Posts

Showing posts from August, 2024

परिजनों के अनुसार फिरौती के लिए अपहरण एवं हत्या में एक व्यक्ति की हुई मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Image
 कोडरमा घाटी में एक व्यक्ति की मिली लाश एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  परिजनों के अनुसार फिरौती के लिए अपहरण एवं हत्या में एक व्यक्ति की हुई मौत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  प्रेम भारती   कोडरमा घाटी में अर्धनारीश्वर मंदिर के समीप, 31 अगस्त के सुबह करीब 7 बजे, पीसीआर वाहन को रोड के किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली, जिसकी हत्या हथियार के द्वारा किया गया था। पीसीआर वाहन ने कोडरमा थाना को सूचित किया मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। छानबीन के दौरान एक दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में 100 मीटर दूरी पर चौकीदार को मिला। घायल व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया जहां पर इनका  इलाज किया जा रहा है, एवं मृत  व्यक्ति को सदर अस्पताल कोडरमा में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया । पुलिस ने घायल व्यक्ति से जानकारी लिया घायल युवक के अनुसार दोनों युवक चतरा टंडवा के रहने वाले हैं। यह दोनों युवक घर से 29 अगस्त को शाम 7 बजे के करीब घर से तिलैया, कोडरमा स्टेशन के लिए निकले। घर में बताया गया की मुंबई से कोई आदमी ट्रेन से आ रहा है, ...

नीरा यादव ने कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मिल ज्ञापन सौंपा

Image
कोडरमा की शिक्षा व्यवस्था के सवाल पर हेमंत सरकार के खिलाफ उभरा आक्रोश  छात्रों को पढ़ाई से वंचित कराए जाने के कोई भी प्रयास को सहन नहीं किया जाएगा : डॉ नीरा यादव  प्रेम भारती  कोडरमा में बिगड़े शिक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को राज्यपाल संतोष गंगवार को राज्यपाल भवन में ज्ञापन सौंप कर विद्यार्थियों की परेशानियों की व्यथा को मौखिक भी सुनाई। डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा जिले की शिक्षा व्यवस्था पर हेमंत सरकार का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हो गया है, जिससे जिले के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अब तक कोई भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व सरकार में नीरा यादव कोडरमा को शिक्षा हब बनाने की दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए नए कॉलेजों की स्थापना की थी, लेकिन मौजूदा हेमंत सरकार की नजरें उन पर भी टिकी हुई हैं। यह सरकार, शिक्षा को प्राथमिकता देने के बजाय, यहां के छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यह स्थिति जनता के लिए किसी भी दृष्टि से स्वीकार्य नहीं है।  हाल ही में, जि...

कोडरमा में विद्युत व्यवस्था पर विधायक ने सचिव से मिल जताई नाराजगी

Image
 कोडरमा में विद्युत व्यवस्था पर विधायक ने सचिव से मिल जताई नाराजगी प्रेम भारती   कोडरमा शुक्रवार को  विधायक डॉ नीरा यादव ऊर्जा विभाग झारखंड के प्रधान सचिव सह झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अविनाश कुमार से मिलकर कोडरमा जिले में विद्युत आपूर्ति की दयनीय हालत पर काफी नाराजगी जताई।गौरतलब है कि बारिश के दिनों में थोड़ी सी भी मौसम खराब होने पर कोडरमा में विद्युत आपूर्ति घंटो ठप कर दी जाती है। झुमरी तिलैया का साईं पावर सब स्टेशन बारिश के पानी में डूबा रहता है और आए दिन शहर में 20-20 घंटे तक आपूर्ति ठप हो जाती है। ट्रांसफार्मर में एबी स्विच भी नहीं लगाया गया है, जिस कारण थोड़ी सी भी खराबी होने पर पूरे सब स्टेशन की लाइन काटकर रिपेयरिंग की जाती है, यह भी एक बड़ी समस्या है । विधायक ने सचिव से कहा कि लोग बिजली बिल का भुगतान समय पर करते हैं, तो उन्हें सुविधा तो मिलनी ही चाहिए । बाद में विभागीय सचिव ने तुरंत जिले के अधिकारियों से बात कर व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने का भरोसा दिया । बताया कि आगे से साईं फीडर में यदि जल जमाव हुआ तो आधे घंटे के भीतर वैकल्पिक स्रोतों से शहर ...

जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया नेशनल स्पोर्ट्स डे। छोटे-छोटे बच्चों ने लिया विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग

Image
 जी. एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया नेशनल स्पोर्ट्स डे। छोटे-छोटे बच्चों ने लिया विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग प्रेम भारती  डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।  जिसमे विद्यालय के सभी बच्चों ने अलग अलग खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह व निदेशक नितेश कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया। निदेशक नितेश कुमार ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा नेशनल स्पोर्ट्स डे  29 अगस्त को मनाने के पीछे हॉकी के लिजेंड मेजर ध्यानचंद है जिन्हें 'हॉकी का जादूगर' भी कहा जाता है। मेजर ध्यानचंद का जन्म आज ही के दिन 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।  उन्होंने 1928, 1932 और 1936 में हॉकी में तीन लगातार ओलंपिक स्वर्ण पदक अर्जित किए है। इसलिए उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था। इसके अलावा उन्हें 'हॉकी विजार्ड' का टाइटल भी दिया गया था, साथ ही विभिन्न खेलों में भाग लिए सभी बच्चों की तारीफ की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती सह राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया  प्रेम भारती  कोडरमा  राज इंटरनेशनल  स्कूल में मेजर ध्यान चंद के जन्म दिवस को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के कक्षा नर्सरी से आठवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रिसिपल राहुल घोष  ने विद्यार्थियों को खेल दिवस की महत्ता बताकर की। इस दौरान विद्यार्थियों में वन लैग दौड़, जंप दौड़, थ्री लैग दौड़, रिले दौड़, 50 मीटर दौड़, बैक दौड़ आदि के मुकाबले करवाए गए। इस मौके स्कूल की निर्देशिका सम्पा सिंह  ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में भाग लेने रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की खेल मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ बनाए रखना, मस्तिष्क की क्षमता विकसित करना, रणनीतिकता का अभ्यास करना, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। इन मुकाबले में विजेता रहने वाले विद्यार्थ...

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Image
  राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन प्रेम भारती   कोडरमा। हॉकी खेल के महानायक जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद जी के जयंती पर मनाए जाने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला खेल विभाग द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिला में खेल प्रतिभा को बढ़ाने का था। कोडरमा स्थित बागीटांड मैदान में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । जहां बालक 10 आयु वर्ग में मयंक कुमार प्रथम , पूर्व कुमार द्वितीय, अरब भारती तृतीय अंडर 12 बालक वर्ग में आसमान राणा प्रथम, अरब भारती द्वितीय, आयुष कुमार तृतीय अंडर 15 बालक वर्ग में अंशुल  सिन्हा प्रथम, सवारित कुमार द्वितीय, आसमान राणा तृतीय बालिका वर्ग में आरोही कुमारी प्रथम, मिस्टी सिन्हा द्वितीय, माही कुमारी तृतीय स्थान सभी खेलो इंडिया तीरंदाजी अभ्यास केंद्र का खिलाड़ियों ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स में 1600 मीटर दौड़ में कोमल कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय, ममता कुमारी तृत...

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिला जेजेए का प्रतिनिधि, पत्रकार पर हुए हमले को लेकर की वार्ता सौंपा ज्ञापन।

Image
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिला जेजेए का प्रतिनिधि, पत्रकार पर हुए हमले को लेकर की वार्ता सौपा ज्ञापन। प्रेम भारती   कोडरमा : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखंड इकाई झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन कोडरमा का एक प्रतिनिधि मंडल कोडरमा पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। जेजेए कोडरमा के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने कहा कि विगत 12 अगस्त को  चंदवारा के संवाददाता पर पवन यादव व सूरज रजक के द्वारा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। जिसको लेकर चंदवारा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। परंतु आज तक मुख्य आरोपी पवन यादव की गिरफ्तारी नही हुई है। इसको लेकर जेजेए का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर उसकी गिरफ्तारी की बात कही। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने चंदवारा थाना प्रभारी को दुरभाष के माध्यम से आदेश देते हुए उसकी गिरफ्तारी की बात कही।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से जेजेए के  अनिल सिंह, राम सिंह,संजीव समीर,विजय मोदी,महादेव दास, जाबाज़ सोएब,मंटु सोनी,मुकेश गोश्वामी आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

