Posts

Showing posts from October, 2024

राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए पत्नी, बेटी और बेटे ने संभाली कमान

Image
 राजद प्रत्याशी   सुभाष यादव के लिए पत्नी, बेटी और बेटे ने संभाली कमान  प्रेम भारती  कोडरमा। 19,कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबन्धन समर्थित राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में गुरुवार को   विभिन्न जगहों पर जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी के पक्ष में उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी,बेटी आयुषी और पुत्र नीतीश यादव ने  जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी  सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास,गरीब गुरबो का उद्धार,जनकल्याण सहित जनहित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा गया कि विरोधी पार्टियां जानबूझकर और षड्यंत्र के लिए तहत फंसाने का प्रयास कर रही है।लेकिन उनके मंसूबे कभी भी सफल नही होंगे। लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है और राजद भारी मतों से हासिल करेगी।जनसम्पर्क अभियान में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।अभियान में राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, अवधेश प्रसाद यादव, डॉ जावेद अख्तर, रामबचन यादव,अनवारुल हक़, अर्चना देवी,गणेश दास, दीपक यादव, वीरेंद्र पासवान,महेंद्र यादव,...

कोडरमा में 13 उम्मीदवार 13 नवंबर को आजमाएंगे अपना भाग्य

Image
कोडरमा में 13 उम्मीदवार 13 नवंबर को आजमाएंगे अपना भाग्य  प्रेम भारती  कोडरमा।  निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह की अध्यक्षता में झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया को संपन्न होने के उपरांत प्रेस वार्ता किया गया । निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।  इस मौके पर उन्होंने निर्वाचन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत प्रथम चरण के तहत मतदान प्रक्रिया के लिए 18 अक्टूबर  2024 को नोटिफिकेशन जारी हुआ जो  25 अक्टूबर 2024 तक नामांकन की प्रक्रिया चलाया गया। नामांकन की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर 2024 और  नामांकन वापस लेने के लिए अभ्यर्थी के पास 30 अक्टूबर 2024 तक का समय निर्धारित था। 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 होंगे। मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगा।  निर्वाची पदाधिकारी ने 19 कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  19 कोड...

विकास कार्यों के बदले मैं मांग रही हूं आपसे वोट : डॉ नीरा यादव

Image
 विकास कार्यों के बदले मैं मांग रही हूं आपसे वोट : डॉ नीरा यादव  प्रेम भारती  कोडरमा बुधवार को विधायक डॉ नीरा यादव ने डोमचांच प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया और अपने पक्ष में अर्थात भाजपा के पक्ष में वोट करने का आशीर्वाद मांगा। जन संपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी देखी गई। नीरा यादव ने बंगाई काराखूंट बगड़ो बगरीडीह, धुआंडीह, मसमोहना, असनाबाद, कटाही, निमाडीह, कुंडीधनवार, बच्छेडीह, खरखार, धरगांव, फुलवरिया आदि क्षेत्रों का दौरा किया। ग्रामीणों ने नीरा यादव के कार्यों को सराहा और कुछ आवश्यक जनहित योजनाओं को जीत के बाद आगे कार्यकाल में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें करने को कहा। छूटे आवश्यक जनहित कार्यों को उन्होंने करने का आश्वासन दिया। नीरा यादव द्वारा अनुशंसित पुल,पुलिया,कॉलेज, बड़े बड़े सड़कें, कोल्ड स्टोरेज को देखते हुए हर गांवों में एकतरफा समर्थन नीरा यादव के तरफ मिलते हुए देखा गया। जन संपर्क अभियान में डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, परमेश्वर यादव, संजीव यादव, नरेश ठाकुर, शिवलाल सिंह, ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने मनाया अनोखी दिवाली

