Posts

Showing posts from September, 2024

अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ उद्घाटन

Image
  अग्रसेन जयंती समारोह का हुआ उद्घाटन झुमरी तिलैया  सोमवार से अग्रसेन भवन में चार दिवसीय श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2024 का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिष्ठित व्यवसायी  एवं समाजसेवी विजय केडिया द्वारा महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी मां लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विजय केडिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत "एक रूपया, एक ईंट" की प्रथा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। यह सिद्धांत समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय आयोजन का उद्देश्य समाज में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना है, जिसमें विशेष रूप से बच्चे अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। समारोह मे अध्यक्ष गोपी कृष्ण अग्रवाल और सचिव हिमांशु केडिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श अग्रवाल समाज को प्रेरणा देते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि हमें महाराजा के सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, क्योंकि ये सिद्धांत सामाजिक एकता और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं। समारोह के अवसर पर प्रयोजना निदेशक संतोष लड्डा और संद...

द आरवीएस स्कूल को देश के शीर्ष 15 बेहतरीन लीड स्कूल में शामिल, किया गया सम्मानित

Image
 द आरवीएस स्कूल को देश के शीर्ष 15 बेहतरीन लीड स्कूल में  शामिल, किया  गया सम्मानित   प्रेम भारती  कोडरमा झुमरी तिलैया द रामेश्वर वैली स्कूल देश के शीर्ष 15 लीड स्कूलों में हुआ शामिल।  लीड भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती स्कूल एडटेक कंपनी है। 2012 में सुमीत मेहता और स्मिता देवरा द्वारा स्थापित लीड ग्रुप का मिशन भारत में हर बच्चे को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है। आज पूरे भारत के 400 से अधिक शहरों एवं कस्बों में 8000 से अधिक स्कूल्स लीड से जुड़े है। हैदराबाद के ली मेरेडियन होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देश से लीड स्कूल के माप दंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 15 स्कूलों को एक मंच पर बुलाया गया और उनका सम्मान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आंध्र–प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना ,मध्य प्रदेश और झारखंड कोडरमा से द रामेश्वर वैली स्कूल शामिल हुए। लीड के फाउंडर एवं सी ई ओ सुमीत मेहता ने एक एक कर सबों को प्रशस्ति पत्र और विनर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। द रामेश्वर वैली स्कूल का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण मोदी एवं प्राचार्य रश्...

होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा किया गया शुरू

Image
  होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा किया गया शुरू प्रेम भारती   कोडरमा जिला अन्तर्गत 29 सितंबर 2024 को होमगार्ड पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू किया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल  (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। उसके उपरांत दौड़ में चयनित अभ्यर्थियों ने लंबी कूद, ऊंची कूद, गोल फेंक, शारीरिक माप  परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा परीक्षा स्थल का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। परीक्षा स्थल पर आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।...

चौकीदार ने आर्थिक तंगी और महीनो से वेतन न मिलने के कारण मानसिक टेंशन में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त की

Image
  उपायुक्त कार्यालय सामान्य शाखा में तैनात चौकीदार ने आर्थिक तंगी और महीनो से वेतन न मिलने के कारण मानसिक टेंशन में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त की प्रेम भारती  कोडरमा उपायुक्त कार्यालय में तैनात चौकीदार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पासवान उपायुक्त कार्यालय कोडरमा के सामान्य शाखा में लगभग 4 वर्षों से तैनात थे, और अपने ड्यूटी किया करते थे। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, दूसरी तरफ महीनो से चौकीदार को वेतन नहीं मिला था जिस कारण वह मानसिक टेंशन में थे। वेतन का आवंटन आने के बावजूद संबंधित पदाधिकारी से अनुरोध करने पर भी आवंटन पर सिग्नेचर नहीं किया। उन्हें प्रताड़ित किया जिस कारण अपमानित महसूस होने के कारण ऑन ड्यूटी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति के मौत के बाद चौकीदार की पत्नी ने कोडरमा थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।आवेदन में कहा गया मैं मुनिया देवी, उम्र लगभग 45 वर्ष, पति-स्व० सुरेन्द्र पासवान, ग्राम खरकोटा, पो०+थाना कोडरमा, जिला-कोडरमा की स्थायी निवासी हूँ। मैं कहना चाहती हूँ कि मेरे पति सुरेन्द्र पासवान, पिता-स्व० पाचु...

