मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप

मायूम की प्रेरणा शाखा साल 2024 में छोड़ी कई अनूठी छाप जीवदया एवं पशुकल्याण के लिए राष्ट्र में सर्वश्रेष्ठ शाखा व पूर्व सचिव सारिका लड्ढा को राष्ट्रीय श्रेष्ठ सचिव से किया गया सम्मानित प्रेम भारती झुमरी तिलैया:-मारवाड़ी युवा मंच कि ईकाई प्रेरणा शाखा महिला सशक्तिकरण के तहत आधी आबादी ने झुमरी तिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में पनशाला (अमृत धारा) पाठशाला के साथ पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, गो आहार, खेलकूद कला संस्कृति के तहत कई कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई है। जो अद्वितीय है। इधर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 15वां राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर को गुजरात के गांधीधाम में संपन्न हुआ जिसमें सत्र 2023-25 के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर ने झारखंड प्रांत को सर्वश्रेष्ठ प्रांत के साथ -साथ झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा को जीवदया की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ शाखा तथा 23-24 सत्र की निवर्तमान सचिव सारिका लड्ढा को श्रेष्ठ सचिव से सम्मानित किया गया।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नारी शक्ति तेजी से समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। सेवा के क्...