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल  में बच्चों ने मनाया अनोखी दिवाली दीप से दीप जले तो हो दीपावली  उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली : राहुल घोष प्रेम भारती  कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल  स्कूल में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ संस्थान के अध्यक्ष रामलखन सिंह, निदेशक श्रीमती सम्पा सिंह व प्रधानाचार्य राहुल घोष ने द्वीप प्रज्वलन कर भगवान श्रीगणेश व मातालक्ष्मी का पूजन करके किया। बच्चों ने किया शानदार मंचन इस अवसर पर वि‌द्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रंगोली बनाना, दीपक सजाना, कार्ड व पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही दीपावली पर्व से जुड़े कुछ रोचक सांस्कृतिक व धार्मिक भावना से जुड़े मंचन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में कक्षा पांच की छात्रा रिद्धिमा सिंह ने कलयुग की रामायण  वर्णित करके किया | इसके बाद कक्षा एक और दो के छात्रों ने छठ पूजा की मनमोहक प्रस्तुति दी | सम्पूर्ण रामायण के डांस ने सभी का मन मोह लिया | कार्यक्रम के अंतिम में 150 छात्रों ने जब साथ में छठ पूजा का गीत गाया तो पुरा विद्यालय विद्यालय प्रांगण त...

कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब

Image
  कोडरमा पुलिस ने छापामारी कर मोटरसाइकिल के साथ कई पेटी अंग्रेजी शराब किया जप्त, आरोपी भागने में कामयाब  प्रेम भारती  डोमचांच आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक, कोडरमा के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिसके आलोक में पु०अ०नि० प्रेम कुमार, थाना प्रभारी डोमचॉच के नेतृत्व में दिनांक 29/10/2024 के प्रातः में छापामारी किया गया, छापामारी के दौरान (1) रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर (2) इंपीरियल ब्लू- 12 पीस (750ml) = 9 लीटर (3) इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर (4) किंगफिशर बियर (केन बियर)- 24पीस (500ml) = 12 लीटर कुल 38.625 लीटर जप्त किया गया। इस संबंध में डोमचोंच थाना काण्ड संख्या 104/24 दिनांक- 29.10.2024 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जप्त सामग्री –  रॉयल स्टैग 12 पीस (750 ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--12 पीस (750ml) = 9 लीटर। इंपीरियल ब्लू--23पीस (375)=8.625 लीटर। किंगफिशर बियर (केन बियर)--24 पीस (500ml)= 12 लीटर कुल 38.625 लीटर पुलिस। एक ग्लैमर मोटरसाइकिल सख्या JH12k 6712, छापामारी दल...

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त

Image
  अवैध बालू लदा  ट्रैक्टर अंचल अधिकारी के द्वारा किया गया जप्त राहुल कुमार  सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई  सकरी नदी के समीप से सतगावां अंचल अधिकारी केशव प्रसाद चौधरी ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर मंगलवार की सुबह जप्त किया है। सतगावां थाना  प्रभारी विजय गुप्ता के द्वारा ट्रैक्टर को थाना लाया गया उचित कार्रवाई की जा रही है ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि सतगावां में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सकरी नदी के समलडीह , दुमदुमा, पोखरडीहा,मिरगंज यदि बालू घाटों में रात्रि में भी अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से की जा रही है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है ।अवैध कारोबार से बालू माफिया गदगद है । ग्रामीण बताते है कि अवैध बालू का उठाव कर प्रशासन के नाम पर ग्रामीणों से एक ट्रैक्टर पर 500 तक की वसूली करते हैं। और बालू को 2000से 2500 रूपये प्रति गाड़ी बेचा जाता हैं। 