शारदीय नवरात्रि 2024: इस साल किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा

Image
  शारदीय नवरात्रि 2024: इस साल किस वाहन पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा  प्रेम भारती  कोडरमा इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ होगी और 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी, नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। शारदीय नवरात्रि का समापन दसवें दिन दशहरा को होता है, इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। देवी दुर्गा के आगमन या प्रस्थान का वाहन सप्ताह के उस दिन से निर्धारित होता है जिस दिन नवरात्रि शुरू होती है, इस साल शारदीय नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही है। जब नवरात्रि गुरुवार से शुरू होती है तो देवी दुर्गा का वाहन पालकी या 'डोली' होती है।  शारदीय नवरात्रि सभी नवरात्रियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व महत्वपूर्ण नवरात्रि है, इसलिए शारदीय नवरात्रि को महा नवरात्रि भी कहा जाता है, शारदीय नवरात्रि आश्विन मास में शरद ऋतु के समय आती है, शरद ऋतु होने के कारण इन्हें शारदीय नवरात्रि भी कहा जाता है, नवरात्रि के नौ दिन मां भवानी के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। • यदि नवरात्रि रविवार या सोमवार को शुरू होती है, तो देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आत...

लखपति दीदी नाज़मा खातून के सफलता की कहानी

Image
  लखपति दीदी नाज़मा खातून के सफलता की कहानी प्रेम भारती  कोडरमा जिले के जयनगर प्रखंड की देवीटांड पंचायत के नईटांड ग्राम की निवासी नाज़मा खातून के परिवार में कुल 05 सदस्य है, जिसमे खुद पति और 3 बच्चे है, इनका पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर रहता है तथा इनके घर कि आर्थिक स्तिथि भी ठीक नही थी। नाज़मा खातून के गाँव देवीतांड में JSLPS के द्वारा समूह का गठन हो रहा था तब वह JSLPS के द्वारा गुलाब ASM में सदस्य के रूप में जुडी और गाँव की अन्य महिला को भी जुड़ने के लिए प्रेरित की और JSLPS में जुड़ने के फायदे बताई।  नाजमा 100 डी० जमीन रहने के वाबजूद 50 डी०  जमीन मे रासायनिक खेती करती थी लेकिन इससे उसके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पाता था, तभी नाजमा को ग्राम संगठन के बैठक में RSETI  प्रसिक्षण के बारे में  पता चला उसके बाद वह फरवरी 2024 मे RSETI के माध्यम से कृषि का प्रशिक्षण प्राप्त की एवं जैविक खेती  के बारे मे जानकारी प्राप्त की, जिनमें आज के समय में इनकी सालाना वार्षिक आय तकरीबन 1 लाख 20 हजार है। नाजमा खुद का कृषि कार्य करते हुए अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी नई नई तकनीक...

गढ़वा के डंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने गए पत्रकारों पर झूठा FIR दर्ज करने एवं उनकी बेरहमी से पिटाई के संदर्भ में पुलिस पर कार्ऱवाई हेतु पुलिस महानिदेशक झारखंड, रांची को भेजा पत्र

Image
  गढ़वा के डंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने गए पत्रकारों पर झूठा FIR दर्ज करने एवं उनकी बेरहमी से पिटाई के संदर्भ में पुलिस पर कार्ऱवाई हेतु पुलिस महानिदेशक झारखंड, रांची को भेजा पत्र प्रेम भारती  गढ़वा जिला अंतर्गत डंडई प्रखंड के दो पत्रकार सुधीर कुमार एवं वसी अहमद के विरुद्ध दंडई थाना प्रभारी द्वारा खबर संकलन करने पर फर्जी एफआईआर दर्ज किया गया है। डंडई थाना हाजत में एक आरोपी की संदिग्ध मृत्यु की सूचना मिलने पर उपरोक्त पत्रकार समाचार संकलन के लिए गए हुए थे। देर रात पत्रकारों को हिरासत में डंडई थाना प्रभारी एंव डीएसपी द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई है। उपरोक्त दोनों व्यक्ति पत्रकार हैं, यह जानते हुए उनके साथ थाना प्रभारी एंव डीएसपी द्वारा अभद्र व्यहवार करने की भी शिकायत मिली है। इस संबंध में देर रात संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन द्वारा दूरभाष पर गढ़वा एसपी से बात होने के उपरांत सुबह लगभग 4:00 बजे दोनों पत्रकार को छोड़ा गया। संगठन पत्रकारों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई के सदैव विरोधी रहे हैं।पत्र में कहा गया आप के द्वारा मुसाबनी थाना प्रभारी के विरुद्ध की गई कार...