मोटरयान निरीक्षक संतोष सोरेन को दी गई विदाई, नए मोटरयान निरीक्षक ने लिया प्रभार

Image
 मोटरयान निरीक्षक  संतोष सोरेन को दी गई  विदाई, नए मोटरयान निरीक्षक ने लिया प्रभार  प्रेम भारती  कोडरमा मोटर यान निरीक्षक संतोष सोरेन को कोडरमा परिवहन पदाधिकारी ने विदाई देते हुए अंग वस्त्र एवं उपहार देकर विदा किया, जो 2 अगस्त 2023 से  दिनांक 28 अगस्त 2024 तक इनके द्वारा सेवा दी गयी। साथ ही साथ कोडरमा में नए मोटरयान निरीक्षक को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया जो  कुमार सानू  एवं जोसेफ टोप्पो है। संतोष सोरेन को परिवहन सेवा से वापस करते हुए मूल विभाग जल संसाधन में भेजा गया, वहीं कुमार सानू एवं जोसेफ टोप्पो नई बहाली से दोनों का कोडरमा में नियुक्ति हुआ है। विदाई के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी, सार्जेंट कोडरमा सहित परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी रहे मौजूद थे।

कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना सम्पन्न

Image
 जे जे कॉलेज को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में ही रहने दिया जाय कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति का एक दिवसीय धरना सम्पन्न एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा रांची पटना रोड जाम : समिति यह धरना छात्र, अविभावक, जनता,नेता , अफसर , प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि सब के सब सोए हुए  है और सोए हुए लोगो को जगाने के लिए आवाज की घमाका की जरूरत है और यह धरना उसी का हिस्सा है : समिति प्रेम भारती  कोडरमा।  जिला का एक मात्र अंगीभुत जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरी तिलैया सहित जिले के तमाम मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेज कोडरमा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से हटा कर गिरिडीह जिला में बन रहे नव निर्मित विश्वविद्यालय में कर देने के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 28 अगस्त को जे जे कॉलेज के प्रांगण में कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। धरना स्थल पर सभा की अध्यक्षता समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने किया जबकि सभा का संचालन सह संयोजक महेश भारती ने किया। वही समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने कहा की कोडरमा जिला का एक मात्र अंगीभुत जगन्नाथ ...

अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए जिलास्तरीय अपीलीय समिति की बैठक संपन्न

Image
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए जिलास्तरीय अपीलीय समिति की बैठक संपन्न प्रेम भारती  कोडरमा समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त  मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृति के लिए जिलास्तरीय अपीलीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृति के लिए लाभुकों के चयन हेतु आम सभा द्वारा अनुमोदित सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही इस दौरान उपस्थित सदस्यों द्वारा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक सुझाव भी दिए गए। इसके उपरांत, जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने सूची को सर्वसम्मति से पारित किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त  ऋतुराज, अपर समाहर्ता  पूनम कुजूर, सभी माननीय विधायकों के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सम्पति विवाद में हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
 सम्पति विवाद में हत्या करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  सतगावां 26 अगस्त 2024 को कोडरमा जिला के सतगावां थानान्तर्गत ग्राम-राजाबर टोला, पछियारीडीह,  में सम्पति विवाद को लेकर ब्रह्मदेव महतो को कुल्हाडी एवं रड़ से मारकर हत्या कर दी गई। मारपीट में शामिल महाविर महतो, उम्र 63 वर्ष, पिता स्व० लालो महतो, सा० राजबर, टोला पछियरीडीह, थाना- सतगावां को वहां मौजूद लोगो के द्वारा पकड़ा लिया गया। शेष की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के निर्देशानुसार अनु०पु० पदा० के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कर्रवाई करते हुए फरार हुए अन्य अभियुक्तः- लाल बहादुर यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता- महाबिर महतो, सा० राजबर, टोला- पछियारीडीह, थाना-सतगावां को 24 घन्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध मे सतगावां थाना काण्ड संख्या- 67/24 दिनांक- 26/08/2024 दर्ज कर अग्रिम कर्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त 1. लाल बहादुर यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता- महाबिर महतो, सा० राजबर, टोला- पछियारीडीह, थाना- सतगावा ।, 2. महाविर महतो, उम्र 63 वर्ष, पिता स्व० ला...