द आरवीएस स्कूल के प्रांगण में भव्य दिवाली मेले का आयोजन

Image
  द आरवीएस स्कूल के प्रांगण में भव्य  दिवाली मेले का आयोजन  सेल्फी काउंटर और थीम के साथ  रंगोली बना आकर्षण का केंद्र। प्रेम भारती  झुमरी तिलैया।दीपावली पर्व के माहौल में द रामेश्वर वैली स्कूल के प्रांगण में शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें  सेल्फी काउंटर और  रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा। अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली थीम की भरपूर सराहना की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्य रश्मि वर्णवाल ने कहा कि दीपावली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश जीत का पर्व है। यह रोशनी का त्योहार है - प्रकाश जो हमें अच्छे कर्मों के लिए खुद को प्रतिबद्ध करने की शक्ति देता है और हमें देवत्व के करीब लाता है। इस अवसर में आए  छात्रों, अभिभावकों, उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने आयोजन में लजीज व्यंजनों, रंग-बिरंगे स्टॉल, साज-सज्जा समान का पूरे मन से लुत्फ उठाया।साथ ही बच्चों के द्वारा बनाए गए क्राफ्ट को लोगों ने सराहा और घर सज्जा हेतु खरीदा। स्कूल के बच्चो द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किय...

गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
 गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल संजय गुप्ता  जयनगर प्रखंड अंतर्गत पिपचो चौक के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जयनगर मरकच्चो मुख मार्ग कोडरमा के तरफ से आ रही चार पिकअप वैन गाड़ी को पिपचो चौक के पास जांच के लिए रोका गया । जांच के दौरान देखा गया कि अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन करते हुए कल 34 मवेशियों को जिसमें 21 गाय, एक बछड़ा, और 11 कडरु को जप्त किया गया। साथ ही पशु का अवैध तस्करी को लेकर 11 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में जयनगर थाना कांड संख्या203/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध रूप से कारोबार करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। कानून के साथ आंख में मीचोली खेल खेलना बंद करें प्रशासन की निगाहें सभी जगह पर है।

भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Image
  भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा वर्तमान विधायक पर लगाया गुटबाजी करने का आरोप  सद्दाम अंसारी चंदवारा/सैनिक स्कूल तिलैया डैम स्थित तिलेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में भाजपा के रूष्ट कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक मंडल अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान दर्जनों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक अमित कुमार यादव के कार्यशैली पर नाजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक पार्टी और संगठन को गर्त में मिला दिया है। उन्होंने कहा कि विधायक अपने  खास लोगों को पार्टी में कई पद दे दिया है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से भाजपा से इस्तीफा दिया और कहा कि जिस पार्टी में मान सम्मान नहीं दिया जाता है उस पार्टी में रहना उचित नहीं। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने जिला अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र सार्वजनिक किया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है  कि जिस पार्टी के लोग कहते हैं कि संगठन सर्वोपरि है और विश्व कि सबसे बड़ी एवम् सबसे अच्छी संगठनात्मक ढांचे की पार्टी भाजपा है। उसी पार्टी में बहुत ...

अवैध बालू परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया जप्त

Image
  अवैध बालू परिवहन कर रहे पांच ट्रैक्टर को प्रशासन ने किया जप्त संजय गुप्ता  जयनगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालु का उठाव किया जा रहा है। प्रशासन को बार-बार गुप्त सुरक्षा आधार पर सूचित किया जा रहा था। प्रशासन के द्वारा लेकरक्षेत्र भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने जयनगर प्रखंड के डुमरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से अवैध बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। बताते चलें कि अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी शनिवार को जयनगर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुमरी रेलवे फाटक के पास अवैध तरीके से परिवहन कर रहे हैं बालू लदा पांच ट्रैक्टर को जप्त कर के जयनगर थाना लाया गया। वही अंचलाधिकारी सारांश जैन ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा। अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाकर अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे हैं मालिकों पर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि जयनगर प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर प्रत्येक दिन सैकड़ो की संख्या में अवैध बालू...