जितिया अखाड़ा पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, दी शुभकामनाएं

Image
 जितिया अखाड़ा पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, दी शुभकामनाएं महिलाओं ने झारखंडी संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से किया भव्य स्वागत  प्रदीप बर्मन रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूरे दुलमी प्रखंड में बुधवार को जितिया पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में गिरिडीह सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी और आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव व रामगढ़ के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो बुधवार की शाम दुलमी प्रखंड अंतर्गत पोटमदगा पंचायत के ग्राम जमुआ बेड़ा में किरण देवी के घर के जितिया अखाड़ा में पहुंचे। यहां पहुंचने पर सर्वप्रथम महिलाओं ने झारखंडी संस्कृति के अनुसार पारंपरिक तरीके से आम के पत्ते से बने माला एवं पत्तों व फूलों से निर्मित टोपी पहनाकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सभी माताओं को जितिया पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितिया पर्व में महिलाएं निर्जला व्रत रखती है और अपनी संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए भगवान जीमू...

प्राइवेट विद्यालय के जिला अध्यक्ष के पुत्र का आकस्मिक निधन से सभी क्षेत्रों में शोक की लहर

Image
  प्राइवेट विद्यालय के जिला अध्यक्ष के पुत्र का आकस्मिक निधन से सभी क्षेत्रों में शोक की लहर संजय गुप्ता जयनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कटिया परसाबाद पैतृक आवास  निवासी प्रोफेसर बीएनपी बरनवाल के बड़े पुत्र का आकस्मिक निधन हो जाने से कोडरमा जिले के सभी क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई। सूचना पाकर जिला परिषद जयनगर पूर्वी केदारनाथ यादव ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि जयनगर मध्य देवनारायण यादव बरनवाल जी के झुमरी तिलैया आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट किये तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बधाऐ। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किये। खबर सुनने पर संवेदना व्यक्त किये केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक नीरा यादव, विधायक अमित कुमार यादव, जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख अंजू देवी, कुमकुम देवी, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश राम, बिंदेश्वरी प्रसाद बिहारी, सुनील मेहता,बटेश्वर मेहता, मतीन खान, शंकर बिहारी, विद्यालय के डायरेक्टर मुस्ताक खान, अरुण यादव मुंशी यादव रामदेव यादव दशरथ राणा, पुनीत यादव, अर्जुन चौधरी, कन्हाई चं...

लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण

Image
लीड्स की मदद से युवाओं को मिला जीवन कौशल का प्रशिक्षण प्रेम भारती    कोडरमा :मेघातरी पंचायत भवन में खरकोटा पंचायत और मेघातरी पंचायत के युवाओं को लिंग आधारित जीवन कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। लीड्स ने यह कार्यक्रम के लिए खरकोटा, ढेबुआडीह, कोडरमा नगर पंचायत के डुमरियाटांड़, फुलवरिया, मेघा तेरी पंचायत के कुशाहना, करहरिया, विशुनीटिकर, एकतरवा, रिजर्व फॉरेस्ट, ताराघाटी तथा खलगथंबी के युवाओं को आमंत्रित किया। इन युवाओं को जीवन कौशल की बारीकियों पर प्रशिक्षण प्रदान की गई। प्रशिक्षण के लिए लीड्स की ओर से मनीष कुमार ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। इन्होंने बताया कि युवा हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। अगर हमें समाज को बेहतर बनाना है तो युवाओं को बेहतर बनाना होगा। युवा अपने लक्ष्य से ना भटके, समय का सदुपयोग करें, अनुशासन में रहे तो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। समाज में हो रहे तनाव के बारे में भी युवाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया। उन्हें बताया गया कि वे सामाजिक और मानसिक तनाव में अपने आप को कैसे बेहतर रख सकते हैं। लीड्स के कार्यक्रम समन्वयक संतोष कुमार ने युवाओं को संदे...

अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमिटी की बैठक, अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न

Image
अखिल भारतीय नौजवान संघ जिला कमिटी की बैठक, अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न प्रेम भारती      कोडरमा  अखिल भारतीय नौजवान संघ  जिला कमिटी कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरी तिलैया में अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक की अध्यक्षता में हुई । वहीं विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट जिला सचिव कयूम उद्दीन ने प्रस्तुत किया,जो सबों ने पास किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन नौजवानों को ठगने का काम किया है, विधानसभा के आम सभाओं में कहा था नौजवानों के लिए नियोजन नीति लायेंगे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली में स्थानीय नौजवानों को प्राथमिकता देंगे बहाली नहीं होने पर बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन 5 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी अभी तक नियोजन नीति लागू नहीं हुआ है, ना ही विस्थापन नीति लागू हुआ है। इससे नौजवान आक्रोश में है आने वाले चुनाव में नौजवान अपना ताकत दिखाने का काम करेंगे ।बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि 24 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री हेम...

पूर्व से ही कोडरमा विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रहा है-भागीरथ पासवान

Image
  कोडरमा विधानसभा के लिए संभावित पांच उम्मीदवारों की सूची राज्य कांग्रेस कमिटी को भेजा गया  प्रेम भारती  कोडरमा झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के   निर्देशानुसार 24 सितंबर 2024 को 11:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय कोडरमा में मिशन 2024 आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में संगठनात्मक बैठक किया गया। प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रखंड पर्यवेक्षकों के माध्यम से भेजे गए सभी संभावित उम्मीदवारों का पांच नामो की सूची पर विशेष चर्चा किया गया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी से नियुक्त पर्यवेक्षक एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हजारीबाग अवधेश सिंह को कोडरमा जिला द्वारा संभावित पांच उम्मीदवारों का नाम का सूची  सोपा गया जिसको  झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को सोपा जाएगा। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने बताया कि कोडरमा में आए हुए पर्यवेक्षक अवधेश सिंह को पांच नामो का अनुशंसित सूची सोपा गया। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 के बाद कोडरमा विधानसभा में आज तक...

राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल

Image
  राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी हुई शामिल   हमारे बच्चे स्वास्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वास्थ रहेगा:केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी प्रेम भारती  कोडरमा  कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह  मनाया जा रहा है। इसके तहत आज कोडरमा के बलरोटांड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जिला प्रशासन कोडरमा की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत के स्वागत भाषण से किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। केंद्री...

कोडरमा पुलिस का शिक्षा की ओर एक कदम, बच्चों को जागरूक करने की पहल

Image
  कोडरमा पुलिस का शिक्षा की ओर एक कदम, बच्चों को जागरूक करने की पहल प्रेम भारती  कोडरमा: 23 सितंबर 2024 को, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, रांची के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक  कोडरमा के निर्देश पर, सतगांवा थाना अंतर्गत स्थित ग्राम राजाबार के सुदूरवर्ती पिछड़ा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जैप-05 के आरक्षी सूर्यनंदन कुमार शर्मा ने पच्चियारडीह मुसहर टोला में बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी उठाई। उन्होंने न केवल बच्चों को पढ़ाया, बल्कि उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श (Good/Bad Touch), यातायात नियमों, साइबर धोखाधड़ी और नशीले पदार्थों के दुषपरीणाम के बारे में भी जानकारी दी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसके साथ ही, बच्चों को महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक करना भी है, ताकि वे सुरक्षित और ज्ञानवान बन सकें। यह कदम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाएगा, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी सहायक सिद्ध होगा। इस प्रकार की पहलें न केवल बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल ...

कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

Image
  कोडरमा में चौकीदार और होमगार्ड बहाली की तैयारी का उपायुक्त ने किया निरीक्षण प्रेम भारती  कोडरमा: जिले में चौकीदार और होमगार्ड की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की तैयारी को लेकर उपायुक्त  मेघा भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन और केटीपीएस रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने चौकीदार और होमगार्ड की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की सारी तैयारी सुदृढ़ करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी  रिया सिंह, अपर समाहर्ता  पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी  विजय कुमार सोनी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी सना उम्मानी, अंचलाधिकारी चंदवारा व अन्य मौजूद रहे।