राधा कृष्ण मिशन स्कूल में राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Image
 राधा कृष्ण मिशन स्कूल में राधा कृष्ण रूप सज्जा  प्रतियोगिता का हुआ आयोजन  प्रेम भारती  कोडरमा राधा कृष्ण मिशन स्कूल  में जन्माष्टमी 'महोत्सव को लेकर राधा कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें मुन्हें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और एक से बढ़कर एक राधा कृष्ण के मनमोहक रूप को धारण किया। बच्चों ने विद्यालय रैंप पर मनमोहक रूप सज्जा में आकर अलग-अलग भावों को दिखाया और उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। माता-पिता अपने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में देखकर अत्यंत खुश हुए  राधा कृष्ण के रूप में बच्चों के प्रयास के लिए काफी सराहना की।  मौके पर प्राचार्या लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि श्री कृष्ण भगवत गीता में अपनी शिक्षाओं के लिए जाने जाते हैं जहां वे कर्तव्य धार्मिकता और सार्थक जीवन के मार्ग के बारे में बात करते हैं हमें भी अपने दैनिक जीवन में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं का पालन करने का प्रयास करना चाहिए। प्रतियोगिता में राधा के रूप में सबसेअच्छा प्रदर्शन मानसी कुमारी  और   आद्विता चंद्रवंशी रही। जबकि कृष्ण के अ र...

होली जॉन स्कूल लोकाई में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Image
 होली जॉन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रेम भारती  कोडरमा होली जैन स्कूल लोकाई में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव जिसमें छोटे-छोटे बच्चों भगवान श्री कृष्णा राधा रानी की वेशभूषा वह बाल लीलाओं से जुड़ी अपना नटखट प्रदर्शन से सबों का मन मोह लिए। विद्यालय निदेशक बाबूलाल पासवान ने अपने संबोधन में जानकारी देते हुए कहा कि भाद्रपद के कृष्णा पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है कृष्ण माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था लेकिन उनका लालन-पालन यशोदा मैया ने किया था। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार  शिक्षक रोहित कुमार , सुभाष यादव ,प्रीति सिंन्हा, ममता देवी , प्रीति कुमारी, आरजू परवीन एवं विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित थे।

रोटरी बाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव

Image
 रोटरी बाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया रोटरी बाल विद्यालय में बड़े ही धूमधाम के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया बाल विद्यालय के निर्देशक महेश दारुका ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों के बीच भारतीय संस्कृति और तीज त्योहारों के विषय में जागरूकता पैदा हो इसके लिए रोटरी बाल विद्यालय में जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण के बाल्यरुप की पूजा अर्चना हुई। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कृष्ण और राधा के रूप में नृत्य और संगीत की प्रस्तुति थी सभी बच्चों के बीच मिठाई भी बाटी  गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल विद्यालय की प्रिंसिपल रीना कुमारी शिक्षिका खुशी सिंह  गानोमी दत्ता शालिनी कुमारी काजल कुमारी अनुपम कुमारी का योगदान रहा परी पीहू आर्य भारती माही आराध्य आदि ने अपनी प्रस्तुति दी।

पुलिस ने वाहन एवं वाहन चालक सहित 84 लीटर बियर किया जप्त

Image
 कोडरमा पुलिस ने वाहन एवं वाहन चालक सहित 84 लीटर बियर किया जप्त प्रेम भारती  कोडरमा दिनांक - 25/08/2024 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रे रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन सं० BRO1DW-4633 से अवैध बीयर बासोडीह बाजार होते हुए नवादा बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में थाना प्रभारी सतगावां विजय गुप्ता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई हेतु नासरगंज चेक पोस्ट के पास दिवा गश्ती दल के सहयोग से वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक ग्रे रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन सं० - BR01DW-4633 को रोक कर विधिवत तलाशी ली गई। जिसमें तलाशी के दौरान GOD FATHER केन बियर 07 पेटी प्रत्येक पेटी में 500 ml का 24 पीस केन बीयर (कुल 168 पीस 84 लीटर) बरामद हुआ। वाहन चालक से नाम पता पुछने पर अपना नाम चन्दन कुमार उम्र 37 वर्ष पिता स्व० कृष्णा प्रसाद ग्राम दरगाह रोड थाना सुलतानगंज जिला पटना बिहार बताया गया। बरामद GOD FATHER केन बियर का कागजात कि मांग करने पर वाहन चालक द्वारा कोई भी कागजात प्रस्त...