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, तीन दिवसीय पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव आयोजित

Image
  विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, तीन दिवसीय पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव आयोजित दीपोत्सव के साथ मतोत्सव मनायें, 13 नवंबर को कोडरमा विधानसभा के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें:  उपायुक्त मेघा भारद्वाज प्रेम भारती  कोडरमा विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन कोडरमा में एक अनोखी पहल की गई है। जिला प्रशासन कोडरमा (निर्वाचन शाखा) अंतर्गत स्वीप कोषांग के तहत झुमरी तिलैया स्थित ब्लॉक मैदान पर निर्वाचन थीम पर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का तीन दिवसीय मेला का आगाज किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  मेघा भारद्वाज ने फीता काट कर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का उद्घाटन किया। मेघा भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह पुलिस प्रेक्षक  सुधांशु वर्मा, व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीना, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, उप विकास आयुक्त  ऋतुराज, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुस्तक मेला सह निर्वाचन ...

दाना तूफान के बीच शालिनी गुप्ता ने मांगा आशीर्वाद

Image
  दाना तूफान के बीच  शालिनी गुप्ता ने मांगा आशीर्वाद प्रेम भारती  कोडरमा विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मात्र चौदह दिन का समय शेष है, और इसी बीच दाना तूफान के कारण पिछले 2-3 दिनों से लोगों को घरों में रहने को विवश होना पड़ा है। शनिवार को पूरे दिन रिमझिम बारिश होती रही, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बावजूद इसके, निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का उत्साह कम नहीं हुआ। 26 अक्टूबर को उन्होंने बारिश की परवाह किए बिना डोमचांच, मरकच्चो के पैसरा, उपरबाद, रतनपुर, खरखार, अंबेडकर नगर, पासवान टोला, कांदू टोला सहित कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान, डोमचांच नगर पंचायत के माथाडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कोतूहल पंडित के निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर जाकर परिजनों को सांत्वना दी और शोक संवेदना प्रकट की। इसके पूर्व प्रत्याशी ने विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों से मुलाकात की और आशीर्वाद मांगा।  खरखार के अम्बेडकर नगर में भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की.उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। पूर्व में जिला परिषद अध्यक्ष के रूप ...

राकेश राजपूत का छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट

Image
  राकेश राजपूत का छठ एल्बम की शूटिंग कंप्लीट  झारखंड बिहार यूपी की महान आस्था का छठ पर्व  प्रेम भारती  जिसकी शूटिंग सुप्रसिद्ध गायक राकेश राजपूत ने कोलकाता में जाकर कुमार सानू की स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड किया जिसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतेश पांडे हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड गायकों के एल्बम में अपना म्यूजिक दे चुके हैं। वही गाना कंप्लीट होने के बाद वीडियो की शूटिंग पटना में बॉलीवुड कलाकार दीप श्रेष्ठ ने राकेश राजपूत की एल्बम में अपनी भूमिका निभाई है। दीप श्रेष्ठ भोजपुरी फिल्म में भी दादा साहब फाल्के अवार्ड ले चुके हैं, और कई सारे बॉलीवुड फिल्म और भोजपुरी फिल्म कर चुके हैं। राकेश राजपूत ने बताया यह छठ एल्बम कई सारे टीवी चैनल में दिखेंगे छोटे से शहर से उठकर आज राकेश ने बॉलीवुड की कलाकारों के द्वारा अपना छठ का गीत का एल्बम कर शहर का और अपने राज्य का नाम रोशन किया है। बता दें कि पहले भी कई सारे टीवी चैनल में यह अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं और कई बड़े भोजपुरी कलाकारों के साथ टीवी चैनलों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

माकपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच में संजय पासवान शामिल

Image
  माकपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष पांच में संजय पासवान शामिल प्रेम भारती  कोडरमा - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शीर्ष 5 नेताओं में सीटू नेता और माकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान को भी शामिल किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपे गए 17 लोगों की सूची में पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सासंद बृंदा कारात, पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद डा.रामचंद्र डोम, केन्द्रीय कमिटी सदस्य व राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, राज्य सचिवमंडल सदस्य सुफल महतो, संजय पासवान, एहतेशाम अहमद, प्रफुल्ल लिंडा, सुखनाथ लोहरा, मो. इकबाल, समीर दास, शिवानी पाल, सुरजीत सिन्हा, राज्य कमिटी सदस्य बिश्वजीत देव, शिवबालक पासवान, रंगोवती देवी और वीणा लिंडा शामिल हैं. मालूम हो कि सीपीएम झारखंड में 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें तमाड़, चतरा, सिसई, मांडर, बहरागोड़ा, पाकुड़, महेशपुर, जामताड़ा और जामा शामिल है. पार्टी नेता श्री पासवान को महेशपुर और चतरा का प्रभारी भी बनाया गया है. प्रतिक्रिया देते हुए सीपीएम नेता संजय पासवान ने कहा कि पार्...

