अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ उद्घाटन

अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ उद्घाटन झुमरी तिलैया सोमवार से अग्रसेन भवन में चार दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2024 का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी विजय केडिया द्वारा महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी मां लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विजय केडिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत "एक रूपया, एक ईंट" की प्रथा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। यह सिद्धांत समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य समाज में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है, जिसमें विशेष रूप से बच्चे अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। समारोह मे अध्यक्ष गोपी कृष्ण अग्रवाल और सचिव हिमांशु केडिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श अग्रवाल समाज को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि हमें महाराजा के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि ये सिद्धांत सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं। समारोह के अवसर पर प्रयोजना निदेशक संतोष लड्डा और संद...