राज अस्पताल, रांची में सोसाइटी ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन ऑफ़ इंडिया (SEMI)के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर (NCLS)का आयोजन

Image
 प्रेम भारती  झारखण्ड में पहली बार राज अस्पताल, रांची में सोसाइटी ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन ऑफ़ इंडिया (SEMI)के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल कार्डियक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर (NCLS)का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में ४० से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमे प्रशिक्षुओं को  बेसिक लाइफ सपोर्ट तथा एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।   सेमि के तरफ से प्रशिक्षक डॉ शाइक मंजूर इलाही , प्रशिक्षक मणिकवसागम  तथा राज अस्पातल के आपातकालीन विभाग के प्रमुख चिकित्सक डॉ श्याम प्रसाद शामिल थे।   दो दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षुओं को संपूर्ण प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा भी ली गयी जिसमे उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मनित किया गया।   राज अस्पताल के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी श्री साहिल गंभीर ने कहाँ की अस्पताल में मरीजों की देखभाल एवं इलाज की गुणवत्ता को बनाये रखने एवं उसे और भी बेहतर बनाने के लिए हम ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रखेंगे।  डॉ श्याम प्रसाद ने कहाँ की NCLS का प्रशिक्षण हृदय रोगियो...

घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का करमा महोत्सव 13 को, होगा भव्य आयोजन कृष्णा सिंह घटवार

Image
 घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का करमा महोत्सव 13 को, होगा भव्य आयोजन प्रेम भारती  कोडरमा। झारखंड संस्कृति एवं प्रकृति प्रेम व भाई बहन का पर्व करमा 13 सितंबर को मनाया जाएगा। घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा, संघ कोडरमा की बैठक में 13 सितंबर को भव्य रूप से करमा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। इस बार करमा महोत्सव जयनगर के पतरामो में मनाने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलास्तर पर घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा संघ की इंदरवा में बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता रीतलाल सिंह घटवार ने किया,जबकि संचालन दारोगी प्रसाद सिंह ने किया।  बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बार करमा महोत्सव जयनगर प्रखण्ड में आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने समाज के सभी युवाओं से करमा महोत्सव पर्व को भव्य रूप देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की घटवार/घटवाल महासंघ हर साल महोत्सव के जरिये सामाजिक एकजुटता का संदेश प्रसारित करती है। साथ ही सामाजिक एकता के बलबूते सामाजिक कुरीतियों को दूर कर प्रकृति प्रेम और भाईचारगी बढ़ाने पर जोर देती है। उन्होंने कहा कहा...

झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज कर महिला का लिया जान –प्रकाश रजक

Image
 झोलाछाप डॉक्टर ने गलत इलाज कर महिला का  लिया जान प्रेम भारती   जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपचो स्थित शिवम मेडिकल में झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक महिला की गई जान चली गई, महिला बेको तूड़मी निवासी कुरैसा खातुन को सदर अस्पताल में चिकित्सक ने किया मृत घोषित, कानूनी प्रक्रिया शुरु, शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा प्रकाश रजक ने कहा कि कोडरमा जिले में झोलाछाप डॉक्टर की संख्या चौक चौराहों पर ड्रग्स इंस्पेक्टर के मिली भगत से वृद्धि हो रही है जिनके पास डिग्री नहीं है वह भी व्यक्ति दुकान खोलकर गोरख धंधा चला रहे हैं शिवम मेडिकल के झोलाछाप डॉक्टर पर हत्या का मामला दर्ज कर अभिलंब गिरफ्तार किया जाए एवं जिला प्रशासन मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए । यदि गिरफ्तार नहीं किया गया तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।