पासवान एकता मंच का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Image
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शक,प्रतिभावान और कामयाबी हासिल करने वालों को मिला सम्मान,समाज के बुजुर्गों का भी हुआ सम्मान प्रेम भारती  झुमरी तिलैया। बाबा चौहरमल के वंशज पासवान (दुःसाध) समाज का रविवार (22 जनवरी) को झुमरी तिलैया के गुरुद्वारा रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पासवान एकता मंच,कोडरमा के तत्वाधान में पासवान (दुःसाध) समाज के मैट्रिक,इंटर और उच्च शिक्षा में  उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र- छात्राओं और प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में समाज का नाम रौशन करने वालों को मेडल-ट्रॉफी व पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। साथ ही सामाजिक और दलित वर्ग के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने वाले समाज के लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं समाज के सरकारी व गैर सरकारी सेवा क्षेत्र से सेवानिवृत और महिला-पुरुष बुजुर्गों को शॉल व पुष्पगुच्छ,मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत  समाज के अभिभावक चंद्रदेव प्रसाद, जिप सदस्य शांति प्रिया,सच्चिदानंद पासवान,परमेश्व...

अजीत बर्णवाल बने राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष

Image
  अजीत बर्णवाल बने राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम भारती  कोडरमा। राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ के पदाधिकारियों की बैठक में कोडरमा के अजीत बर्णवाल को झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं हिरोडीह के राहुल कुमार मोदी को युवा इकाई का संगठन मंत्री बनाया गया है। उक्त घोषणा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र मोदी ने की। अजीत बर्णवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष और राहुल कुमार को संगठन मंत्री बनाए जाने पर संघ के केंद्रीय महासचिव प्रेमलाल, जिला अध्यक्ष अजय बरनवाल, पंकज बरनवाल, अशोक बरनवाल, शंभू बरनवाल, भोला कुमार, विनोद बरनवाल, मनोहर मोदी, सूरज मोदी, निरंजन लाल, सतीश कुमार दीपू, सुजाता बरनवाल, सविता बरनवाल, कंचन बरनवाल, संजीव समीर, मधु कुमारी, गीता देवी, अंजू देवी, रेखा देवी, नीलम देवी, मीरा देवी, आरके बसन्त, प्रकाश मोदी, बिनोद मोदी समेत कई लोगों ने बधाई दी है।

80 दलित परिवारों का मकान जलाए जाने पर अभिलंब जांच हो, दोषियों को गिरफ्तार कर करवाई करे पुलिस: प्रकाश रजक

Image
  80 दलित परिवारों का मकान जलाए जाने पर अभिलंब जांच हो, दोषियों को गिरफ्तार कर करवाई करे पुलिस: प्रकाश रजक प्रेम भारती   कोडरमा  असामाजिक तत्व और दबंग लोगों के द्वारा नवादा में 80 दलित परिवारों का मकान जला दी गई यह दुखद और शर्मनाक घटना है इसकी जितना भी निंदा की जाए कम है, भाकपा जिला परिषद कोडरमा इस घटना को घोर निंदा करती है। भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने इस घटना को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभिलंब जांच कर  अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग की है। इस घटना में प्रभावित उन दलित परिवार के पीड़ित लोगों को जिनके घर में आग लगाई गई है उन्हें मुआवजा राशि के रूप में सरकार 25 लाख रुपया सहायता राशि देने की मांग की गई है, जिससे उन सभी पीड़ित परिवारों के जीवकोपार्जन चल सके, साथ ही सभी परिवारों को  सुरक्षा दे, भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो उसका भी सरकार भरोसा देने की काम करे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ...

झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या

Image
  मच्छरों को भगाने में झुमरी तिलैया नगर परिषद नाकाम :- सईद नसीम  झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है डेंगू मरीजों की संख्या प्रेम भारती  झुमरी तिलैया कांग्रेस नेता सईद नसीम ने नगर प्रशासक को पत्र लिखकर नगर परिषद झुमरी तिलैया के सभी वार्डो में मक्खी और मच्छरों के प्रकोप से आमजनो को निजात दिलाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव और नियमित रूप से फॉगिंग करवाने की मांग की। सईद नसीम ने पत्र में बताया कि वर्तमान में मच्छरों के काटने से डेंगू बहुत तेजी से फैल रहा है। दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें मच्छरों से होती हैं। वहीं बारिश के समय में यही मच्छर कई बीमारियों का कारण भी बन जाते हैं। मौसम में परिवर्तन के चलते इन दिनों में संक्रामक रोगों की दस्तक को लेकर आशंका जताते हुए बताया कि ऐसे समय सावधानी व बचाव बेहद आवश्यक है। बारिश के मौसम में कई वार्ड ऐसी हैं जहां फॉगिंग भी नहीं की जाती दिखावे के लिए सिर्फ मुख्य सड़कों तक सीमित हो जाती हैं।उन्होंने बीमारियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए जल्द नगर में कीटनाशक दवा छिड़काव कराने के साथ 28 वार्ड में नियमित फॉगिंग की मांग करते हुवे कहा कि ...

