Posts

Showing posts from January, 2025

स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई

Image
स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई  Prem bharti  कोडरमा  30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच  जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, ...

राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

Image
  राज इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि लम्बे-लम्बे भाषणों से कहीं अधिक मूल्यवान है इंच भर कदम बढाना प्रेम भारती  कोडरमा स्थित  राज इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को  स्कूल परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रत्येक वर्ष के 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के बारे में स्कूल के छात्रों को विस्तृत जानकारी दी गई | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रचार्य राहुल घोष और परीक्षा प्रभारी ए के लाल ने गांधीजी के चित्र पर  पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन किया | इसके बाद प्रिंसिपल राहुल घोष ने शहीद दिवस के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि आज ही के तारीख यानि 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या गोली मारकर की गयी थी। देश में भारतीय संविधान लागू के पूर्व ही सिरफिरे युवक नाथूराम ने हत्या कर भारतीय इतिहास को रक्तरंजित किया था। उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में वे बढ़-चढ़कर हिस्सा बिना हथियार के लिए थे और इस क्रम में कई बार जेल भी गये थे। सत्य -अहिंसा के पुजारी थे। 'हे राम' उनकी अनमोल वचन थे। रघुपति राघव राजा राम सर्व धर्म ...

बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

Image
  बैंक से निकलते व्यक्ति को रुपए लूट कांड कर भागे  दो अपराधी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  कोडरमा 23 जनवरी 2025 को बैंक ऑफ इंडिया, शाखा-झुमरी तिलैया में एक वृद्ध व्यक्ति 50000 /- रूपया बैंक से निकालकर सिढ़ी से उतरने के क्रम में 02 अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ नशीले पदार्थ शुंघाकर कुल 57500/- (संतावन हजार पांच सौ रूपया) के लूट के घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या 27/2025, दिनांक-23.01.2025 धारा-309 (4) भारतीय न्याय संहिता दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। काण्ड की गंभीरता को देखते हुए काण्ड का उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा थना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा गहन अनुसंधान एवं पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को मिली गुप्त सूचना तथा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर काण्ड में संलिप्त 02 अपराधकर्मी को बिहार राज्य के मुजफ्‌फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थानान्तर्गत इमली चट्टी, सरकारी बस स्टैण्ड के समीप अशोका होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियु...

सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा

Image
  सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी विद्यालयों में शान से लहराया तिरंगा संजय गुप्ता जयनगर प्रखंड में पूरे 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों सरकारी विद्यालयों निजी विद्यालयों संस्थानों में शान से तिरंगा झंडा फहराकर सलामी देते हुए राष्ट्रीय गीत प्रस्तुति कर 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया।  प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अंजू देवी, प्रखंड विकास पदा‌धिकारी गौतम कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने झंडा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए देखे गए । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे प्रशासन के सभी पदाधिकारीयों की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सह वार्डन सुनीता कुमारी ने झंडा फहराकर सलामी दी । सभी सरकारी विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधान अध्यापक ने झंडा फहराया। नेशनल पब्लिक उच्च विद्यालय परसाबाद में पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम झंडा फहराकर राष्ट्रीय गीत के तत्पश्चात वीर शहीदों के जीवनी एवं आजादी के बारे में  उपस्थित बच्चों को जानकारी दी। निजी विद्यालयों में बड़े बुजुर्गों, जनप...

विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम

Image
  विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम प्रेम भारती  कोडरमा : चेचाई, चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन आवॉर्ड सह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायिका डॉ नीरा यादव सहित सैकड़ों अन्य अतिथि व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के निदेशक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया। नेहा एवं अन्य छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनन्दन किया। वहीं प्राचार्य राधेश्याम पंडित ने अतिथियों के सम्मान स्वागत भाषण देकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाए। जिसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्य, संगीत एवं लघु नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिओं एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान वार्षिक खेलकूद एवं अकैडमिक में अव्वल प्रदर्शन करने वालों छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नीरा यादव ने कही कि समग्र शिक्षा का मतलब ...

सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन

Image
  सेवा भारती ने किया वैभव श्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन  सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम : डॉ. नीरा यादव  झुमरी तिलैया : सेवा भारती के द्वारा कांको पंचायत भवन के समीप मैदान में वैभवश्री मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. नीरा यादव,अमित यादव,जिप सदस्य महादेव राम,मुखिया श्यामदेव यादव,सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सुभाष प्रसाद वर्णवाल,प्रांतीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल,किरण देवी,जितेंद कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्जन कर किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा की विधायक व झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने सम्मेलन को क्षेत्रीय भाषा मे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. नीरा यादव ने कहा कि सेवा भारती जैसा नाम वैसा काम है। इसके काम मे सेवा भावना छलकता है।उन्होंने सभी बहनों से कहा कि आप अपने काम को पूरा कर स्वावलंबन के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाए।उन्होंने सभी से संस्कार, समरसता का भाव अपने अंदर जागृत करने की अपील की।वहीं विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि सेवा भारती का यह प्रयास काफ...

राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Image
राज इंटरनेशनल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया  76 वां गणतंत्र दिवस अनेकता में एकता ही इस देश की शान है       इसलिए तो मेरा भारत देश महान है प्रेम भारती  कोडरमा न्यू कॉलोनी स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल, में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष श्री रामलखन सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर राष्ट्रगान के साथ सलामी देकर सम्मान देते हुए विद्यार्थियों ने निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश ग्रहण किया। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल घोष ने कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन उन्हें करना चाहिए। 2025 का गणतंत्र दिवस, गणतंत्र की आत्मा से रूबरू होने के लिए, संविधान की प्रस्तावना है। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। शिक्षा के द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना को साकार करके गणतंत्र दिवस के...

जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

Image
  जी.एस. पब्लिक स्कूल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस प्रेम भारती  बच्चों के आकर्षक बैंड,नृत्य संगीत व पिरामिड ने सबों का मन मोहा- नितेश कुमार सिंह  डोमचांच स्थित जी. एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर मनाया गया साथ ही स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक झांकी,गीत-नृत्य, आकर्षक पिरामिड एवं देशभक्ति अभिभाषण प्रस्तुत सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ झंडो- तोलन कर सलामी दी गई साथ ही संबोधित करते हुए कहा कि भारत इस वर्ष 26 जनवरी 2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है । इसी दिन साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था । इसी उपलक्ष्य में इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हर भारतीय अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति राष्ट्र के नाम संदेश देते हैं।  समारोह में उपस्थित अतिथिगण में  विधायिका डॉ. नीरा यादव ने भी ब...

मईयां योजना में त्रुटियां सुधार के लिए सीटू ने किया अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन

Image
  मईयां योजना में त्रुटियां सुधार के लिए सीटू ने किया अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन प्रेम भारती  झुमरी तिलैया - मईयां सम्मान योजना के लाभुकों के आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री में प्रज्ञा केंद्रों व कम्प्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा की गई त्रुटियों को अविलंब सुधार कर लाभुकों का भुगतान करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन (सीटू) के बैनर तले शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व चिल्ड्रेन पार्क से एक जुलूस भी निकाला गया. जिसमें मईयां योजना के आवेदन में त्रुटि सुधार करो, पोर्टल चालू कर नया आवेदन स्वीकार करो, लंबित सर्वजन पेंशन को स्वीकृत करो आदि नारे लगाए जा रहे थे। अंचल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन व सभा की अध्यक्षता सीटू और निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने किया। जबकि संचालन शम्भु पासवान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हेमंत सरकार की लोकप्रिय योजना मईयां सम्मान योजना, जिसके लिए हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने थोक में हेमंत सरकार के पक्ष में वोट किया और भारी बहुम...

होली जॉन स्कूल में मनाया गया नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती

Image
  होली जॉन स्कूल में मनाया गया नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती  प्रेम भारती   कोडरमा लोकाय अवस्थित स्कूल होली जोन में सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक बाबूलाल पासवान, विद्यालय प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार एवं अन्य शिक्षक के द्वारा नेता जी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए साथ ही साथ सभी बच्चों ने सुभाष चंद्र बोस के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक सुभाष यादव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को बताएं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे, और उनके द्वारा आजाद हिंद फौज का गठन किया गया था। वह केवल भारत ही नहीं पूरे एशिया महाद्वीप में उनका प्रभाव था।  जिनके कारण अंग्रेजों से उनकी लड़ाई लंबी चली थी। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक रोहित कुमार ममता देवी प्रीति सिंह आरजू परवीन प्रीति कुमारी एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित थे।

कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा फुलवरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
  कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा फुलवरिया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  प्रेम भारती  कोडरमा। नगरपंचायत के वार्ड नंबर एक फुलवरिया गांव में कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कैंप में मुख्य रूप डॉ अनिसूल हक के द्वारा गांव के महिलाएं, बुजुर्गों और बच्चों को मुफ्त इलाज किया गया। साथ ही खून जांच, बीपी, शुगर व दवाएं भी मुफ्त दिया गया। मौके पर डॉ अनिसूल हक ने कहा कि कोडरमा मेडिकल हॉल के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया जहां ग्रामीणों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच किया गया साथ ही मुफ्त ब्लाड जांच और दवाएं भी दी गई। इस कैंप को सफल बनाने में कोडरमा नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष उम्मीदवार विनय सिंह, जयप्रकाश राम, कुंतल बनर्जी  ने अहम भूमिका निभाया। इस मौके पर शिक्षक मुन्ना सिंह, सहिया सबिता देवी व गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन

Image
  रोटरी क्लब के द्वारा जानपुर पंचायत में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप का आयोजन  झुमरी तिलैया, रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा डोमचांच प्रखंड के जानपुर पंचायत सचिवालय में निशुल्क आंख जांच शिविर का कैंप लगाया गया जिसमें 150 लोगों ने अपनी आंखों को दिखाया डॉ संगीता प्रसाद ने सभी मरीजों की आंख का जांच किया जिसमें 21 लोगों का मोतियाबिंद निकला जिनका निशुल्क ऑपरेशन रोटरी आई हॉस्पिटल झुमरी तिलैया में 31 जनवरी को किया जाएगा । मरीज को रोटरी क्लब के द्वारा निशुल्क दवाई भी दी गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन महेश दारूका ने किया । अध्यक्ष रोटेरियन अमित कुमार स्वागत भाषण में आए हुए अतिथियो का स्वागत कर सबका आभार प्रकट किया। इस शिविर के परियोजना निदेशक कमल सेठी ने अपना संबोधन दिया और सहयोग प्रदान करने वाले को बधाई दी , आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल जी ने अपने संबोधन में रोटरी आई हॉस्पिटल में हो रहे हैं कार्यों की जानकारी दी एवं भविष्य में भी इस प्रकार की शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया। रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा यह शिविर डॉ संगीता प्रसाद के पति स्वर्...

द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम

Image
 द रामेश्वर वैली स्कूल में मना स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव,बच्चों ने दिए एक से बढ़कर एक कार्यक्रम स्मार्ट क्लासेस और नई शिक्षा नीति के तहत मिल रही बच्चों को शिक्षा, बच्चों में पढ़ने के साथ साथ पढ़ाने की भी कला का हो रहा है विकास :- प्राचार्या रश्मि। प्रेम भारती  झुमरी तिलैया।रांची पटना मुख्य मार्ग पर स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में वार्षिकोत्सव और स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम तरीके से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव ने शिरकत किया।  मुख्य अतिथि के अलावा समाज सेवी रमेश हर्षधर, बीजेपी जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, स्कूल के चेयरपर्सन चन्दन कुमार बर्णवाल,उर्जा फाउंडेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार बर्णवाल,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ बी एन पी वर्णवाल, रोटरी के अध्यक्ष अमित कुमार, निदेशक प्रवीण मोदी, प्राचार्या रश्मि के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्जविलत कर किया गया। वहीं शिक्षिका एकता तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। बच्चों ने मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें श्रीनिका, सिध...

अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को डोमचांच रेंजर ने मौके पर से किया जप्त

Image
  अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को डोमचांच रेंजर ने मौके पर से किया जप्त प्रेम भारती  कोडरमा। डोमचांच रेंजर रविन्द्र कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोमचांच के महकुंडी जंगल में ढिबरा के अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी को वन विभाग टीम ने जब्त किया है। रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी वनपाल लल्लन किशोर, वनरक्षक इस्लाम अंसारी, रविकांत यादव, अनिल कुमार साव, अभिमन्यु कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुनील दास एवं अन्य वनकर्मी का एक टीम गठित कर महकुंडी जंगल में रविवार देर छापामारी की गई। जहां उत्खनन में लगे एक जेसीबी को देखा गया। गश्ती टीम देख चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन को जब्त करके वन विभाग परिसर लाया गया। वहीं रेंजर रविन्द्र कुमार ने  बताया कि डोमचांच थाना अंतर्गत अवैध रूप से ढिबरा अभ्रक  खनन करते हुए रात्रि लगभग 3:00 बजे दिनांक 20 जनवरी 2025 को एक जेसीबी जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी  मलिक धीरज दास, पिता मनोज दास ग्राम नावाडीह थाना डोमचांच कोडरमा है, एवं मुकेश कुमार पिता कार्तिक मेहता ग्राम नावाडीह दोनो...