बैंड प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट को मिला प्रथम पुरस्कार

Image
जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सेक्रेड हार्ट को मिला प्रथम पुरस्कार तीन नवंबर को रांची में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगा शिरकत प्रेम भारती  झुमरी तिलैया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कोडरमा जिला इंटर स्कूल बैंड कंपटीशन में सेक्रेड हार्ट स्कूल की बैंड टीम को प्रथम पुरस्कार मिला है। इस बारे में विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने बताया कि इसमें पाइप बैंड ग्रुप बॉयज कैटिगरी के लिए सीएच प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। इसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल ने प्रथम पुरस्कार जीत कर विद्यालय को गौवन्यान्वित किया है। विजेताओं को डीएसपी दिवाकर कुमार, सुबोध लकड़ा पुलिस निरीक्षक मायका आंचल कोडरमा और कृष्ण कुमार पुलिस केंद्र कोडरमा ने  पुरस्कृत किया। बैंड की टीम बैंड मास्टर प्रमोद कुमार और पीटीआई कुंदन राणा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रही थी। बता दें की आगामी 3 नवंबर को रांची में राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित होगी जहां सेक्रेड हार्ट स्कूल की टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेगी।  टीम में उत्तम कुमार, विवेक कुमार, निहाल ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान

Image
  आरआईएस में  मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन  कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में  शनिवार अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया इसके साथ ही अभिभावको को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 100% वोटिंग का लक्ष्य रखा गया | इस प्रोग्राम में प्रिंसिपल राहुल घोष ने अभिभावको की जागरूकता हेतु संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे अपने माता पिता एवं पड़ोसियों को मतदान करने हेतु अवश्य प्रेरित एवं जागरूक करें ताकि सही नेतृत्व करने वाले का चुनाव हो। उन्होंने बच्चों को चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया एवं कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट आदि की जानकारी दी तथा चुनाव में कार्यरत पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय के हेड गर्ल के रूप में वर्ग आठ की छात्रा आयशा नोमानी ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाया। विद्यालय की निर्देशक सम्पा सिंह ने बच्चों को बताया कि वे अपने परिवार, माता-पिता एवं पड़ोसियों को बताएं कि वोट करने से लोकतंत्र को मजबूती प्रदान होती है। इसलिए उन्हें मतदान अव...

विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 आम सूचना

Image
  विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 आम सूचना कोडरमा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त 19-कोडरमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, आम मतदाताओं एवं अन्य व्यक्तियों का सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक,19-कोडरमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का कोडरमा जिला में आगमन हो चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने प्रेक्षकों से औपचारिक मुलाकात की। सभी प्रेक्षक का नाम, मोबाइल, मिलने का समय व स्थान इस प्रकार है– 01. माल सिंह भयड़िया (भा०प्र०से०) सामान्य प्रेक्षक मोबाईल नम्बर : 6206770874 मिलने का समय : सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक स्थान : परिसदन कोडरमा  02. सुधांशु वर्मा, पुलिस प्रेक्षक (भा०पु० से०) मोबाईल नम्बर : 7482921722 मिलने का समय व स्थान :सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक स्थान : परिसदन कोडरमा 03. सुरेन्द्र कुमार मीना,, व्यय प्रेक्षक (भा०रा०से०) मोबाईल नम्बर : 9234388912 मिलने का समय व स्थान : दोपहर 03:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक स्थान : परिसदन क...

कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत

Image
  कोडरमा से निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने भरा नामांकन, समर्थकों की भारी भीड़ ने किया स्वागत  कोडरमा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। कोडरमा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक जुटे, जो जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने मे  झुमरी तिलैया मरकच्चो डोमचांच सतगांव साहित विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता  कोडरमा पहुंचे। शालिनी गुप्ता को अपना नामांकन दाखिल करने में लगभग ढाई घंटे का समय लगा। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमे रहे और उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे। जब शालिनी गुप्ता बाहर निकलीं, तो "जिंदाबाद" के नारों के साथ समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। महापुरुषों को किया नमन, हनुमान मंदिर में पूजा नामांकन दाखिल करने के बाद शालिनी गुप्ता ने कोडरमा थाना के समीप स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद गांधी चौक के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित ...

राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन,इंदरवा मैदान में तेजस्वी ने किया संबोधित

Image
  राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया नामांकन,इंदरवा मैदान में तेजस्वी ने किया संबोधित प्रेम भारती  कोडरमा इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी के तौर पर सुभाष प्रसाद यादव ने 24 अक्टूबर को निर्वाची पदाधिकारी रिया सिंह के समक्ष चार सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव,जिलाध्यक्ष रामधन यादव मुख्य रूप से शामिल थे। इसके पूर्व विशुनपुर रोड स्थित आवास से सुभाष प्रसाद यादव का नामाँकन जुलूस पूजा अर्चना के उपरांत निकला। प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने सुभाष चौक पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस और डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नामांकन स्थल पर राजद कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद अनुमंडल कार्यालय गेट पर समर्थकों की भारी हुजूम ने माला पहनाकर स्वागत किया।  इंदरवा मैदान में राजद का चुनावी सभा मौके पर तेजस्वी ने किया संबोधित  इंदरवा मैदान में आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधन यादव ने की जबकि संचालन प्रदेश महासचिव डॉ जावेद अख्तर, मनोज रजक, ...

ऐतिहासिक विशाल जन समूह समर्थकों के हुजूम के साथ नीरा यादव ने किया नामांकन

Image
  ऐतिहासिक विशाल जन समूह समर्थकों के हुजूम के साथ नीरा यादव ने किया नामांकन आपकी बहु बेटी और बहन के रूप में हमेशा आगे आप लोगों की सेवा करती रहूंगी : नीरा यादव  कोडरमा में कमल बरकरार रहेगा और घुसपैठिए बाहर रहेंगे : मंगल पांडे  प्रेम भारती  कोडरमा भाजपा के नामांकन कार्यक्रम अंतर्गत डॉ नीरा यादव गुरुवार दोपहर को कोडरमा बाजार स्थित अपने आवास से विशाल जुलूस के साथ काफिला निकाला और वह पैदल जुलूस हनुमान मंदिर से  कोडरमा बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक पहुंची और वहां पर उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें प्रस्तावक बिनोद कुमार मुन्ना और राजेंद्र सिंह थे । जुलूस में नीरा यादव जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी, जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद के नारे लगाए गए। खुले जीप में सवार होकर रैली निकाली गई। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बोना काली मंदिर परिसर के सामने आयोजित जनसभा में हजारों लोग उपस्थित हुए और वे वक्ताओं के भाषण को सुनें। कार्यक्रम सभा का संचालन भाजपा महामंत्री विजय यादव ने किया। सभा को जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, बिरेंद्र सिंह, अनूप जोश...