झुमरी तिलैया नगरपरिषद में वाटर मीटर के नाम पर 80 लाख रुपए की बंदरबांट– सईद नसीम

Image
 झुमरी तिलैया नगरपरिषद में वाटर मीटर के नाम पर 80 लाख रुपए की बंदरबांट प्रेम भारती  झुमरी तिलैया कांग्रेस नेता सईद नसीम ने भरस्टाचार का आरोप लगाते हुवे कहा कि, झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में 1500 वाटर मीटर खरीदने और लगाने के लिए 1करोड़ रुपये का जेम पोर्टल से निविदा GEM/2024/B/5246927 आमंत्रित किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि 21.08.2024 थी। इसे बाद कार्यादेश दिया गया। वहीं झारखंड के जुगसलाई नगर परिषद (टाटा नगर रेलवे स्टेशन) में 65 लाख रुपये में 5000 वाटर मीटर खरीदने, लगाने और दो वर्षों तक संचालन एवं रखरखाव के लिए जेम पोर्टल से निविदा GEM/2024/B/5190657 आमंत्रित किया गया। इसकी अंतिम तिथि 23.08.2024 थी। इसका मतलब यह है कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र जैसे पाश शहर में प्रति वाटर मीटर 1300/- खर्च आयेगा। इस तरह झुमरी तिलैया में 1500 वाटर मीटर खरीदने, लगाने, संचालन एवं रख रखाव में कुल 19.5 लाख रुपये खर्च होना चाहिए था। यानी सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने, हड़पने व बंदरबांट करने की नीयत से अधिकतम तय रकम से 80.5 लाख रुपये अधिक यानी प्रति वाटर मीटर लगभग 6700 का निविदा निकाली गई। जबकि जेम...

चंद्रवंशी समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी देनी होगी ::चंद्रवंशी दीपक नवीन

   जो चंद्रवंशी समाज का कद्र करेगा चंद्रवंशी समाज उसके साथ खड़ा है ::प्रवीण रवानी प्रेम भारती  झुमरी तिलैया अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कोडरमा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक झुमरी तिलैया में हुई l जिसमें समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए lकार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रवंशी समाज के वरिष्ठ ,सामाजिक एवम राजनीतिक नेता नितेश चंद्रवंशी को भाजपा के तरफ से झरिया विधानसभा प्रभारी बनाने, कोडरमा के देवेंद्र चंद्रवंशी को ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बनाने एवं अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में झुमरी तिलिया से चंद्रवंशी समाज की बेटी वैष्णवी भारती को भाग लेने और समाज का नाम रोशन करने पर समाज की तरफ से तीनों को स्वागत किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारत वर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कोडरमा शाखा की जिला अध्यक्ष प्रवीण रवानी एवं संचालन अभिषेक चंद्रवंशी एवं महेश भारती ने संयुक्त रूप से किया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश महासचिव दीपक नवीन  उपस्थित हुए। नितेश चंद्रवंशी को सम्मानित करते हुए प्रदेश महासचिव दीपक नवीन ने कहा की...

द रामेश्वर वैली स्कूल में 300 फलदार पौधों का वितरण एवम रोपण

Image
 द रामेश्वर वैली स्कूल में 300 फलदार पौधों का वितरण एवम रोपण प्रेम भारती  झुमरी तिलैया रांची पटना रोड स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में बच्चे एवं शिक्षकों के बीच लगभग 300 फलदार पौधों का वितरण किया गया एवम  शिक्षकों ने कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम पहल के तहत विद्यालय प्रांगण में एक फलदार पौधा रोपण भी किया और घेरा लगा कर उसे सुरक्षित रखने का निर्णय भी लिया।   फलदार पौधों में आम और नींबू के कलमी पौधे  थे। निदेशक प्रवीण मोदी ने कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के सभी विद्यार्थियों को फलदार पौधे दिए एवं सभी शिक्षकों को भी दो-दो पौधे अपने घर ले जाकर लगाने को कहा। निदेशक प्रवीण मोदी ने बच्चो को बताया कि पौधा बड़े होकर हमे फल, छाया, लकड़ी और सबसे अमूल्य चीज ऑक्सीजन देती है। प्राचार्या रश्मि बरनवाल ने हर एक बच्चो को हर साल अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का आवाहन किया। पौधा एक मां के समान सिर्फ देती है और लेती कभी कुछ नहीं है। इसलिए हमे पौधों का ख्याल रखना चाहिए और ये पृथ्वी के बढ़ते तापमान को कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदय, सूर्या, अनिल, प...