जैन धर्म का महान पर्व दसलक्षण पर्यूषण का अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व शोभा यात्रा और भगवान के जयकारे के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न

Image
  जैन धर्म का महान पर्व दसलक्षण पर्यूषण का अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी का पर्व शोभा यात्रा और भगवान के जयकारे के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न  प्रेम भारती  झुमरी तिलैया बड़ा मंदिर डॉक्टर गली से नगर भ्रमण करते हुए पानी टंकी रोड जैन मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। वासुपूज्य भगवान को पालकी में बैठा कर भक्तजनों ने नगर भ्रमण कराया, महिलाएं पुरुष बच्चे सभी केसरिया और श्वेत वस्त्र में पैदल चल रहे थे। जैन समाज के भजन सम्राट सुबोध गंगवाल ने अपने करण प्रिय भजनों से लोगों को  आनंदित कर दिया। भगवान महावीर और पार्श्वनाथ के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। रास्ते में जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए लोगों ने रास्ते में भगवान की आरती की, नया मंदिर पानी टंकी रोड में शोभा यात्रा समाप्त हुई। जहां विश्व शांति मंत्रों से युक्त लॉन्ग की माला लेने का सौभाग्य  परिवार को मिला, आज प्रातः भक्तजनों ने "उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म " मनाया  अनंत चतुर्दशी की पूजा ,भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ब्रह्मचारिणी गुन माला दीदी ने  भक्तजनों को कहा कि आत्मा में लीन ह...

शादी के 4 साल बाद भी नहीं किया गया था गवना फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

Image
  शादी के 4 साल बाद भी नहीं किया गया था गवना फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव  प्रेम भारती  कोडरमा। तिलैया सामांतो काली मंदिर के पीछे स्थित घर से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता का शव बरामद किया है। विवाहिता का शव, जिस घर से बरामद किया गया है, वह उसका मायके बताया जा रहा है। विवाहिता काजल देवी (24) का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। जानकारी अनुसार घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया । बुधवार एक बजे दिन। सूचना पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी विनय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जालंधर की देखरेख में शव को फंदे से उतरा गया। इसके पूर्व एसडीपीओ श्री उरांव ने काफी बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान पुलिसिया पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का 4 वर्ष पूर्व रजौली निवासी पुरुषोत्तम यादव के साथ शादी हुआ था। तब से उसका गवना नहीं कराया गया था। लेकिन हाल में 20 दिन पूर्व मृतिका का पति पुरुषोत्तम यादव पत्नी से मिलने मायके आया था और उस दौरान वह चार दिन रुका भी था। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम क...

संगठनात्मक समीक्षा बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया - डॉ. बेला प्रसाद

Image
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड कांग्रेस  प्रभारी डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने परिसदन कोडरमा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक संगठनात्मक समीक्षा बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया - डॉ. सिरिबेला प्रसाद प्रेम भारती   कोडरमा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय सचिव व सह झारखंड प्रभारी  डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज परिसदन कोडरमा में दिन में 11:00 बजे आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर संगाठात्मक समीक्षा बैठक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान के अध्यक्षता में आयोजित किया गया किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड सह प्रभारी होने के नाते झारखंड में पहले दौरा में में जिले में यह मेरा पहला बैठक है। कोडरमा के कार्यकर्ता काफी अनुशासित है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह देश मे भाजपा एवं आरएसएस के लोग हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं जो काफी देश के लिए बहुत ही चिंता का विषय है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि कि देश में अगर सबसे ज्यादा कोई बलिदान के साथ आर्थिक विकास में भागीदारी कोई क...

