोत...

प्रयागराज महाकुंभ मेले में कोडरमा को 30000 फीट का मिला स्थान

Image
  प्रयागराज महाकुंभ मेले में कोडरमा को 30000 फीट का मिला स्थान  महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया बैठक  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया के श्री सत्यनारायण मंदिर, खुदरा पट्टी में मंगलवार को एक  बैठक  महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई.इस बैठक का उद्देश्य जनवरी और फरवरी में प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले में कोडरमा के हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ न केवल धर्म और आस्था का पर्व है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक भी है, जहां देश-विदेश से करोड़ों लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करते हैं।महराज जी ने बताया कि कोडरमा और झारखंडवासियों के लिए सरकार ने 100×300 फीट की जमीन आवंटित की है, जहां अस्थाई कमरे, शौचालय, हॉल और किचन का निर्माण किया जाएगा।महामंडलेश्वर ने बताया कि मेले के दौरान 40 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 30 कमरों के साथ सत्संग हॉल, भागवत कथा, और रासलीला जैसे धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। ध्वजाधारी धाम के मुख...

कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त

Image
  कोडरमा पुलिस ने एक बोलेरो के साथ 12 पेटी अवैध शराब को किया जप्त  प्रेम भारती  डोमचांच पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को गुप्त सूचना मिली की कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत एक फौर व्लिर में अवैध रूप से शराब तस्कीर कर सपही के रास्ते बिहार ले जाए जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु अनु०पु०पदा०,कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डोमचांच थाना अंतर्गत सपही मुख्य मार्ग में वाहन चेकिंग किया जाने लगा। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन को रूकने का ईशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन छोर कर जंगल की ओर भाग गया एवं वाहन की जाँच करने पर अवैध रुप से 12 पेटी अंग्रेजी शराब को वाहन से बरामद किया गया। इस संबंध में डोमचांच थाना कांड संख्या- 111/24 दिनांक- 17.12.2024 धारा- 274/275/3(5) बी0 एन0 एस0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई ।  जप्त समाग्री Royal stag (750ml) - 55 पीस, Royal stag (375ml) - 104 पीस, Imperial Blue (375ml)-112 -112 पीस कुल- 12 पेटी अंग्रेजी शराब (122.25 लीटर), एक सफेद रं...

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता जूनियर क्रिकेट खिताब

Image
  संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता जूनियर क्रिकेट खिताब  प्रेम भारती  कोडरमा संस्कार इंटरनेशनल जूनियर ने स्पोर्टिंग यूनियन क्लब को एक करीबी संघर्ष वाले सीमित ओवरों के क्रिकेट मैच में,  10 रन से हराया। यह मैच शहर के सीएच ग्राउंड पर आयोजित हुआ। टॉस जीतकर स्पोर्टिंग यूनियन क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम संस्कार इंटरनेशनल जूनियर ने 147 रन बनाए। जवाब में, स्पोर्टिंग यूनियन क्लब केवल 137 रन ही बना सकी। टीम संस्कार इंटरनेशनल जूनियर के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रंजन यादव थे। उन्होंने 30 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। उन्हें "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया। उनके साथी खिलाड़ी अभिजीत यादव ने तीन विकेट लिए, और सभी बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। अभिजीत कुमार यादव को "प्लेयर ऑफ द मैच" घोषित किया गया। टीम संस्कार इंटरनेशनल जूनियर के कप्तान रमेश यादव थे। टीम के अन्य सदस्य थे: गौतम यादव(विकेटकीपर), सत्यम कुमार यादव (7), आदर्श कुमार यादव, हरिओम कुमार, आदर्श यादव, सत्यम कुमार यादव (6), अंकित कुमार यादव, मयंक पांडे, सुमन यादव, रोशन कुमार यादव, ...

जवाहर नवोदय विद्यालय में पाक्षिक विद्यालय पत्रिका का विमोचन

Image
  जवाहर नवोदय विद्यालय में पाक्षिक विद्यालय पत्रिका का विमोचन प्रेम भारती  कोडरमा। पीएम श्री जेएनवी कोडरमा ने रविवार को अपने पाक्षिक स्कूल न्यूज़लेटर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिले के वरीय पत्रकार संजीव समीर, राजेश कुमार, प्रेम भारती, रवि छाबड़ा, उमा शंकर के साथ ही ग्राफिक डिजाइनर रवि शंकर भी बतौर अतिथि मौजूद थे। समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे आमंत्रित लोगों को गुलदस्ता और बैज देकर की गई। इसके तुरंत बाद प्राचार्य किशोर कुमार, उप-प्राचार्य पंकज एस राणा, अन्य अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन किया। न्यूज़लेटर का अनावरण प्राचार्य किशोर कुमार और विद्यालय के अन्य शिक्षको ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत गाया और एक मधुर एकल गीत भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुस्कान और स्वाति ने किया। पत्रकार संजीव समीर और प्रेम भारती ने बच्चों से कैरियर को गम्भीरता से लेने और जीवन बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया। प्राचार्य ने कहा, "न्यूज़लैटर (समाचार पत्रिका) केवल तथ्यों का संग्रह या अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के ज...

राज इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल  में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित  ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करिये, देश की तरक्की में भागीदार बनिए प्रेम भारती   कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार  को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। विज्ञान के शिक्षक एमडी इकबाल और सामाजिक अध्ययन के शिक्षक आदित्य राज स्लाइड्स दिखाकर विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का महत्व समझाया। विद्यार्थियों को बताया गया कि हमें कभी बिजली व्यर्थ नहीं करनी चाहिए बल्कि जितनी जरूरत उतनी ही प्रयोग में लानी चाहिए। ऊर्जा अहम है और इसके संरक्षण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए ऊर्जा की कमी न हो।  14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है    "सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना: हर वाट मायने रखता है"। यह थीम ऊर्जा संरक्षण में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर देती है और इसका उद्देश्य लोगों को स्थायी ऊर्जा प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।  प्रिंसिपल राहुल घोष ने स्कूल में लगे हुए सोलर पैनल का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को संदेश ...

42 वर्षों से भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है हनुमान संकीर्तन मंडल

Image
  42 वर्षों से भक्ति, सेवा और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है हनुमान संकीर्तन मंडल हर शनिवार भजन-कीर्तन के माध्यम से सामाजिक और धार्मिक चेतना का कर रही प्रसार आज मण्डल का 2300 वां कीर्तन होगा आयोजित  हनुमान संकीर्तन के द्वारा भजन कीर्तन मे सजा विभिन्न देवी देवताओं का दरबार   भजन कीर्तन कार्यक्रम मे गायक एवं श्रद्धालु भक्त  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया   जहां भक्ति के सुर जीवन को आनंदमय बनाते हैं, वहीं सेवा और समर्पण समाज को एकजुट करते हैं। हनुमान संकीर्तन मंडल ने 42 वर्षों से इसी संदेश को जीते हुए हर शनिवार को भजन-कीर्तन का अद्वितीय आयोजन किया है। यह केवल एक मंडल नहीं, बल्कि आस्था का ऐसा दीप है, जो न केवल धार्मिक चेतना जगाता है, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। ढोलक और हारमोनियम की मधुर ध्वनि, मिश्री-बेदाम प्रसाद की मिठास, और गायक-म्यूजिशियन की निस्वार्थ सेवा, सब मिलकर हर कीर्तन को एक दिव्य अनुभव बना देते हैं। चाहे गर्मी हो या सर्दी, यह मंडल हर परिस्थिति में अपने कार्यक्रमों को उसी ऊर्जा और उत्साह से आयोजित करता है। शहर के इस प्रेरणादायक संगठन ने भ...