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, लरियाडीह में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

Image
 प्रेम भारती  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, लरियाडीह में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल को फूलों, बंदनवारों, और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर आए, कई बच्चे कृष्ण और राधा की पोशाक में थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद बच्चों ने कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसे देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अलावा, भक्ति गीत और भजन भी गाए गए।  दही-हांडी प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। छात्रों ने मटकी फोड़ने की कोशिश की, और पूरा माहौल "गोविंदा आला रे" के नारों से गूंज उठा।  अंत में, कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन बच्चों के लिए एक सीखने का अवसर भी था, जिसमें उन्होंने भारतीय संस्कृति और परंपराओं के महत्व को समझा।  इस कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से यूकेजी के सभी बच्चे राधा और कृष्णा बनकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम  प्रस्तुति किए। इस जन्माष्टमी कार्यक्रम में सभी स्कूल स्टाफ के साथ शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।

राज इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी की धूम

Image
 राज इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी की धूम प्रेम भारती   कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार  बहुत धूम धाम से मनाया गया। यह अवसर पर बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।  नर्सरी से यूकेजी के बच्चों ने राधा-कृष्ण रूप स'जा में भाग लिया। कक्षा एक और दो  के बच्चों ने कृष्ण भजन गाकर सभी को भक्ति भाव से अभिभूत कर दिया। इसके अतिरिक्त सभी बच्चों ने कृष्ण और राधा के गीतों छोटी-छोटी गइया, राधा ढूंढ रही, माखन चोर नंदकिशोर, जो है अलबेला जैसे गीतों पर नृत्य की भाव भंगिमाओं के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। रूप स'जा के तहत कुछ बच्चों  ने कृष्ण और राधा के चरित्र को जीवंत कर दिया। मौके पर कक्षा यूकेजी, एक और दो के बच्चों  ने गीता के श्लोकों को कंठस्थ कर प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त गोविंदा आला रे और वो है अलबेला गीतों पर सुंदर नृत्य की भी पेश किया।  कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों के लिए ईसीए में मटका सजावट प्रतियोगिता अयोजित किया गया। छात्रों ने आकर्षक तरिके  मटका को सजाया। क्लास 3 से रेहान रज़ा, शिवानी, स्वांती, समायरा, स...

जी.एस.पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव।

Image
कोडरमा जिले के डोमचांच स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल  में शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्ठमी का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण व  राधारानी की वेशभूषा व बाल लीलाओं से जुड़ी अपने नटखट प्रदर्शन से सबों का मन मोहा एवं बच्चों ने  अलग अलग झांकियां व निर्त्य नाटक भी प्रस्तुत किये। प्रांगण में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल सभी गोविंदाओं की भूमिका आकर्षक का केंद्र बना। विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन जानकारी देते हुए कहा की भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कृष्ण ने माता देवकी के गर्भ से जन्म लिया था लेकिन उनका लालन-पालन यशोदा मैया ने किया था। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के निदेशक नितेश कुमार ने भी कार्यक्रम का जमकर लुप्त उठाया एवं अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप की आराधना होती है। इस दिन लोग बाल गोपाल के लिए झूला सजाते हैं और उनका श्रृंगार व पूजा अर्चना साथ ही भोग अर्पित करते हैं। मौके प...

भाजपा के हजारों कार्यकर्ता आक्रोश रैली में हुए शामिल

भाजपा के हजारों कार्यकर्ता आक्रोश रैली रांची में हुए शामिल, बसों को कई जगह रोका गया विधायक डॉ नीरा यादव के हस्तक्षेप के बाद कार्यकर्ता पहुंचे रांची  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया भारी बारिश के बावजूद रांची में आयोजित  आक्रोश रैली में हजारों कार्यकर्ता रांची के लिए कुच किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के आवाहन पर भाजपा एवं इसके कई इकाइयों के कार्यकर्ता झुमरी तिलैया ,डोमचांच ,कोडरमा ग्रामीण ,,सतगावॉ, मरकच्चो, नवलशाही, कोडरमा नगर ,चंदवारा, जयनगर,प्रसाद बाद, डोमचांच ग्रामीण कोडरमा  जिला के पदाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति  सदस्य ,विभिन्न मंच मोर्चा के  पदाधिकारी सभी मंडलों के अध्यक्ष ,कार्यकर्ता हजारों की संख्या में रांची पहुंचे और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली ।कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की टोली  छोटे वाहनों , बसों के जरिए रांची के लिए रवाना हुए ।रांची के पूर्व बूटी मोड़, बोड़ीयो,ओरमांझी  में बसों को पुलिस प्रशासन के द्वारा  रोका गया। जहां की विधायक डॉ नीरा यादव ने हेमंत सरकार का विरोध करते हुए कहा कि वाहनों की जांच आज ह...