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 24 अक्टूबर को नामांकन करने वाले प्रत्याशी

Image
  झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 24 अक्टूबर को नामांकन  करने वाले प्रत्याशी  प्रेम भारती  कोडरमा झारखंड विधानसभा 2024 चुनाव के मद्दे नजर 24 अक्टूबर को कोडरमा  विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से प्रत्याशियों ने अपने दल बल के साथ जुलूस के शक्ल में कोडरमा एसडीओ रिया सिंह के समक्ष अपना पर्चा  दाखिल किया । पर्चा दाखिल करने वालों में, 1 सुनील कुमार सिन्हा, पिता - राम स्वरूप प्रसाद यादव ने 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए  निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन निर्दलीय पार्टी से दाखिल किया।  2 विरेंद्र प्रसाद वर्मा पिता - शंकर प्रसाद वर्मा ने 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन  निर्दलीय पार्टी से दाखिल किया। 3 सुभाष प्रसाद यादव, पिता - प्रेमधर रॉय ने 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन राजद पार्टी से दाखिल किया। 4 नीरा यादव पति -विजय यादव ने 19-कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन भाजपा पार्टी से दाखिल किया। 5 रौनक कुमार यादव, पिता - विजय प्रसाद यादव न...

कोरमा नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

Image
  कोरमा नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ  प्रेम भारती  कोडरमा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कोडरमा नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गई, और उन्हें नगर प्रशासक के द्वारा यह भी बताया गया कि, आप नगर पंचायत के हर एक क्षेत्र जाते हैं हर एक घर से संपर्क रखते हैं इसलिए आप सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि सफाई के दरमियान घर के दरवाजे खटखटाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें । पहले मतदान फिर जलपान यह नारा सभी नगर पंचायत वासियों को देने का कार्य करें।  मौके पर नगर प्रशासक कोडरमा सिटी मैनेजर एवं तमाम सफाई कर्मी मौजूद थे।

NCC हमें सिखाता है, भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान– कमांडर राजेश करेल

Image
NCC हमें सिखाता है, भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान– कमांडर राजेश करेल प्रेम भारती  कोडरमा  नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ  भारत -1 के नौवे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के कैंप कमांडेंट राजेश करेल विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेट के  साथ महत्वपूर्ण बातें साझा की । उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य अनुशासन पर्यावरण और समाज सेवा के ऊपर विशेष चर्चा की, कैडेटो को पर्यावरण की रक्षा करना पेड़ लगाना दुर्घटना में घायल लोगों को बिना डर  के  उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाना एनसीसी कैडेट से को भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार रहना, राष्ट्र के निर्माण में भाग लेना नारी का सम्मान करना सशस्त्र बलों में करियर चुनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने देश के जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप के महत्व को काफी सरलता से कैडेट को समझाया उन्होंने रक्तदान शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया एवं विभिन्न राज्यों के कैडेट्स के सवालों का बड़े ही...

श्री परमहंस बाबा का 64 वां समाधि महा पर्व डोमचांच में मनाई गई ।

Image
 श्री परमहंस बाबा का 64 वां समाधि महा पर्व  डोमचांच में मनाई गई  प्रेम भारती  डोमचांच प्रखंड स्थित परमहंस बाबा धाम में 64 वां समाधि पर्व का आयोजन  परमहंस बाबा की महा आरती हवन और भजन से समाधि पर्व का प्रारंभ किया गया साथ ही  दूसरा दिन चादरपोशी भंडारा लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा लंगर का प्रसाद पूरी सब्जी ग्रहण किया गया  बाबा के बारे में बताया जाता है कि खासकर बाबा बच्चों को बहुत प्यार करते थे उनका मानना था कि बच्चों में साक्षात ईश्वर रहते हैं साथ ही उनके भक्तों के द्वारा बताया गया कि बाबा हमेशा अपने भक्तों को सत्य हमेशा सत्य बोलने के लिए प्रेरित करते थे। बाबा का जीवन बड़ा सादगी के साथ बिता था बाबा हमेशा सभी से सभी में ईश्वर के रूप को देखते थे बाबा के गुरु के बारे में बताया जाता है कि खगड़िया के लांगटा  बाबा उनके गुरु थे  परमहंस बाबा के बारे में एक बात और भी बताया जाता है कि 7 वर्षों तक पूरे भारत भ्रमण किया इसी क्रम में हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े होने पर बाबा ने अपने शरीर के छाया को अपने सामने बहते ह...