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई

Image
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई कोडरमा - झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर छात्रों ने नेताजी के जीवन पर आधारित भूमिकान्वयन प्रस्तुत किया और प्रेरणादायक भाषण दिए। छात्रों ने उनके आदर्शों और देशभक्ति के संदेश को जीवंत किया। इसके अलावा मॉडर्न किड्स पैराडाइज के छात्रों युवान सिंह एवं ग्रवित सिंह ने भी इस अवसर पर रोल प्ले प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने नेताजी के त्याग, साहस और देशप्रेम पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और छात्रों के भीतर देशभक्ति और राष्ट्रसेवा की भावना जागृत करने में सफल रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।

प्रेरणा शाखा व रेड क्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर , लायंस क्लब ने दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

Image
  रक्तदान से बचाये दुसरों का जीवन - पोद्दार  प्रेम भारती  जे0जे0कॉलेज में मायूमं की प्रेरणा शाखा व रेड क्रॉस ने लगाया रक्तदान शिविर , लायंस क्लब ने दंत चिकित्सा शिविर का किया आयोजन  कार्यक्रम में वि0भा0वि0 के कुलपति , कोडरमा के सीएस व रेड क्रॉस के पदाधिकारी हुए शामिल  फोटो - 1. जे0जे0कॉलेज में आयोजित रक्तदान में कृत्रिका मोदी को प्रमाण पत्र देते विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार, सीएस डॉ अनिल कुमार रेडक्रॉस के चेयरमैन अजीत कुमार वर्णवाल व अन्य  2. जे0जे0कॉलेज में आयोजित रक्तदान करती महिला  3. लायंस क्लब के द्वारा लगाये गये चिकित्सा शिविर में उपस्थित चिकित्सक व अन्य  4. विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोद्दार को सम्मानित करती प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लडढा सचिव शीतल पोददार व अन्य  5. दीप प्रवज्जलित करते विभावि के कुलपति डॉ पवन कुमार पोददार सीएस डॉ अनिल कुमार रेडक्रॉस की चैयरमेन अजित कुमार व अन्य  झुमरी तिलैया  अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में रक्तदान शिविर और ...

50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार गया अपील में

Image
  50 सालों से अधिक दिनों से रह रहे दुकानदार को मकान मालिक द्वारा खाली करने के मामले में दुकानदार  गया अपील में  झुमरी तिलैया मुकेश कुमार भोजगढ़िया, जो वार्ड नं. 13, झुमरी तिलैया के निवासी हैं, इन्होंने  अपने पिता  प्रहलाद भोजगढ़िया का बेदखली वाद 03/2023 की जानकारी दी है। उनके पिता, जो वार्ड नं. 12 में किरायेदार हैं, रमेश कुमार कन्दोई के मकान में पिछले 50 वर्षों से दुकान चला रहे हैं। मुकेश भोजगढ़िया ने बताया कि प्रदीप कुमार कन्दोई ने गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नगरपालिका से बेदखली का आदेश प्राप्त किया है। उनका दावा है कि दुकान जर्जर स्थिति में है, जबकि यह सही नहीं है। 23 अगस्त 2024 को जारी आदेश के तहत दुकान खाली करने के लिए कहा गया।  मुकेश कुमार भोजगढ़िया का कहना है की प्रदीप कुमार कन्दोई मकान के असली मालिक नहीं हैं ।  प्रहलाद भोजगढ़िया के पास कोई भाड़ा बकाया नहीं है। प्रहलाद भोजगढ़िया ने उपायुक्त कोडरमा के न्यायालय में अपील दायर की है, जिसमें सुनवाई की तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इस बीच कुछ लोगों द्वारा मुकेश कुमार भोजगढ़िया को गाली-गलौज और द...

