स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई

स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल ने जीता खताब एम के सिंह ने बच्चों को दी बधाई Prem bharti कोडरमा 30 जनवरी 2025 को स्वर्गीय दशरथ यादव क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल लोहासीकर ने फाइनल मैच में सर्वोदय +2 उच्च विद्यालय अलगडीहा को चार विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2025 को हुआ था। संस्कार स्कूल ने इस सीरिज में खेले गए अपने सारे मैच जीते। फाइनल मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। पीयूष सिंह (देवीपुर) की कप्तानी पारी एवं दीपक कुमार और सौरभ कुमार के शानदार बल्लेबाजी एवं मनीष कुमार और रणवीर यादव की गेंदबाजी के बदौलत कांटे की टक्कर को एक तरफा साबित कर शानदार जीत दर्ज की। ज्ञातव्य हो कि इस टूर्नामेंट में प्रत्येक वर्ष कोडरमा, हजारीबाग जिले के कई टीम भाग लेते हैं। पिछले वर्ष संस्कार इंटरनेशनल स्कूल इस टूर्नामेंट का उप विजेता रहा था। टीम में पीयूष राज (कप्तान), रणवीर यादव (उप कप्तान), साजिद आलम, मनीष कुमार,आनंद यादव,रतन यादव,सागर यादव, दीपक यादव, गोपाल यादव, ...