थाना में घुसा कोबरा थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखा कर जंगल में छोड़ा

Image
  थाना में घुसा कोबरा सांप थाना प्रभारी ने हिम्मत दिखा कर  जंगल में छोड़ा  प्रेम भारती  मरकच्चो (कोडरमा): लगातार तीन दिनों से भारी मूसलाधार बारिश में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वही जीव जंतु भी इधर से उधर अपने बचाव के लिए निकल रहे हैं। इसी दरमियान मरकच्चो थाना परिसर में एक जहरीला सांप को देखा गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों में हडकम मच गई। बाद में मरकच्चो थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बहादुरी व साहस का परिचय देते हुए पुलिस कर्मियों के सहयोग से सांप को पड़कर थाना से बाहर जंगल में छोड़ दिए।

वंदे भारत ट्रेन से गरीबों को कोई लाभ नहीं,–प्रकाश रजक

Image
 वंदे भारत ट्रेन से गरीबों को कोई लाभ नहीं,–प्रकाश रजक प्रेम भारती  कोडरमा भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर 2024 को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न भागों के लिए बंदे भारत ट्रेन चलाया गया यह बंदे भारत ट्रेन का लाभ सिर्फ धनी लोग ही ले सकते हैं क्योंकि इस ट्रेन में एक्सप्रेस ट्रेन से ढाई गुना ज्यादा किराया लगता है प्रधानमंत्री को देश के विभिन्न भागों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या बढ़ाने तथा उन ट्रेनों में जनरल बोगी का भी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता थी जिससे गरीब किसान नौजवान मजदूर जो दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करते हैं। वही श्री रजक ने कहा कि स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों का जेब काटा जा रहा है, इसके लिए प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को ध्यान नहीं है। कई पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल ट्रेन नाम देकर एक्सप्रेस का किराया यात्रियों से वसूली की जा रही है। इस बंदे भारत ट्रेन से गरीब जनता के लिए कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। वही मुंबई एवं साउथ के लिए ट्रेन की संख्या कम है जो मजदूरों को आने जाने में काफी परेशानी होती है टिकट के लिए भी 6 महीना इंतजार...

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी, निकाला गया जुलूस

Image
 ईद मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस भूखों को खाना खिलाना इस्लाम का हिस्सा: मौलाना शहादत प्रेम भारती  कोडरमा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर ज़िला मुख्यालय से गांव तक बड़े हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नई मनाया गया। इस दौरान ज़िले के जलवाबाद, दर्जीचक, पांडेयडीह सहित अन्य जगहों के विभिन्न मस्जिदों, घरों और मुहल्ले को सजाय गया था। इस मौके पर सुबह में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालकर हजरत मोहम्मद साहब के पैगाम संदेश को आम लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय स्थित मदरसा मदिनतुर रसूल, जलवाबाद से जुलूस ए मोहम्मदी (स) मदीना एजुकेशन ट्रस्ट और कलंदरिया एसोशीएशन ट्रस्ट के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीक़े से जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के बच्चे, बुजुर्ग और युवकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान शामिल लोग दरूदों सलाम, नाते मुस्तफ्ता और सलातो सलाम पढ़ रहे थे साथ ही पैगम्बर मोहम्मद का ज़िक्र बुलंद कर रहे रहे थे। जुलूस जलवाबाद, कोडरमा गिरिडीह मार्ग, कोडरमा बाज़र, कोडरमा कोर्ट रोड होते हुये जलवाबाद स्थित ईदगाह/कब्रिस्तान के पास पहुंचा, जहां कारी खैरुलवरा ने फा...

बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई

Image
  बालू माफिया का आतंक, चंदवारा में हो रही अवैध बालू की ढुलाई सद्दाम अंसारी  चंदवारा  इ न दिनों दामोदर नदी के विभिन्न बालू घाटों से खुले आम अवैध बालू की ढूलाई जोरों पर है। बालू माफिया बेहिचक दिनदहाड़े नदियों से बालू उठाकर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दो से चार गुना अधिक रुपए लेकर बालू की सप्लाई कर रहे हैं। इस बीच कई प्रकार के खेल देखे जाते हैं मसलन बालू घाट से लेकर बालू डिलीवरी स्थल तक कई मोटरसाइकिल स्पाइ जगह-जगह पर पहुंचकर ट्रैक्टर ड्राइवर को रास्ता क्लियर होने की सूचना देते हैं। जिससे आसानी से ट्रैक्टर ड्राइवर तथा बालू माफिया अवैध बालू का कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच ट्रैक्टर का स्पीड क्षमता से तीन गुना अधिक होती है जिससे आम राहगीरों का सड़क पर चलना खतरों से खाली नहीं होती। अवैध बालू ढुलाई में संलिप्त सभी ट्रैक्टर चालक हेडफोन लगाए रहते हैं और कांफ्रेंस के जरिए स्पाई उन्हें सूचना देते हैं जिससे पीछे से आने वाले गाड़ियों का हॉर्न ट्रैक्टर ड्राइवर को सुनाएं नहीं दे पाता है और कई बार दुर्घटनाएं हो जा रही है। इसके बावजूद इन अवैध बालू ढूलाई करने वाले ट्रैक्टरों पर पूर्...

झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Image
  झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन डिजिटल युग में पत्रकारिता चुनौती के साथ अवसर बिषय पर कार्यशाला को वक्ताओं ने किया संबोधित प्रेम भारती  कोडरमा :-  डिजिटल युग में पत्रकारिता खासकर हिंदी पत्रकारिता चुनौती पूर्ण तो है ही पर इसमें नए-नए अवसर भी हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता में विश्वसनीयता के संकट ही भाषाई शुद्धता का संकट भी खड़ा हुआ है। परन्तु पत्रकारिता पर लोगों ने पहले भी विश्वास किया था,अभी भी कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा जायका रेस्टोरेंट में 'हिंदी पत्रकारिता : डिजिटल युग में चुनौतियां और अवसर' विषय पर बोलते हुए वक्ताओं ने विस्तार से पुराने दौर, वर्तमान समय और भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा की। पूरे कार्यक्रम का संचालन वरीय पत्रकार संजीव समीर ने किया। वही शुरुआत नितिन मिश्रा ने सबों के परिचय के साथ की। स्वागत सम्बोधन जेजेए के जिला सचिव अनिल सिंह ने किया। अध्यक्षता करते हुए जेजेए के कोडरमा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा ने भविष्य में इस तरह के कार्यशाला के लगातार आयोजन,स्मारिका क...

त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को नही मिल रहा संवैधानिक अधिकार, होगा बड़ा आंदोलन- रामधन

Image
  त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को नही मिल रहा संवैधानिक अधिकार, होगा बड़ा आंदोलन- रामधन प्रेम भारती  झुमरी तिलैया। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद चुनकर आए जनप्रतिनिधि खासा नराज है।नाराजगी की वजह जनप्रतिनिधियों को संवैधानिक अधिकार नही मिलना है। त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि को हक़, सम्मान और अधिकार नही मिलने से जिला परिषद से लेकर प्रमुख,मुखिया,पंसस और वार्ड सदस्य ठगे महसूस कर रहें है।त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि हक-अधिकार और मान सम्मान के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाने में जुट गए है। शनिवार को झुमरी तिलैया के विवेक विला में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की जिलास्तर पर  बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद उम्मीद थी कि, जनप्रतिनिधियों को उचित अधिकार और मान सम्मान मिलेगा। लेकिन चुनाव के 2 साल बाद भी जनप्रतिनिधियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है।आम जनमानस को जनप्रतिनिधियों से काफी उम्मीदें होती है,लेकिन जनप्रतिनिधियों ...

घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन

Image
  घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन घटवार-घटवाल समाज को आदिवासी की सूची में शामिल करें सरकार-महासभा प्रेम भारती  जयनगर। प्रकृति प्रेम और भाई की लंबी उम्र के लिए झारखंडी परंपरा का त्योहार करमा परब को लेकर कोडरमा के जयनगर के पपरामो में घटवार घटवाल आदिवासी महासभा ने झारखंडी महापर्व करम महोत्सव का भव्य आयोजन किया।अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद ने किया, जबकि संचालन जिला सचिव दारोगी प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम में बरकट्ठा विधायक अमित यादव और पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव,महासभा के प्रदेश प्रवक्ता नारायण राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गा राय, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,राजद नेता राजकुमार यादव,जेबीकेएसएस नेता रविशंकर यादव समेत घटवार घटवाल समाज के नेता मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक तरीके से सैंकड़ो महिलाओं और युवतियों ने करम डाल की पूजा अर्चना की।साथ ही करम डाल पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना किया। वहीं घटवार घटवाल समाज के युवाओं व युवतियों ने घंटो मांदर के थाप पर झूमर में थिरकते नजर आए। कार्यक...