3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Image
 3 दिन से लापता 10 वर्षीय स्कूली बच्चा  परिजनों का रो रो कर बुरा हाल  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया हसनाबाद छठ तलाब रोड का रहने वाला 10 वर्षीय बच्चा जो 15 जनवरी को घर से निकला स्कूल जाने के लिए और स्कूल पहुंचा। स्कूल पहुंचने पर दूसरा ड्रेस पहने होने के कारण स्कूल टीचर ने उन्हें एड्रेस बदलकर आने को बोले उसके साथ उसका छोटा भाई भी था छोटा भाई एड्रेस बदलकर स्कूल पहुंच गया पर बड़ा भाई नहीं पहुंचा । यह देखकर स्कूल टीचर ने बच्चे की मां को फोन करके बताया कि  बड़ा बच्चा स्कूल नहीं पहुंचा है छोटा पहुंच गया है। उस समय से परिजन काम धंधा छोड़कर बच्चों को ढूंढने में लगे हैं । तीन दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। झुमरी तिलैया पुलिस भी बच्चे को ढूंढने में लगी हुई है कई सीसीटीवी कैमरे में बच्चा खेलता हुआ दिखा। आगे बच्चा किधर गया पता नहीं चल रहा है। परिजनों का कहना है कि मेरा किसी से दुश्मनी नहीं है, इसलिए मैं किसी पर शक नहीं कर सकता। खोए हुए बच्चे का नाम  रोहित कुमार उम्र 10 वर्ष पिता का नाम रंजीत यादव घर हसनाबाद छठ तलाब रोड पोल नंबर 10 के पास है। खोए ह...

वन विभाग ने 25 टन,10 लाख के ढिबरा लोड 12 चक्का ट्रक सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार

Image
  वन विभाग ने 25 टन,10 लाख के ढिबरा लोड 12 चक्का ट्रक सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार डोमचांच वन विभाग द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरीत कारवाई करते हुए  दिनांक- 16.01.2025 को सुबह लगभग 07:35 बजे डोमचांच वन गश्ती टीम जिसका नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी डोमचांच वन प्रक्षेत्र द्वारा की जा रही थी, NH33 कोडरमा गिरिडीह पथ पर चंचालनी गेट के पास 12 चक्का ट्रक नं0-JH02AK-3341 को लगभग 25 टन ढिबरा लोड को पकडा गया, जिसमें ड्राईवर एवं ढिबरा मालिक सह गाडी मालिक सुजय कुमार, पिता मोहन प्र० यादव, ग्राम घघरीकुरा, थाना तिसरी, जिला- गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया, जप्त ढिबरा लगभग 10,00,000 (दस लाख) रूपया का है, जप्ती में वनरक्षी राजेश शर्मा, पिन्टू पंडित, सुनिल कु० दास, अभिमन्यु कुमार थे। जॉचोपरान्त ड्राईवर द्वारा बतलाया गया कि नम्बर प्लेट दुसरा गाडी का लगाये है, इसका नम्बर प्लेट गाडी में रखा है। जो गाडी पकडी गई है, उसका नं०- JH10AB -0381 है। साथ ही साथ अग्रेतर कार्यवाही की गई।

राजद के मकर संक्रांति कार्यक्रम में हज़ारो लोगों ने चखा दही-तिलकूट का स्वाद

Image
  राजद के मकर संक्रांति कार्यक्रम में हज़ारो लोगों ने चखा दही-तिलकूट का स्वाद हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई के बीच प्रेम सौहार्द स्थापित रखने की परंपरा ही हमारी विरासत है-सुभाष प्रेम भारती  कोडरमा। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बुधवार को विशुनपुर, आश्रम रोड, झुमरी तिलैया स्थित राजद प्रधान कार्यालय सह राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर मकर संक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष सह जिप चेयरमैन रामधन यादव ने की। कार्यक्रम में राजद के कोडरमा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के अलावे चतरा के राजद प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश, पुत्र मुकेश भोक्ता के अलावे जिप सदस्य महादेव राम, जिप सदस्य शांति प्रिया, जेएमएम नेता श्यामदेव यादव, कांग्रेस नेता अनवारुल हक़,सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार,रमेश प्रजापति, सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक समेत महागठबंधन के वरीय नेताओ ने मुख्य रूप से शामिल हुए। राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव ने जनता मालिकों और अतिथियों के बीच दही-तिलकूट के अलावे अन्य व्यंजन परोसा। मकर संक्रांति कार्यक...

ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Image
  ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से किया गया सम्मानित  प्रेम भारती  कोडरमा लारियाडीह ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सह निदेशक पंकज सिंह को शिक्षा क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए इस वर्ष भारतीय रत्न सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, नवाचार, और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित प्रयासों को मान्यता देता है। पंकज सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने न केवल शैक्षणिक परिणामों में सुधार किया है, बल्कि सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है। उन्होंने बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कुशल बनाया है और बच्चों को नैतिक शिक्षा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करना न केवल पंकज सिंह के लिए बल्कि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार उन सभी शिक्षकों और छात्रों को प्रेरित करेगा जो शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूना चा...

कोडरमा पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
  कोडरमा पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार  प्रेम भारती  कोडरमा  20/21 अक्टूबर 2024 की रात्रि को कोडरमा पुलिस के द्वारा कोडरमा थाना अंतर्गत ग्राम वृन्दा स्थित एक घर में अवैध रूप से अफीम रखने एवं अफीम के अवैध व्यापार का पैसा रखने वाले के घर में छापामारी की गई थी। छापामारी के दौरान एक करोड़ सात लाख दस हजार तीन सौ बीस रू (1,07,10,320 रू) नगद एवं 58 ग्राम अफीम बरामद किया गया था। जिसमे एक अभियुक्त रोहित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना को लेकर कोडरमा थाना कांड सं0-228/24 दिनांक- 22.10.2024 धारा- 317 (5) 3 (5)/18/22/27 एन०डी०पी०एस० दर्ज किया गया था। इस कांड में शामिल अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार छापामारी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को प्राप्त गुप्त सूचना आधार पर गठित टीम के द्वारा चतरा जिला के ग्राम गिद्धौर में छापामारी कर एक अप्राथमिक अभियुक्त अनिश कुमार उर्फ सुबोध को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस संर्दभ में कोडरमा थाना के द्वारा विधिवत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अनिश कुमार उर्फ सुब...

जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम

Image
  जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव ने अपने आवास में पूस पूर्णिमा के अवसर पर मनाया चूड़ा दही कार्यक्रम प्रेम भारती  झुमरी तिलैया लाराबाद जिला परिषद भाग संख्या चार से जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव के द्वारा लगातार 6 वर्षों से चूड़ा दही कार्यक्रम करते आ रहे हैं ।इस उत्सव में  क्षेत्र के आम जनमानस आकर दही चुरा का आनंद लेते हैं। 2025 में पुरुष पूर्णिमा के अवसर पर दही चुरा का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कोडरमा क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों से लोग हुजूम बनाकर आए और जुड़ा दही तिलकुट कार्यक्रम का आनंद उठाए। मकर संक्रांति का त्योहार हर साल पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, और इस खास अवसर पर सभी को एकत्रित होने का एक अद्भुत अवसर मिल रहा है। दही और चूड़े का महत्व इस दिन विशेष रूप से बढ़ जाता है, क्योंकि यह न केवल इस त्यौहार का एक प्रमुख हिस्सा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाता है। दही-चुड़ा का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है।समारोह में सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन किया गया।इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को मकर सं...

मदनगुंडी टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म

Image
  मदनगुंडी  टोल प्लाजा एवं संघर्ष समिति में हुआ समझौता, धरना खत्म सद्दाम अंसारी चंदवारा मदनगुंडी टोल प्लाजा संघर्ष समिति कोडरमा के द्वारा 6 जनवरी 2025 से मदनगुंडी टोल प्लाजा परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ हुआ था। धरना में बरकट्ठा विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला, जानकी यादव, कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, हजारीबाग जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशन यादव, कोडरमा जिला परिषद सदस्य केदार यादव, जिला परिषद सदस्य बरही कहीमुद्दीन अंसारी, प्रकाश रजक, कोडरमा जिला के सभी राष्ट्रीय वा क्षेत्रीय पार्टी के सभी पदाधिकारी धरना कार्यक्रम में भाग लिया।  दिनांक  11 जनवरी 2025 को टोल प्लाजा के कार्यालय में संघर्ष समिति के पदाधिकारी एवं टोल प्लाजा के प्रबंधक मैशअपुर आलम आंदोलन में प्रतिनियुक्ति डंडा अधिकारी संजय कुमार तथा उपाधीक्षक मुख्यालय रतीभान सिंह के उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में समझौता हुआ।  जो इस प्रकार है, 1. JH 12 एवं JH 02 के निजी वाहन संपूर्ण कोडरमा जिला एवं बरही अनुमंडल के चौपारण, बरही, पदमा, बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड के सभी प्राइवेट वाहन को टोल ...